Thursday 30 April 2020

गुरुग्राम में आज से दिल्लीवालों को नो एंट्री! गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सुबह 10 बजे से होगा सील

Gurugram-Delhi border sealed to curb COVID-19 spread

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम करने के लिए आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। गुरुग्राम के डीसी ने बॉर्डर को खासकर दिल्ली से सटी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। यानी आज से दिल्ली से गुरूग्राम जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा गया है कि ज़िला प्रशासन कम से कम लोगों को सीमा पार जाने की इजाजत देगा और वह भी बहुत जरूरी होने पर।

आदेश के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये ये फैसला किया गया है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि वो दिल्ली से कोरोना को हरियाणा में एंट्री नहीं करने देंगे। अब दिल्ली से सटी गुरूग्राम की सीमा सील करने को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील करने के साथ ही इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही बिल्कुल बंद होगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहन भी आ जा सकेंगे। 

आदेश में कहा गया है कि वायरस के और आगे प्रसार को रोकने के लिये जनहित में ऐसे उपाय किये जाने अनिवार्य हैं कि सीमा के आर पार लोगों का आना जाना कम हो। इसके लिये जरूरी है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में ही रहने की व्यवस्था करें।

आदेश में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति गुरुग्राम जिला की सीमा के बाहर अन्य जगहों पर काम करते हैं परंतु वे गुरुग्राम के रहने वाले हैं, ऐसे व्यक्ति भी संबंधित प्रबंधन से वहीं पर अपने आवास की व्यवस्था करवाएं ताकि प्रतिदिन सीमा पार आवागमन को समाप्त किया जा सके।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2WgZhh0

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home