Monday 29 July 2019

राष्ट्रपति ने बेनिन की नेशनल असेम्बली को संबोधित किया

पश्चिम अफ़्रीकी देश बेनिन की यात्रा पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल बेनिन की नेशनल असेम्बली को संबोधित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश एक सहिष्णु, प्रगतिशील, बहुजातीय और बहुधार्मिक समाज का उदाहरण पेश करते है।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने समकक्ष राष्ट्रपति पेट्रीस तेलों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की और पारस्परिक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श किया। बातचीत के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मौजूदगी में भारत और बेनिन के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 
सहयोग के इन क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में सहयोग भी शामिल है। बाद में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेनिन को 100 मिलियन डॉलर का ऋण देने की पेशकश की। राष्ट्रपति ने बेनिन के निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित किया। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2ZlpUSc

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home