Thursday 31 October 2019

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को औपचारिक मंजूरी

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग की जांच औपचारिक तौर पर शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। इसका अर्थ ये है कि राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच सार्वजनिक चरण में पहुंचेगी। डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग के लिए समर्थन जुटाने की ये पहली औपचारिक कोशिश है।

व्हाइट हाउस ने इस प्रस्ताव की निंदा की है। केवल दो डेमोक्रेट सांसदों ने इस प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया। इस प्रस्ताव में ये भी तय कर दिया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप के वकीलों को क्या अधिकार हासिल होंगे। राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन और उनके बेटे के ख़िलाफ़ कथित भ्रष्टाचार के दावों की पड़ताल करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश की।

हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटिटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जो किया है, उसके लिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2qdVSmF

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home