Monday 30 September 2019

नागरिकता को लेकर राजपक्षे करेंगे सुनवाई का सामना

श्रीलंका की एक अपीलीय अदालत ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोटाभाया राजपक्षे के 16 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योग्यता के मामले में सुनवाई करने का निर्णय किया है। गोटाभाया, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना  के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। तीन जजों की पीठ वाली कोर्ट आफ अपील दो और तीन अक्टूबर को उस याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि देश में 2005 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गोटाभाया ने अमेरिकी नागरिकता रखते हुए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर आव्रजन और निर्वाचन कानूनों का उल्लंघन किया था।

याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि गोटाभाया श्रीलंका के नागरिक नहीं हैं क्योंकि उनका नागरिकता प्रमाणपत्र फर्जी और अवैध है। गोटाभाया चुनाव लड़ने के लिए पर्चा और जमानत राशि का भुगतान कर चुके हैं । इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात अक्टूबर है । श्रीलंका में 2015 में संविधान में 19 वां संशोधन कर गैर श्रीलंकाई व्यक्ति को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जा चुका है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2oHOE9Q

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home