Monday 30 December 2019

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदल दी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की तस्वीर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने कैसे बदल दी है पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की तस्वीर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में वर्ष 2000 में की गई थी। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पिछले अठ्ठारह सालों में, जिले के 19 प्रखंडों में फैले 167 ग्राम पंचायतों में तकरीबन 2200 किलोमीटर तक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है।

राजनगर प्रखंड के गोहालीयारा से लाभपुर तक की सड़क भी पूरी हो चुकी है। इस सड़क के बन जाने से जिला मुख्यालय सिउड़ी तक का संपर्क आसान हो गया है। दुबराजपुर प्रखंड में पक्की सड़क के बन जाने के बाद तो बस सेवा भी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री सड़क योजना की सफलता ने बीरभूम जिले को विकास के राजमार्गों से जोड़ कर जिले की तस्वीर बदल दी है। गांवों में बेहतरीन सड़कों के जाल ने जिले के ग्रामीणों को न केवल नई दिशा दी है बल्कि नई उम्मीदों से भी भर दिया है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/36nOlBW

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home