Saturday 30 November 2019

Mercury Dips in Delhi to 9.4 Degrees, Strong Winds Expected During Day

A blanket of fog had enveloped Delhi on Saturday morning with minimum temperature settling at 12 degrees Celsius. A MeT Department official said that relative humidity was 91 per cent at 8.30 am on Sunday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Lb0aD2

Labels:

पेन के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दे दिया

खेल डेस्क. टिम पेन ने पारी तब घोषित की, जब वॉर्नर 300 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे। लारा का 400 रन का रिकॉर्ड अधिक दूर नहीं था। मैच में साढ़े तीन दिन से अधिक का समय था। ऐसे में अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होते तो क्या करते। सोशल साइट पर मैंने इस बारे में लोगों से राय पूछी। सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने पारी घोषित करने की बात कही। 76 फीसदी लोगों ने कहा कि वॉर्नर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। 7 फीसदी लोगों ने वॉर्नर को निश्चित समय देने की बात कही।

पेन ने जब पारी घोषित की तब वॉर्नर 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने में अधिक समय नहीं लगता। इसके बाद भी पेन ने वॉर्नर को ड्रेसिंग रूप में बुला लिया। वे टीम को पाकिस्तान को दो बार आउट करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। हमें यह समझना होगा कि आखिर पेन ने ऐसा निर्णय क्यों किया। क्या उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए वॉर्नर को मौका देना चाहिए था या विरोधी को आउट करने के बारे में सोचना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया टीम का कल्चर ही ऐसा है।

वहां टीम की प्राथमिकताओं को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ऊपर रखा जाता है। इस तरह के कठोर निर्णय की क्षमता ने ही उसे दुनिया की सबसे सफल टीम बनाया है। 1994 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मार्क टेलर जब पेशावर में 334 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने पारी घोषित कर दी। इसके कुछ दिन पहले ही लारा ने गैरी सोबर्स के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। टेलर ने कहा था कि वे डॉन ब्रेडमैन के उच्चतम 334 रन से अधिक का स्कोर बनाने के बारे में सोच नहीं सकते।

ब्रैडमैन वहां के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी तरह 2012 में सिडनी में भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क ने पारी घोषित कर दी। इस समय वे 329 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके अलावा कुछ अपवाद भी हैं। 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए। उन्होंने ब्रेडमैन के सर्वाधिक रन के अलावा उस समय लारा के 375 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। हालांकि कुछ महीने बाद ही लारा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

उस समय टीम के कप्तान स्टीव वॉ थे। इससे यह लगता है कि निर्णय लेने का कोई पैटर्न नहीं है। यह विरोधी टीम के स्ट्रेंथ और मैच की परिस्थिति पर निर्भर करता है। यह समझने वाली बात होगी कि कप्तान अपने ड्रेसिंग रूम की भावनाओं को कितना समझता है। पेन के पारी घोषित करने के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दिया है। यदि वॉर्नर उनके निर्णय को सही ठहराते हैं तो वे आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rGzR0H

Labels:

"मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर...पिअजवा अनार हो गईल बा"

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी या बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सीएम नीतीश कुमार और राम विलास पासवान पर निशाना साधा। दरअसल, ट्वीट में उन्होंने सिर्फ मोदी लिखकर संबोधित किया है अब इससे वह पीएम मोदी कहना चाह रहे थे या सुशील मोदी, यह साफ नहीं है। लेकिन, ट्वीट में उन्होंने सीधे तौर पर प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2DyRYsa

Labels:

Lynchings Not New, Says Amit Shah as Industrialist Rahul Bajaj Questions 'Intolerance ki Hawaa'

Shah Also responded to Bajaj's contention that people were afraid of criticising the government, saying while there was no need to fear, if the industrialist felt so, there was a need to improve the atmosphere.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2q6cmxC

Labels:

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान रहा शांतिपूर्ण, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज़

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान हुआ इस चरण में चतरा, पलामू, गुमला, गढ़वा, लातेहार और लोहरदग्गा सहित छह जिलों में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गए। मतदान में 64 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण के चुनाव के बाद 189 उम्‍मीदवारों ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है।

जिन उम्‍मीदवारों का राजनीतिक भविष्‍य ईवीएम में बंद हुआ उनमें प्रमुख हैं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष रामेश्‍वर उरांव, पूर्व मंत्री डडई दूबे, भानू प्रताप शाही, राधा कृष्‍ण किशोर और कमलेश सिंह। पहले दौर के मतदान के साथ ही पार्टियों ने दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है। भाजपा नेता राजनाथ सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

 

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2DDQywl

Labels:

भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी, महान साझेदारी में तब्दील : विदेश मंत्री

भारत एवं जापान ने सभी देशों से अपील की है कि वे आतकंवादियों की पनाहगाह और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट करने, आतंकवादी नेटवर्कों को बाधित करने, उन्हें वित्तीय मदद देने वाले माध्यमों को समाप्त करने और आतंकवादियों की सीमा पार गतिविधियां रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। संयुक्त बयान में आतंकवाद के बढ़ते खतरे की कड़ी निंदा की और इस बात को स्वीकार किया कि आतंकवाद को क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना गया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे की कोशिशों के चलते दोनों देशों के आपसी संबंधों को नईं ऊँचाई मिली है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया जबकि जापान की ओर से विदेश मंत्री तोशि-मित्सु मोटेगी और रक्षामंत्री तारो कोनो वार्ता में हिस्सा लिया। 'टू प्लस टू बैठक' में दोनों पक्ष रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2+2 बैठक में कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे के नजरिए से प्रेरित भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी महान साझेदारी में तब्दील हो गई है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून का राज और स्वतंत्रता पर आधारित है। इससे पहले नई दिल्ली में जापान के विदेश मंत्री तोशी मित्शु मोटेगी और रक्षा मंत्री तारोकोनो ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अक्टूबर, 2018 में जापान में आयोजित 13वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान स्वयं और जापान के प्रधानमंत्री आबे द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में दोनों पक्षों के सक्षम होने पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों, क्षेत्र और पूरी दुनिया के लाभ के लिए भारत-जापान संबंधों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच नियमित तौर पर उच्च स्तरीय विनिमय रिश्ते की गहराई और ताकत का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे और प्रधानमंत्री आबे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर बहुत जोर देते हैं।

उन्होंने बताया कि वे अगले महीने भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री आबे का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान के साथ भारत का संबंध भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारी दृष्टि का एक प्रमुख घटक है और इसके साथ ही भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी की आधारशिला भी है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2q6JHbM

Labels:

भारत की यह ट्रेन 83 घंटों में पूरा करती है 4230 किमी का सफर, नाम है विवेक एक्सप्रेस

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से एशिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं। भारत की ट्रेनें जम्मू में हिमालय से शुरू होती हैं और भारत की मुख्य भूमि के दूसरे सिरे पर तमिलनाडु के लाकादीव सागर में कन्याकुमारी में समाप्त होती हैं। इसी कड़ी में सबसे लंबा मार्ग तय करती है विवेक एक्सप्रेस। रेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने वाली विवेक एक्सप्रेस दूरी और समय के मामले में भारतीय रेलवे के सबसे लंबे मार्ग की यात्रा करती है। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/2R33vrL

Labels:

दिल्ली: सड़क हादसे में तीन स्कूटी सवार नाबालिगों की मौत, हिट एंड रन का हो सकता है मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीओ स्तिथ पुलिस मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर सड़क हादसे के दौरान तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास की है। शुरुवाती जांच में ये हिट एंड रन का मामला लग रहा है। घटना स्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही हैं। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/2L9B2N7

Labels:

मध्य प्रदेश: फिर विधवा हुई डकैत बबुली कोल की पत्नी, शादी के 10वें दिन चौथे पति की मौत

रीवा: मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए डकैत बबुली कोल की पत्नी गुड़िया के चौथे पति की शादी के 10वें दिन ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को गुड़िया के 59 वर्षीय चौथे पति की भी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। रीवां पुलिस के अनुसार, ‘मारे गए 5.5 लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल की पत्नी गुड़िया देवी (32) ने रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के डाढ़ गांव निवासी व्यवसायी सुनील सिंह उर्फ अनिल (59) से 18 नवंबर को सिरमौर के शिव मंदिर में शादी रचाई थी। शुक्रवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान छग चिरमिरी गांव में हृदयाघात के कारण व्यवसायी अनिल की मौत हो गई।’ गुड़िया की यह चौथी शादी थी।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2Y99qgj

Labels:

'Why I Can't Feel Safe in My Own Bharat': Woman Protests Outside Parliament over Hyderabad Gangrape, Detained

Anu Dubey alleged 'gross misbehavior, harassment and violence' by Delhi Police personnel from the Parliament Street police station who forcefully removed her from the site and detained her.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/34DXx4j

Labels:

Judicial Propriety Should Guide SC Benches, Says Senior Advocate Sidharth Luthra on ‘Per Incuriam'

'Per incuriam', in legal parlance, means a judicial decision that failed to take into account relevant statutory provisions and precedents.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YaUvCs

Labels:

2011 में सुनामी से तबाह जंगलों की लकड़ी से बना 5 मंजिला स्टेडियम; 60 हजार दर्शक बैठेंगे

टोक्यो. जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक का मुख्य स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसमें 87% लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। यानी 2000 घन मीटर देवदार की लकड़ी इस्तेमाल की गई है। यह लकड़ी जापान के उन 47 प्रांत के जंगलों से लाई गई, जो 2011 में आई सुनामी से तबाह हो गए थे।

इसका मकसद है- दर्शक प्रकृति से जुड़े रहें और उन्हें गर्मी न लगे। इसके लिए यहां 185 बड़े पंखे और 8 स्थानों पर कूलिंग नोजल भी लगाए गए हैं। 5 मंजिला मुख्य स्टेडियम करीब 10 हजार करोड़ रु. की लागत से तैयार हुआ है। यहां 60 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम।

एक जनवरी को खेला जाएगा पहला टूर्नामेंट
यहां पहला टूर्नामेंट अगले साल 1 जनवरी को एंपरोर फुटबॉल कप का फाइनल खेला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। इसके अलावा 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक होंगे। स्टेडियम का डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट केंगो कुमा ने तैयार किया है।

ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे
ओलिंपिक के 60% वेन्यू रियूज्ड और रिसाइकल चीजों से बन रहे हैं। स्टेडियम की सभी लाइटें सोलर एनर्जी से चलेंगी। ओलिंपिक में ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे। ई-वेस्ट के लिए लोगों ने 80 हजार यूज्ड मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट दिए। वहीं पहली बार ड्राइवरलेस टैक्सी का इस्तेमाल होगा।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम का आंतरिक हिस्सा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwnEhZ

Labels:

Father Killed by 19-year-old Son with Screw Driver for Failing to Meet His Demands in Kolkata

Rahmat Ali collapsed in a pool of blood. The family members and neighbours took him to the hospital, where he died on Saturday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/33uTLck

Labels:

Punjab Youth Stuck in Russia Died for Want of Medical Aid, Friend Alleges Employer Denied Help

Malkiat Singh died of illness as the company he was working with reportedly did not provide him timely medical aid, his friend alleged. The youth was cremated at Pasla village here on Friday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37Pg8wl

Labels:

चुस्त और छोटी पैंट पहनने पर स्कूल में कथित पिटाई से आहत छात्र ने आत्महत्या की

लुधियाना (पंजाब): छोटी और चुस्त पैंट पहनने को लेकर लुधियाना जिले के एक स्कूल में प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक द्वारा पूरी कक्षा के सामने कथित पिटाई और अपमान किए जाने से आहत एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘स्कूल में अध्यापकों द्वारा उत्पीड़न के कारण 11वीं कक्षा के छात्र के आत्महत्या करने की खबर से बहुत दु:खी हूं। मैंने लुधियाना के उपायुक्त को इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और इसकी जानकारी मुझे देने को कहा है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं छात्र के परिवार के साथ हैं।’’

from India TV: india Feed https://ift.tt/2LaO1y3

Labels:

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार की आज दूसरी परीक्षा, विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में पटोले के सामने कथोरे

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने शनिवार को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े, जबकि बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उद्धव सरकार ने शनिवार को भले ही पहली परीक्षा पास कर ली हो, लेकिन आज विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव है और गठबंधन इसे निश्चित तौर पर हल्के में नहीं ले रहा होगा। आपको बता दें कि इस पद के लिए कांग्रेस के नाना पटोले और बीजेपी के किसन कथोरे के बीच मुकाबला है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/37VmsSY

Labels:

28-year-old Karnataka Woman Raped by Truck Driver Who Gave Her Lift in Uttarakhand

In her complaint, the woman said she was raped and the driver later dumped her somewhere on the way. The police said that she ran away from her home in Karnataka after a fight with her family.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37TnSgT

Labels:

Former MLA and 7 Others Convicted for Attacking Police, Inciting Violence in MP's Shivpuri

Amid violent protests by farmers in Madhya Pradesh, a video had surfaced purportedly showing Khatik inciting people to set a police station ablaze.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/34CMeto

Labels:

India-China Should Break 'Strange Circle' of Ups & Downs in Bilateral Ties: Beijing

Top Indian and Chinese diplomats who took part in the discussions have agreed that India and China should cooperate regionally and globally and must maintain multi-dimensional relationships for the realisation of an Asian Century.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2R2RQJv

Labels:

Delhi Woman Raped at Her Residence, Murdered for 'Spitting' in Accused's Face

The incident came to light when the police found the semi-naked body of the victim lying on the floor. The accused allegedly broke into the victim's house on Friday night and raped her before strangling her to death, the police said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37PH9jk

Labels:

Hyderabad Man Sends Obscene Photos to Friend's 17-yr-old Daughter, Arrested After Family Informs Cops

The man had has taken the 17-year-old girl’s contact number a few days ago and had been sending her objectionable pictures ever since.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35QrM8A

Labels:

महागठबंधन के साझेदारों ने खत्म कराया उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन, तेजस्वी, शरद और मांझी ने पिलाया जूस

पटना: केंद्रीय विद्यालय की परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार से मंजूरी की मांग कर रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को महागठबंधन साझेदारों के हस्तक्षेप के बाद अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया। महागठबंधन साझेदारों ने उनका उपवास खुलवाकर कहा कि वह आगे की और बड़ी लड़ाइयों के लिए खुद को ठीक रखें। पूर्व केंद्रीय मंत्री को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/34I3PQM

Labels:

महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में होगा ‘खेल’? RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा- NDA विरोधी मोर्चे में लौटेंगे नीतीश

पटना: महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर कर दिया। इसके बाद अब विपक्ष को उम्मीद की एक नई किरण दिखी है और एक बार फिर विपक्षी एकजुटता के पक्ष में बयानबाजी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान देते हुए दोबारा उम्मीद जताई कि नीतीश कुमार एनडीए के खिलाफ गठबंधन में लौटेंगे।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2LoYlmn

Labels:

Friday 29 November 2019

Jagadish Chandra Bose Birth Anniversary: Here are 10 Interesting Facts About Scientist

Jagadish Chandra Bose wanted to go to England to compete for the Indian Civil Service but his father cancelled the plan as he wanted his son to be a scholar.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XY9bVp

Labels:

सचिन-लक्ष्मण की सीएसी में वापसी हो सकती है, हितों के टकराव के बाद इस्तीफा दिया था

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में वापसी हो सकती है। शनिवार को अपेक्स काउंसिल मीटिंग में सीएसी का गठन होगा। सचिन और लक्ष्मण ने हितों के टकराव के चलते इसी साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी।

सौरव गांगुली सीएसी के तीसरे सदस्य थे। उन्हें टीम इंडिया का कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। गांगुली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के नेतृत्व में रविवार को 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) मुंबई में होगी।

एमपीसीए सदस्य ने बीसीसीआई लोकपाल से शिकायत की थी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने ई-मेल भेजकर बीसीसीआई लोकपाल से सचिन की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी में मेंटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OxaHL4

Labels:

Seven Killed, 15 Injured as Van Falls off Bridge in Maharashtra's Dhule

Officials said that the accident took place near Vinchur village on the Dhule-Solapur Road shortly after midnight.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37VdHsr

Labels:

SC Sets up Panel to Examine Impact of Disinfectant Spray Inside Airplanes with Passengers On-board

At present, there is a complete ban by the National Green Tribunal on disinfectant fumigation inside a plane when passengers are on-board.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2OznEnG

Labels:

सौरभ और रितुपर्णा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

खेल डेस्क. सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी भारतीय हारकर बाहर हो गए हैं। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में हार गए। सौरभ ने थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न को सीधे गेम में 21-19, 21-16 से हराया। मैच में सौरभ ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 11-8 से आगे थे। इसके बाद वे 20-15 से आगे हो गए। इसके बाद विदितसार्न ने लगातार चार पॉइंट हासिल किए।

सौरभ ने इसके बाद पॉइंट जीतकर गेम जीत लिया। सौरभ को दूसरे गेम में अधिक परेशानी नहीं हुई और 21-16 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। वहीं कोरिया के सोन वान हो ने श्रीकांत को 21-18, 21-19 से हराया। श्रीकांत इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में रितुपर्णा ने अपने ही देश की श्रुति मुंदड़ा को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मैच में 24-26, 21-10, 21-19 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई। महिला डबल्स में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को जर्मन जोड़ी लिंडा एफलेर और ईसाबेल हर्टरिच ने 21-7, 21-16 से हराया।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरभ वर्मा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P3GxOG

Labels:

बांग्लादेश में 12 हाईटेक पार्क बनाएगा भारत

भारत 193 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से बांग्लादेश में12 हाईटेक पार्क स्थापित करेगा।

बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने रंगपुर में स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ये हाईटेक पार्क बांग्लादेश के 30,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने रंगपुर में स्वामी विवेकानंद भवन का भी उद्घाटन किया, जिसमें एक कंप्यूटर सेंटर, चैरिटेबल चिकित्सा केंद्र, कोचिंग सेंटर और छात्रावास।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L6Pp4N

Labels:

महाराष्ट्र: धुले जिले में नदी में गिरी पिकअप वैन, 7 लोगों की मौत, 24 घायल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब शिरूर तालुका में विन्चर गांव के पास एक पिकअप वैन बोरी नदी में गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैन में सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 2 से तीन बजे के बीच हुआ। घायलों को धुले ज़िले के हीरे वैदकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/37STrHx

Labels:

IK Gujral Death Anniversary: Here are a Few Facts About the Former PM of India You Must Know

IK Gujral joined the Indian National Congress and became a member of Rajya Sabha. It was sometime in 1980s, Gujral resigned from the Congress party and joined the Janata Dal.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2R48k44

Labels:

Liquor Seized During Raids in Delhi May Soon be Sold at Govt-run Shops at 25% Less Price

An official said that at present, the excise department destructs seized illegal liquor, including those meant for sale in Haryana, during raids.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2DsGmqr

Labels:

UP Govt's Policy to Let Firms Destroy Ponds, Canals on 'Condition' Quashed by Supreme Court

The NGT, in its order of March 6, relied upon an affidavit by the Greater Noida Authority that a bigger alternative pond was being developed and proceeded to wrap up the case.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2OChFhX

Labels:

भारत और जापान के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच आज नई दिल्ली में होगी '2+2 वार्ता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के प्रयासों के चलते दोनों देशों के आपसी संबंधों को नईं ऊँचाई मिली है। इसी क्रम में आज नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता होने जा रही है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे, जबकि जापान की ओर से विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी और रक्षामंत्री तारो कोनो वार्ता में हिस्सा लेंगे। वार्ता में हिस्सा लेने के लिए जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी आज सुबह दिल्ली पहुंच गये। इस 'टू प्लस टू बैठक' में दोनों पक्ष रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2OVXVES

Labels:

हैदराबाद में 27 वर्षीय महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या मामले मे चार आरोपी गिरफ़्तार

महिला सुरक्षा के नाम पर हैदराबाद से एक बेहद खतरनाक घटना सामने आई है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बेंगलुरु हाइवे पर एक सरकारी महिला डॉक्टर की अधजली लाश मिली है ये लाश उस 27 वर्षीय महिला डॉक्टार की है जिसके साथ पहले कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या करके उसके शव को जलाने की कोशिश की गई और लाश को एक फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया। मृत महिला डॉक्टर के साथ ये वाक्या उस वक्त हुआ जब वो बुधवार रात में अपने घर लौट रही थीं और एक टोल प्लाज़ा के पास उसकी स्कूटी पंचर हो गई थी, कुछ लोगों ने उसकी मदद के नाम पर उसके साथ ये दरिंदगी की।

पुलिस की अभी तक की जांच से ये स्पष्ट नही हो पाया है कि मृत महिला ड़ाक्टर के साथ बलात्कार हुआ है कि नही। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास से सबूत जुटाये है जिनकी फारेंसिक जांच जारी है। पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछतांछ से कई जानकारियां मिली है। केन्द्र सरकार ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि केन्द्र सरकार सभी राज्यों को सलाह जारी करेगी कि महिला सुरक्षा के लिये एतियातन पर्याप्त कदम उठाये जायें ताकि इस प्रकार की घटनाएम न होने पायें। 

इस घटना के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है और मृत महिला ड़ॉक्टर के परिजनों के साथ साथ अम लोगों ने भी गुनहगारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

इस घटना के बाद हैदराबाद के वकीलों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के मामले में उनका बचाव न करने की बात कही। इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय महिला आयोग ने भी अपनी एक टीम को हैदराबाद भेजा है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह फ्लाईओवर के नीचे मृत महिला ड़ाक्टर की लाश मिली थी, मृत महिला ड़ाक्टर की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनो ने पहले ही दर्ज कराई हुई थी। इस बीच हत्याकांड के विरोध में हैदराबाद में जमकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। 

इस घटना के इतर 2012 के निर्भया के मामले की दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को हुई सुनवाई में सभी आरोपियों को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि क्या वो कोई अर्जी दाखिल करना चाहते है या नही, निर्भया के मामले में वर्षो से चल रही सुनवाई के बाद भी अंतिम न्याय न मिल पाने के बाद निर्भया की मां ने कहा है कि महिला सुरक्षा के लिये सरकार को और ज्यादा प्रबंध करने चाहिये और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियो को जल्द सजा देने का प्रावधान करना चाहिये।

निर्भया मामले के बाद देश में महिला सुरक्षा के लिये निर्भया फंड बनाया गया था जिसके माध्यम से सभी राज्यों में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये जाने है और पीडित महिला की सहायता के लिये वन स्टाप सेंटर बनाने है लेकिन अभी तक सभी राज्यों में निर्भया फंड का प्रभावी इस्तेमाल करके महिला सुरक्षा के लिये पर्याप्त कदम नही उठाये है जिसके चलते आये दिन महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले सामने आते रहते है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L4H5Te

Labels:

Can Amit Shah’s with CMs, Political Parties of Northeast Find Common Ground on Citizenship Bill?

The discussions are reportedly to be held with the intention to bring together various stakeholders on the same page about the contentious Bill on citizenship.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2R7Cbsf

Labels:

मेडिकल छात्रा ने दिल्ली में किया सुसाइड

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली जिला स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में मेडिकल की छात्रा ने संदिग्ध हालातों में आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय छात्रा का शव शुक्रवार सुबह हॉस्टल रूम में मिला। मौके से पुलिस के सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा मूलत: तेलंगाना राज्य की रहने वाली थी। घटना के बारे में मध्य दिल्ली जिला के जामा मस्जिद थाने में केस दर्ज किया गया है। छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन दूसरे वर्ष की छात्रा थी। प्राथमिक छानबीन में ऐसा मालूम पड़ता है कि छात्रा की मौत नशे के इंजेक्शन से हुई है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2Y0u3uX

Labels:

Live Hindi Breaking News November 30: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किशोर की गोली मारकर हत्या की

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

from India TV: india Feed https://ift.tt/37SGJIQ

Labels:

प्रायोजकों से बचने के लिए समुद्र के रास्ते यमन से कोच्चि आए नौ मछुआरे

नई दिल्ली। अपने प्रायोजकों से बचने के लिए समुद्र की खतरनाक यात्रा कर यमन से नौ मछुआरे शुक्रवार को यहां पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल के समय रहते हस्तक्षेप के कारण उनका यहां आना संभव हुआ। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तटरक्षक बल ने इन मछुआरों को बचाया जो यमन में अपने प्रायोजकों के उत्पीड़न से तंग आकर मछलियां पकड़ने वाली एक नौका में यमन से भाग आए। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/35NLthi

Labels:

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की अग्नि परीक्षा आज, विधानसभा में साबित करना है बहुमत

मुंबई: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। माना जा रहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली यह सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। आपको बता दे कि विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2L4CRuQ

Labels:

लालू यादव की जमानत पर अब छह दिसंबर को सुनवाई

नई दिल्ली। झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी और अब उनकी जमानत याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी। लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर बाद के लिए न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने होनी थी लेकिन एक बार फिर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/37OpnNn

Labels:

Deaths Due to Tuberculosis Down by 19 Percent from Since 2010, Says Harsh Vardhan

Harsh Vardhan said that the government is committed to end TB by 2025, five yers ahead of the global Sustainable Development Goals (SDGs) target i.e. 80 per cent reduction in incidence and 90 per cent reduction in mortality (base line 2015).

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2q8DRH0

Labels:

Frustrated About Not Having Own Child, Delhi Man Gets 2-year-old Girl Kidnapped for 1 Lakh

Virender Kumar Dutt, 36, had even made a fake certificate of child adoption in the name of an ashram situated in Gurgaon.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/33xnJMI

Labels:

Govt Extends Mandatory FASTag Roll-out Date to December 15

FASTag is a prepaid tag, affixed on vehicle's windscreen, that enables automatic deduction of toll charges and lets the vehicle pass through the toll plaza without stopping for the cash transaction.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2sw7liP

Labels:

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में चतरा, पलामू, गुमला, गढ़वा, लातेहार और लोहरदग्गा सहित छह जिलों में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। करीब पौने चार लाख मतदाता, 15 महिलाओं सहित 189 उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला करेंगे। मतदान केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक सुविधायें उपलब्‍ध कराई गई हैं। स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गये हैं।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/33tjkKM

Labels:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नाथूराम गोडसे को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेहन को टटोलेंगे, तो उनके मन भी गोडसे के लिए प्रज्ञा जैसे ही विचार मिलेंगे। दिग्विजय ने रायपुर में कहा कि नाथूराम गोडसे भारतीय जनता पार्टी और संघ के मिजाज में उतरे हुए हैं।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2R6CNhQ

Labels:

Thursday 28 November 2019

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का सकारात्मक परिणाम दिख रहा है मध्य प्रदेश के गुना जिले में



from DDNews Feeds https://ift.tt/2L0x4Gs

Labels:

Law Student Abducted Near Ranchi’s VIP Zone, Raped at Gunpoint by 12 Men

The spot is barely 4km from her law college campus and 10 km from the chief minister's official residence. The locality also houses the residences of the DGP, chief justice of the Jharkhand high court and the leader of the opposition.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2qXh01j

Labels:

Ajay Devgn, Shah Rukh Khan have Similar Work Patterns, Says Rohit Shetty

Rohit Shetty talked about the work ethics of his heroes Ajay Devgn, Shah Rukh Khan and Ranveer Singh and said that they never came on set saying they are tired.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35IyXzy

Labels: