Wednesday 31 July 2019

प्रधानमंत्री ने की 'प्रगति' समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि 2022 तक हर परिवार को अपना घर मिले। पीएम ने अपने दूसरे शासनकाल की पहली प्रगति बैठक में अधिकारियों को इस लक्ष्‍य को हासिल करने और इसके रास्‍ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से जुड़ी शिकायतों के समाधान में प्रगति की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने आयुष्‍मान भारत के कार्यान्‍वयन की भी विस्‍तार से समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने इस योजना को और कारगर बनाने के लिए राज्‍यों के साथ बातचीत करने की भी सलाह दी। सुगम्‍य भारत अभियान की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक भवनों में दिव्‍यांगजनों के आसानी से प्रवेश के मुद्दे पर फीड बैक प्राप्‍त करने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर जोर दिया। जल शक्ति के महत्‍व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्‍यों से जल संरक्षण पर विशेष ध्‍यान देने को कहा।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2YHVYmw

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home