Sunday 31 May 2020

गाजियाबाद के लिए जारी हुए संशोधित दिशा-निर्देश, सीमा पर फ्री प्रवेश के लिए रहेगी रोक

Ghaziabad Unlock 1.0 guidelines । File Photo Image Source : PTI

नई दिल्ली। गाजियाबाद डीएम ने आज (1 जून) से शुरू होने वाली गतिविधियों के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं। कल (31 मई) डीएम ने निर्देश जारी किया था कि सब कुछ पूर्व के आदेश के अनुसार ही रहेगा, लेकिन बीती देर रात्रि संशोधित निर्देश जारी किया गया, जिसके मुताबिक दिल्ली की सीमा से गाजियाबाद में प्रवेश पर नियंत्रण पहले जैसा ही रहेगा। यानी सभी अंतरराज्यीय सीमा से गाजियाबाद में सामान्यतः प्रवेश पर रोक रहेगी। आवश्यक सेवा और प्रशासन के द्वारा जारी पास दिखा कर ही प्रवेश दिया जाएगा।

गाजियाबाद डीएम के संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खोलने और बंद होने का पूर्व का रोस्टर अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी निर्दशों को लागू किया जाएगा। यहां पढ़ें संशोधित गाइडलाइन

 



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2XPM1Rg

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home