Thursday 24 September 2020

विंडिज की टेलर महिला टी20 में 3 हजार रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी, अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है

इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 में विंडीज को 47 रन से हराया। इसके साथ टीम ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस दौरान विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टी20 में 3 हजार रन पूरे किए।‌ अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। आज दुनिया के बड़े बोर्ड पुरुष टी20 लीग पर ध्यान दें रहे हैं। सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिलाओं की बड़ी लीग का आयोजन कर रहा है। नतीजा, टीम ने अब तक हुए 7 में से 5 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इंग्लैंड और विंडीज की टीम ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

wo

ग्लेन के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम को दूसरी मिली जीत
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ओपनर बीयूमोंट ने 21 और एनी जोंस ने 25 रन बनाए। जवाब में विंडीज का स्कोर एक समय एक विकेट पर 72 रन था। कप्तान टेलर (28) और डाॅटिन (38) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। टीम 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। ग्लेन प्लेयर ऑफ द मैच बनी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टी20 में 3 हजार रन पूरे किए


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j2To1h

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home