Saturday 31 October 2020

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लगाया एक महीने का लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की थी। नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया जा सकता है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 989,745 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 46,229 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 274 से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है, जबकि 24405 नए केस सामने आए हैं। दुनिया में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.6 करोड़ पार कर गया, जबकि 11.95 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। महामारी की चपेट में आए 3.33 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 1.15 करोड़ सक्रिय मामले हैं।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGCtGF

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home