Friday 31 January 2020

We're Back From Hell, Say Indian Students After Returning From China Amid Coronavirus Outbreak

A special Air India Boeing 747 brought back Indians, including students from Wuhan University, stranded in China's Wuhan to Delhi on Saturday morning

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2S6c8Ri

Labels:

President Rejects Mercy Petition of Nirbhaya Convict Vinay Sharma

Mukesh Kumar Singh, Pawan Gupta, Vinay Kumar Sharma and Akshay Kumar, who are lodged in Tihar jail, were ordered to be hanged on February 1 at 6am.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2UfT2dS

Labels:

चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टला, अब तक 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है। यह जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को दी। यह 6 दिवसीय टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था। अगले 3 महीने के अंदर चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर कोरोनावायरस का असर पड़ा है।चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।

कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ था। कई खिलाड़ियों ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। इसी कारण टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी जल्दी शेयर की जाएगी।’’

फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स टल सकता है
शंघाई में सबसे बड़ा इवेंट फॉर्मूला वन ग्रांड प्रिक्स 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले प्रैक्टिस और क्वालिफायर मुकाबले भी होने हैं। इस इवेंट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इवेंट की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

अन्य खेलों पर असर

  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के क्वालिफायर मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। यह टूर्नामेंट 3 से 9 फरवरी के बीच होगा
  • ओलिंपिक गेम्सके लिए बॉक्सिंग क्वालियर को जॉर्डन में कराया जाएगा। यह मुकाबले 3 से 11 मार्च तक होंगे
  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए महिला बास्केटबॉल क्वालिफायर अब सर्बिया में होंगे। यह मुकाबले 6 से 9 फरवरी के बीच होंगे
  • नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा
  • 2022 बीजिंग ओलिंपिक में अल्पाइन स्कीइंग के लिए 15 फरवरी से परीक्षण के तौर पर रेस होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया
  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने चीन में इसी महीने होने वाली प्रो हॉकी लीग गेम्स को टाल दिया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग (बाएं) ने कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता के लिए लोगों से बात की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RKJO80

Labels:

इंडिया टीवी के पहल के बाद हरकत में आई सरकार, शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार

नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से चल रहे धरने पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है। इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में दिए बयान को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों के भ्रम को दूर करने के लिए तैयार है। बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में मुस्लिम नेताओं के एक समूह के साथ संशोधित नागरिकता कानून पर बहस के दौरान स्पष्ट किया था कि अगर बातचीत का कोई आग्रह संगठित तरीके से आता है तो केंद्र उन (शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों) से बात करने को तैयार है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2UfyJxt

Labels:

2020 का सबसे बड़ा इंटरव्यू, रात दस बजे देखिए 'आप की अदालत', रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना करेंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ और चेयरमैन रजत शर्मा ने अपने विषेश कार्यक्रम 'आप की अदालत' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीखे सवाल पूछे। साल 2020 का अभी तक का यह सबसे बड़ा इंयरव्यू होगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कटघरे में होंगे और अपनी पैरवी खुद करेंगे। केजरीवाल का यह धमाकेदार इंटरव्यू आज रात दस बजे इंडिया टीवी पर लाइव देखना ना भूलें।

from India TV: india Feed https://ift.tt/36MSQWi

Labels:

Union Budget 2020: Watch Finance Minister Nirmala Sitharaman's Budget Speech Live

Union Budget 2020 Watch LIVE: Finance minister Nirmala Sitharaman will begin her budget speech at 11am on February 1, Saturday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2RJUfZn

Labels:

Budget 2020 Live Streaming: When and Where to Watch Niramala Sitharaman’s Speech Live on TV, Online

Nirmala Sitharaman will present the much-awaited union budget 2020 at 11 am on February 1.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2uShesp

Labels:

Jamia Alumni Association Files Police Complaint Against BJP's Thakur, Varma, Mishra

The complaint was filed at the New Friends Colony police station late on Thursday and a its copy was sent to the Ministry of Home Affairs, Delhi Police Commissioner and DCP South Delhi, Khan said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/38X0rD1

Labels:

ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा नहीं, सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक होगा: जापान

खेल डेस्क. जापान में इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोरोनावायरस कोई खतरा साबित नहीं होगा। सबकुछ शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। यह जानकारी जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने शुक्रवार को दी। ओलिंपिक गेम्स24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। दरअसल, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 6 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, जापान में कोरोनावायरस से प्रभावित 17 लोगों की पहचान हुई। शुक्रवार को भी एक नया मामला सामने आया है।

कैबिनेट बैठक के बाद हाशीमोटो ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’

ओलिंपिक में जरूरी सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं रहेंगी
आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जल्द ही कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इससे संबंधित अन्य संगठनों से बात की जाएगी। ओलिंपिक के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से प्रभावित एक नए मरीज की पहचान हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Y9l3f

Labels:

साक्षी ने धोनी का वीडियो बनाया, पूर्व कप्तान बोले- यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक होटल के रूम में साक्षी वीडियो बना रहीं, जिसमें धोनी कह रहे हैं कि ‘‘साक्षी यह सब अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती हैं।’’ यह वीडियो धोनी के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शेयर किया।दरअसल, धोनी इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। वे कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए मध्यप्रदेश भी गए थे।

वीडियो में साक्षी ने धोनी से कहा, ‘‘मैं यह सब करती हूं, ताकि तुम्हारे फॉलोअर्स मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें। वैसे भी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर हर कोई यही सवाल करता है कि धोनी कहां हैं।’’ इससे पहले साक्षी ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धोनी को स्वीटी-स्वीटी कहकर चिढ़ा रही थीं।

बीसीसीआई ने धोनी को अनुबंध सूची से बाहर किया

धोनी ने पिछला मैच 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वनडे भारतीय टीम हार गई थी। इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया है। अब वे सीधे आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बरकरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई ने अपनी अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Oswee

Labels:

ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल: मुगुरूज़ा बनान केनिन

गैर वरीयता प्राप्त गार्बिन मुगुरुजा और सोफिया केनिन के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में महिला एकल फाइनल में आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। स्पेन की मुगुरुजा और अमेरिका की सोफिया के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है क्योंकि दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं।

मुगुरुजा और सोफिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा, इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। पूरे टूर्नामेंट में कई उलटफेर हुए और सोफिया-मुगुरुजा का मेगा फाइनल तय हुआ। 21 वर्षीय सोफिया यदि फाइनल में मुगुरूजा को हरा देती है तो बहुत बड़ा उलटफेर होगा। ऐसा करने पर वे सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।

अमेरिका की 38 वर्ष की सेरेना इस बार ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के इरादे से आईं थी। लेकिन उन्हें तीसरे दौर में चीन की वांग कियांग ने हरा दिया।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2UeKHav

Labels:

ब्रेक्जिट: यूरोपीय संघ से अलग हुआ ब्रिटेन

ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग हो गया है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 47 साल पुरानी सदस्यता से अलग हो गया। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है। इस निर्णायक घड़ी से क़रीब एक घंटे पहले जारी किये गए अपने एक वीडियो में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि जिन लोगों ने साल 2016 में इस अभियान का नेतृत्व किया था उनके लिए यह एक 'नई सुबह' होगी।

हालांकि इस बदलाव के बावजूद कई पुराने क़ानून पहले की ही तरह रहेंगे. मसलन, दिसंबर तक लोगों की आवाजाही यथास्थिति बनी रहेगी।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2vybF2q

Labels:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण किया पेश 

संसद का बजट सत्र शुरू हो गया। मोदी सरकार के साल 2019-2020 के इकोनॉमिक सर्वे यानी आर्थ‍िक सर्वेक्षण को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया। इसके बाद लोकसभा को शनिवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का भरोसा जताया गया है। फिलहाल वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी है। वहीं, इससे पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 6.8 फीसदी था। 
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2UgVWPU

Labels:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी 2.0 का दूसरा बजट

लोकसभा में आज आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे सदन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका दूसरा बजट है।

बजट में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री की संकल्पना का ब्योर शामिल होने की उम्मीद है। पूरे राष्ट्र की नजरें आज संसद में पेश किए जाने वाले बजट पर टिकी हुई है। 
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/31bJQsE

Labels:

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से गले मिले कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती, समर्थकों ने की नारेबाजी

भोपाल: राजनीतिक अखाड़े में भले ही भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के खिलाफ नजर आते हों लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सियासत से परे सादगी की एक अलग तस्वीर नजर आई। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती गले मिले। ये कोई प्लांड मुलाकात नहीं थी बल्कि तीनों नेता इत्तेफाक से ही रेलवे स्टेशन पर मिल गए थे।

from India TV: india Feed https://ift.tt/38Y0T41

Labels:

वुहान से दिल्ली लौटे 374 भारतीय छात्र, 2 सप्ताह तक सेना की निगरानी में रहेंगे

नई दिल्ली: चीन के वुहान से 374 भारतीय छात्र भारत लौट आए हैं। इन छात्रों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से भारत लाया गया है। इन्हें मानेसर में सेना के सेंटर में निगरानी में रखा जाएगा। मानेसर में ये छात्र करीब दो हफ्ते तक रखे जाएंगे। मेडिकल जांच पड़ताल के बाद छात्रों को उनके घर भेज दिया जाएगा। मेडिकल के इन छात्रों ने सरकार से मदद मांगी थी जिसके बाद इनको वुहान से रेस्क्यू किया जा रहा है। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/3aZQQgx

Labels:

Sensex Today LIVE Updates: Aiming for Quick Buck in Volatile Market, Investors Keenly Track Budget 2020

Sensex Union Budget 2020 LIVE Updates: Given the volatility of the recent past, traders and investors will be keenly tracking the Union Budget for financial year 2020-21, which will be presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman around 11am in Lok Sabha. The domestic equity market has broadly remained under pressure ever since Sitharaman unveiled her maiden, full Budget on July 5, 2019. Trading will begin from 9:15 am, and will last till 3:30 pm.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Ohjtw6

Labels:

Indian Economy Experienced Abrupt Slowdown in 2019 But It's Not in Recession: IMF

IMF Managing Director Kristalina Georgieva said the drag was due to major reform measures such as GST and demonetisation.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2RMPBK5

Labels:

Coronavirus Outbreak LIVE: Air India Flight Brings Back 324 Indians from Wuhan; China Death Toll Rises to 259

Coronavirus Outbreak LIVE Updates: Air India's jumbo B747 plane, evacuating 324 Indian nationals from the coronavirus-hit Wuhan in China, landed here today morning, officials said. The plane reached Delhi around 7.30am.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2uQRQmH

Labels:

Budget 2020 LIVE Updates: Middle Class Hopes for Income Tax Relief as Nirmala Sitharaman Targets Economic Revival in Union Budget Speech

Budget 2020 LIVE Updates: The Narendra Modi government is likely to increase state spending on infrastructure and offer some income tax incentives when Finance Minister Nirmala Sitharaman reads her Budget 2020 speech in Parliament today.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2UfOhBm

Labels:

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में टक्कर होगी, 4 फरवरी को मैच

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम अब 4 फरवरी को भारत से भिड़ेगी। पाक ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान फरहान जाखिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाक ने 41.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ओपनर मोहम्मद हुरारा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। पाक ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड कप में भारत और पाक के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने चार जबकि पाक ने 5 मैच जीते हैं। लेकिन अंतिम तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 में से 4 मुकाबलों में हराया। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OkZE7g

Labels:

प्रशांत किशोर पर कार्रवाई कर नीतीश कुमार ने एक तीर से साधे कई निशाने!

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंजा हुआ राजनीतिक माना जाता है। जनता दल युनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश ने एकबार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकालकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। लगातार पार्टी विरोधी बयान दिए जाने से नाराज नीतीश ने दोनों नेताओं के पार्टी से निष्कासित कर बिहार में पिछले करीब दो महीने से NDA के घटक दलों के रिश्ते में छाई सियासी धुंध हटाने की कोशिश की है, वहीं अपनी पार्टी के नेताओं को भी बयानों को सोच-समझकर देने का संदेश भी दे दिया है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/3bawLV8

Labels:

34 साल के रोनाल्डो का शरीर 23 साल जैसा, फिटनेस के लिए रोज 5 बार में 8 घंटे की नींद और 6 बार भोजन; माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते शख्स हैं। वे जितने बड़े फुटबॉल खिलाड़ी हैं, उतनी ही अच्छी उनकी फिटनेस भी है। 34 साल की उम्र में उनकी बायोलॉजिकल उम्र महज 23 साल है। वे आगे रहने के लिए खुल को हर पल कैसे री-इंवेंट कर रहे हैं। इस पर नॉलेज रिपोर्ट....

खुद को पॉजिटिव रखने के परिवार के साथ समय बिताते हैं

नींद: कोख में बच्चे जैसीपोजिशन में सोते हैंं
रोनाल्डो आम लोगों की तरह आठ घंटे की नींद लेने की जगह दिनभर में 90-90 मिनट की पांच नींद लेते हैं। साथ ही वे गर्भ में स्थित भ्रूण की स्थिति में सोते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दिमाग फ्रेश रहता है। एकाग्रता बढ़ती है।

डाइट: दो बार नाश्ता, दो बार लंच और दो बार डिनर

दिनभर में छह बार में खाना खाते हैं। इसमें दो लंच, दो डिनर होते हैं। इसमें सलाद, फल, सब्जियां, मोटा अनाज, अंडा और चिकन होता है। ऐसी प्रोटीन वाली डाइट से ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड मिलते हैं। ये एंटी एजिंग का काम करता है।

एक्सरसाइज: हर मैच के बाद 30 मिनट स्विमिंग करते हैं
रोनाल्डो मानसिक सेहत पर भी ध्यान देते हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद करते हैं। जिम में कार्डियो एक्सरसाइज जैसे रनिंग, रोइंग और वेटलिफ्टिंग पर फोकस करते हैं। मैच के बाद वे 30 मिनट स्विमिंग जरूर करते हैं।

माइनस 130 डिग्री में थैरेपी

रोनाल्डो विशेष चैंबर में क्रायोथैरेपी लेते हैं। चैंबर का तापमान -130 डिग्री तक किया जाता है। इसमें रोनाल्डो 3 मिनट तक रुकते हैं। इससे मांसपेशी की चोटों की रिकवरी जल्दी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनके शरीर पर सिर्फ 7% फैट है, जो पेशेवर खिलाड़ियों से 3% कम है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GKw0Ei

Labels:

Thursday 30 January 2020

चीन से ओलिंपिक महिला फुटबॉल क्वालिफायर की मेजबानी छिनी, अब सिडनी में 3 फरवरी से मैच होंगे

खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। कोरोनावायरस के चलते चीन से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस ग्रुप में चीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ताईवान और थाईलैंड टीम है। कोरोनावायरस के चलते अब तक चीन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। करीब 6 हजार लोग इसकी चपेट में हैं।

चीन की महिला टीम 29 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। टीम में वुहान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया। खिलाड़ियों को मेडिकल टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश दिया गया। चीनी टीम को पहला मैच 3 फरवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलना है। आयोजकों के मुताबिक, यह मैच 6 फरवरी को भी हो कराया जा सकता है।

कई टूर्नामेंट रद्द या दूसरे देश में शिफ्ट किए गए
इसके अलावा भी कई खेल हैं, जिन्हें कोरोनावायरस के चलते रद्द या किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया गया। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए चीन में होने वाले बॉक्सिंग क्वालियर मुकाबलों को भी जॉर्डन में कराया जाएगा। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक के लिए जापान क्वालिफाई करने वाली पहली टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OcGXCH

Labels:

Live Hindi Breaking News: संसद परिसर में पहुंची आर्थिक सर्वेक्षण की प्रतियां, थोड़ी देर में होगा पेश

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

from India TV: india Feed https://ift.tt/37IU7ij

Labels:

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से हटाए गए आंदोलनकारी, आईटीओ रोड खोला गया

नई दिल्ली: दिल्ली में आईटीओ के पास पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है। इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने सुबह सड़क को खुलवा दिया। बता दें कि कल रात से आईटीओ में मौजूद पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे। ये प्रदर्शनकारी जामिया और जेएनयू के छात्र थे जो जामिया गोलीकांड का विरोध कर रहे थे। आज सुबह जब प्रदर्शनकारी सड़क से नहीं हटे तो जाम लगने लगा। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाना शुरू किया।

from India TV: india Feed https://ift.tt/3b06A39

Labels:

Budget 2020 LIVE: Nirmala Sitharaman to Table Economic Survey at Noon Day Before B-Day

Budget 2020 LIVE Updates: Finance Minister Nirmala Sitharaman is set to table the Economic Survey in Parliament today, a day ahead of the Budget tomorrow.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37MpmsM

Labels:

Students Protesting Outside Delhi Police Headquarters Against Jamia University Firing Removed

A man fired a pistol at a group of anti-CAA protesters near Jamia Millia Islamia on Thursday, injuring a student.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/36K7mOo

Labels:

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख - बदलाव की बयार | 31.01.2020



from DDNews Feeds https://ift.tt/2GEtdMU

Labels:

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज पर पहले से कब्जा कर चुकी टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को इसे 4-0 करने का इरादा लेकर उतरेगी। यह मुकाबला वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान टीम सीरीज गंवाने के बाद आखिरी दो मुकाबलो में जीत हासिल कर लाज बचाने की कोशिश में रहेगी।

भारतीय टीम चौथे टी20 में बदलाव के साथ उतरना चाहेगी इसके संकेत कप्तान विराट कोहली ने पहले ही दे दिए थे। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में जगह तय माना जा रही है। वहीं तीन मुकाबले में बाहर बैठने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को भी इस मैच में मौका मिल सकता है।

ओपनिंग का जिम्मा चौथे मुकाबले में भी रोहित शर्मा और केएल राहुल के हाथों में ही रहने वाला है। राहुल विकेकटीपर की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ मनीष पांडे बल्लेबाजी क्रम में नजर आएंगे। टीम में बतौर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा की जगह मौका दिए जाने की पूरी उम्मीद है। शिवम दुबे दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते है।

स्पिनर की भूमिका में या तो युजवेंद्र चहल या फिर  कुलदीप को दोनों में से किसी एक को जगह मिल सकती है पिछले मुकाबले पर नजर डालते पर भारत का ही पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन अपने घर पर न्यूजीलैंड की टीम कभी भी बाउंस बैक कर सकती है और इस बात का ध्यान भारतीय खिलाड़ियों को रखना होगा।



from DDNews Feeds https://ift.tt/318CExm

Labels:

Special Court to Take up Behmai Massacre Case on February 12

The court has to give its verdict on the role of the four surviving accused -- Posha, Bhikha, Vishwanath and Shyambabu. While Posha is still in jail, the rest are out on bail.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2tdjda5

Labels:

मेसी बार्सिलोना के लिए 500 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी, टीम कोपा डेल रे टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग टीम कोपा डेल रे में गुरुवार को बार्सिलोना ने लेगनेस टीम को 5-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। इस जीत के साथ लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए 500 मैचों में जीत हासिल की। ऐसा करने वाले वे पहले स्पेनिश फुटबॉलर हैं। मेसी के बाद बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी जावी हेरनांदेज ने 476 और एंड्रेस इनिएस्टा ने 459 मैच जीते हैं।

मैच में पहला गोल एंटोइने ग्रिजमैन ने चौथे मिनट और दूसरा गोल क्लेमेंट लेंग्लेट ने 27वें मिनट में किया। मेसी ने दो गोल 59वें और 89वें मिनट में किए। जबकि एक गोल आर्थर मेलो ने 77वें मिनट में किया।

मेसी के रहते बार्सिलोना ने सेविला को सबसे ज्यादा 29 बार हराया

मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 16 अक्टूबर 2004 को पहली जीत हासिल की थी। तब टीम ने स्पेन के ही फुटबॉल क्लब इस्पानयोल को हराया था। अब तक उन्होंने 86 अलग-अलग क्लब के खिलाफ 500 जीत दर्ज की हैं। इनमें बार्सिलोना ने सबसे ज्यादा बार सेविला के खिलाफ 29 मैच जीते।

किसके खिलाफ मैच जीते
सेविला 29
एथलेटिको क्लब 24
एटलेटिको मैड्रिड 24
इस्पानयोल 23
रियाल मैड्रिड 19

बार्सिलोना ‘ला लिगा’ में दूसरे नंबर पर

स्पेनिश लीग ‘ला लिगा’ की अंक तालिका में बार्सिलोना 43 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक 21 में से 13 मैच जीते हैं। 4 हारे और इतने ही मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, लेगनेस 19वें नंबर पर है। उसने अब तक 21 में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते हैं। 12 मैच हारे, जबकि 6 ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी के रहते बार्सिलोना ने सेविला को सबसे ज्यादा 29 बार हराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Ia3jq

Labels:

फर्रुखाबाद: बच्चों को बंधक बनाने वाला बदमाश ढेर

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस की टीम ने देर रात मार गिराया और सभी बच्चों को उसके घर से सुरक्षित निकाल लिया गया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि , सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बच्चों को बंधक बनाने वाले को मार गिराया गया है।

गुरुवार शाम को एक व्यक्ति ने जन्मदिन मनाने के बहाने करीब 23 बच्चों को अपने घर में बुलाकर बंधक बना लिया था। इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक कर उन्हें घटनास्थल पर रहने का निर्देश दिया था। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2tWE5my

Labels:

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया

कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने बड़ा कदम उठाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन आपात समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ टेडरस एडहेनम ट्वीट कर बताया कि में कोरोनावायरस को अंतरराष्ट्रीय चिंता मानते हुए अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करता हूं। 

उधर चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गयी है। चीन समेत विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और अब तक 9720 मामले चीन से है, जहां से इस वायरस का प्रसार हुआ है।

विदेशों में 100 मामले सामने आए है। कई देशों ने अपने नागरिकों से वुहान नहीं जाने के लिए कहा है। कई देशों ने वुहान से आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। रूस ने चीन के साथ अपने पूर्वी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/3aX141c

Labels:

पहले फेसबुक LIVE फिर प्रदर्शन के दौरान चला दी गोली, जामिया गोलीकांड की इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली: कल यानी गुरुवार 30 जनवरी 2020 को पूरा देश दिल्ली के जामिया गोलीकांड को देखकर सन्न रह गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी अब इस घटना की जांच करेंगे लेकिन दिल्ली में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है। पूरा विपक्ष एक तरफ और बीजेपी एक तरफ। देर रात तक दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल होता रहा।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2UmbjGP

Labels:

फर्रूखाबाद में 23 बच्चों को बंधक बनाने वाला ढेर, जानें दहशत के उन 11 घंटों के बारे में सबकुछ

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में एक शातिर अपराधी ने 23 बच्चों को बंधक बना लिया था। अपराधी अपने ऊपर से हत्या समेत तमाम संगीन मुकदमों को खत्म करने की मांग कर रहा था, और ऐसा न होने पर बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था। 11 घंटों तक चले इस घटनाक्रम के दौरान न सिर्फ बच्चों के माता-पिता तनाव से गुजर रहे थे, बल्कि प्रशासन के भी माथे पर बल आ गए थे। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ा लिया गया और क्रॉस फायरिंग में आरोपी की भी जान चली गई। आइए, आपको बताते हैं दहशत के उन 11 घंटों की पूरी कहानी:

from India TV: india Feed https://ift.tt/2UhScgG

Labels:

जम्मू के नगरोटा टोल प्लाजा पर फायरिंग, एक आतंकी ढेर, घटना के बाद नेशनल हाइवे बंद

जम्मू कश्मीर से एक बड़े आ​तंकी हमले की खबर है। जम्मू—श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मौजूद नगरोटा टोल प्लाजा पर आतंकियों ने फायरिंग की है। माना जा रहा है कि पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस हमले में पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका गया तो वहां दो आतंकवादियों ने ताबड़​तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/37M78ru

Labels:

कोरोना वायरस को WHO ने घोषित किया इंटरनेशनल इमरजेंसी, आज एयरलिफ्ट किए जाएंगे 374 भारतीय छात्र

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है। दुनिया के कई देशों ने चीन से अपना हवाई संपर्क तोड़ लिया है। चीन सरकार ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना से प्रभावित किसी भी मरीज के चीन छोड़ने पर रोक लगा दी है। सिर्फ कल 24 घंटे के भीतर वुहान में 1700 कोरोना के केस रजिस्टर्ड किए गए हैं। अभी तक चीन के अलग अलग शहरों में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कोरोना से 7 हजार से ज्यादा लोगों प्रभावित बताए जा रहे हैं।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2RH11z5

Labels:

यूपी: फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला सुभाष एनकाउंटर में ढेर, सभी बच्चे छुड़ाए गए

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में एक शातिर अपराधी द्वारा बंधक बनाए गए 23 बच्चों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित छुड़ा लिया। घंटों तक चले इस घटनाक्रम के दौरान बच्चों के परिजनों की सांसें अटकी हुई थीं। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दौरान ही क्रॉस फायरिंग में आरोपी सुभाष की मौत हो गई। वहीं, सुभाष की घायल पत्नी ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी एक साल की बच्ची को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर भेज दिया है।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2vCtkGn

Labels:

Kerala Coronavirus Patient Moved to Thrissur Medical College, Health Minister Says She's Stable

India reported its first case of the novel Coronavirus (nCoV) in Kerala on Thursday, prompting state government to step up its efforts to detect and prevent the spread of the virus.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Sh5uI3

Labels:

Bank Strike Today: Services at ATMs, Branches to Take a Hit This Weekend

The bank trike will coincide with the beginning of the Budget session of parliament and presentation of union Budget 2020-21 and the Economic Survey.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2vCGumL

Labels:

Coronavirus Outbreak LIVE: WHO Declares Global Health Emergency as China Death Toll Hits 213

Coronavirus Outbreak LIVE Updates: The World Health Organisation declared a global emergency over the new coronavirus, as China reported the death toll had climbed to 213 with nearly 10,000 infections.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2RZ2UGk

Labels:

Militant Killed, Cop Injured During Firing at Toll Plaza in Nagrota; Jammu-Srinagar Highway Shut

The firing took place around 5 am when the police team stopped a Srinagar-bound truck for checking near the toll plaza in the Ban area of Nagrota, the officials said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2u3irgc

Labels:

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच आज; वेलिंगटन में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले, दोनों हारे

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के स्कॉय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने 6 फरवरी 2019 को 80 रन से हराया था। इससे पहले 27 फरवरी 2009 को टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। मौजूदा सीरीज में भारत 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है। टीम के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले तीन मैचों में बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘‘हम सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे हमारे कई खिलाड़ी बेंच परहैं। वे एक मैच खेलने का तोहक रखते हैं।’’

भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी,जबकि हैमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले 179 रन बनाए और मेजबान भी इतने ही रन बना सकी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई।

पिच और मौसम रिपोर्ट: शुक्रवार को वेलिंगटन का तापमान 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

वेलिंगटन मैदान के आंकड़े

  • कुल टी-20: 12
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 5
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 7
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 160
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 133

हेड-टू-हेड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 14 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 8 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 4 में ही मिली।

दोनों टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand Wellington T20 Live | India vs New Zealand (IND vs NZ) 4th T20 Live Cricket Score Today, Latest News and Updates On Team India Vs Blackcaps Results


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aW7WvV

Labels:

द. अफ्रीका की स्पिनर सुने लस ने दो बार 6 विकेट लिए, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर लस वनडे में दो बार छह विकेट लेने वाली पहली महिला बन गई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली। टीम ने न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जीती। न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 38.1 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। सूजी बेट्स (51) और सोफियो डेविनी (24) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

टीम ने अंतिम 5 विकेट 15 रन पर गंवा दिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को 37.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। मिगनोन प्रीज 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2 फरवरी से शुरू होगी।

टीम 100वीं जीत से 3 कदम दूर, ओवरऑल 5वें नंबर पर
दक्षिण अफ्रीका की यह वनडे में 97वीं जीत है। सबसे ज्यादा 258 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इंग्लैंड (204), न्यूजीलैंड (170) तीसरे और भारत (151) चौथे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका की टीम 22 पॉइंट के साथ तीसरे पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया (34) पहले, इंग्लैंड (29) दूसरे, भारत (20) चौथे नंबर पर है।

लस के कुल 97 विकेट, 5 बार 5+ विकेट झटके
लस ने वनडे की 68 पारी में 97 विकेट लिए हैं। पांच बार उन्होंने 5+ विकेट लिए हैं। यह उनका करिअर में दूसरा बेस्ट है। उन्होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ 36 रन देकर छह विकेट लिए थे। टीम की ओर से तीन गेंदबाजों ने 100+ विकेट लिए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 225 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी के नाम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर सुने लस ने वनडे की 68 पारी में 97 विकेट लिए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7yL7X

Labels:

Hostage Taker Shot Dead, Over 20 Children Rescued After Stand-off With Cops in UP's Farrukhabad

When some local residents tried to break down the door, Batham started firing from the inside, injuring at least one person.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2tVlgQI

Labels:

Wednesday 29 January 2020

मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन, शिवराज ने कहा- पूरे एमपी की क्षति

भोपाल: मध्य प्रदेश के मालवा आगर जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनोहर ऊंटवाल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। बीजेपी विधायक ऊंटवाल का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक ऊंटवाल ने गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ब्रेन हेमरेज होने के कारण इंदौर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल को रेफर किया गया था।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2t8b2vG

Labels:

उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे बंदूकों सहित दो गिरफ्तार

बांदा। फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के जंगल में पुलिस और स्वात टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे एक असलहा कारखाने का भंडाफोड़ किया। फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर जाफरगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत और स्वात टीम प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को समसपुर गांव के जंगल में बनी एक कोठरी में छापा मारकर काफी समय से चल रहे अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ किया। 

from India TV: india Feed https://ift.tt/391kpwL

Labels:

Donald Trump Likely to Land in Ahmedabad on February 23 to Visit Sabarmati Riverfront

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani on Wednesday said Donald Trump will visit the Sabarmati Riverfront in Gujarat during his India trip in February.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/36Cf8Kf

Labels: