Tuesday 30 April 2019

श्रीलंका हमलों का ISIS से संबंध

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि खुफिया विभाग ने कहा है कि ईस्टर रविवार को हुए हमले को अंजाम देने वाले आत्माघाती हमलावरों का आईएसआईएस से सीधा संबंध है। राष्ट्रपति ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस आतंकी संगठन ने हमलावारों को पूरी ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस और अतिवादियों के बीच के संबंध का 15 साल पहले ही पता लगाया जा सकता था।

इससे पहले सिरिसेना ने कहा था कि देश में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वालों की संख्या करीब 140 हो सकती है और इन्हें पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। सिरिसेना ने खुफिया विभाग की असफलता को लेकर इस्तीफा देने के कयासों को भी खारिज कर दिया। राष्ट्रपति ने अधिकारियों और अपने मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया जिन्होंने चेतावनी के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया।

बता दें कि ईस्टर रविवार को इस्लामी अतिवादियों के हमले में 250 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 42 विदेशी भी शामिल हैं। 



from DDNews Feeds http://bit.ly/2IPX73w

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home