Friday 31 July 2020

Gaursons Chairman's Son Held for Cheating Bank of Baroda, Syndicate Bank of Rs 80 Crore: CBI

The Bank of Baroda has alleged in a complaint that Rs 80 crore was disbursed by the banks, but the project was left in the lurch in its initial stages, the officials said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3jXj3Jr

Labels:

'May this Day Inspire Us to Create a Harmonious and Inclusive Society,' PM Modi Extends Eid Greetings

"May the spirit of brotherhood and compassion be furthered," Prime Minister Narendra Modi tweeted.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/30hVxz6

Labels:

Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 57118 नए कोरोना मामले, कुल केस 17 लाख के करीब

Coronavirus recovery rate in India surpasses 65 percent Image Source : PTI

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामलों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन जा रहा है और कोरोना का संक्रमण कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रही है। आज शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए हैं वे एक बार फिर से डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देसभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 57118 नए मामले सामने आए हैं और देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के करीब यानि 16,95,988 हो गया है।

कोरोना वायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 764 लोगों की जान गई है। देश में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल मिलाकर 36511 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 36569 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,94,374 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.71 लाख के ऊपर है।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार शुक्रवार को देश में 5.25 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। अबतक देश में कुल 1.93 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.77 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.11 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 47.05 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.56 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 26.66 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 92 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 8.39 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2EwOH06

Labels:

मायावती बोलीं- अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए मांगे माफी डॉ. अय्यूब

Mayawati Image Source : FILE PHOTO

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''दलित-मुस्लिम एकता का राग अलापने वाले पीस पार्टी के मुखिया डा. अय्यूब द्वारा उर्दू अख़बार के विज्ञापन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जो बात कही गई है, वह अति-शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण व अति-निन्दनीय, जिसके लिए इनको माफी मांगनी चाहिए।''



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2XhFpvB

Labels:

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 1 अगस्त से स्टेडियम खोलना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण फैसला 2 हफ्ते तक टाला

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सभी खेल टूर्नामेंट्स के लिए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को दो हफ्ते के लिए टाल दी है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के कारण यह फैसला लिया है। इससे पहले जॉनसन ने 1 अगस्त से फैंस के लिए स्टेडियम खोलने का प्लान बनाया था।

इसके ट्रायल के तौर पर लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच कराया था। इसमें 25 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में एक हजार फैंस को एंट्री दी थी। इसके बाद शुक्रवार को शेफील्ड में वर्ल्ड स्नूकर चैम्पिनशिप और फिर शनिवार को ग्लोरियस गुडवुड होर्स रेसिंग फेस्टिवल होना है। इसमें भी दर्शकों को एंट्री देने का प्लान बनाया था। जो अब टल गया है।

कोरोना की चेन तोड़ना ज्यादा जरूरी
जॉनसन ने स्कॉय स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उन नंबर (कोरोना संक्रमण के मामले) के बढ़ने के साथ हमने पहले इस चेन को तोड़ने का फैसला किया है, ताकि वायरस को कंट्रोल किया जा सके। आपको याद होगा कि हमने शनिवार 1 अगस्त से कई हाई रिस्क वाली चीजों को खोलने का फैसला किया था, जो काफी समय से बंद थे। आज मैं कह रहा हूं कि हमने उन फैसलों को कम से कम दो हफ्तों को लिए टाल दिया है।’’

शादी में 30 लोगों को मंजूरी रहेगी
उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। इंडोर परफोर्मेंस भी नहीं खुलेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर भी लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। शादी समारोह में भी 30 ज्यादा लोगों को मंजूरी नहीं मिलेगी।’’

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही
दरअसल, कोरोना के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इंग्लैंड से ही हुई थी। यहां 8 जुलाई से खेली गई 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली गई थी। इसके बाद 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरिस जॉनसन ने कहा- 15 अगस्त तक क्लोज कॉन्टैक्ट गेम्स बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स वेन्यू और कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/316kGMv

Labels:

पूर्व कप्तान भूटिया ने कहा- हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की जरूरत, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि हमें अभी क्वालिटी प्लेयर की काफी जरूरत है। टीम को एशियाई और वर्ल्ड लेवल पर मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। भूटिया ने कहा कि इसके लिए अंडर-17, 19 और 21 के इंटरनेशनल टूर्नामेंट कराना जरूरी है।

भूटिया ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें क्वालिटी प्लेयर तैयार करने की बेहद जरूरत है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास अभी अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। मेरा मतलब है कि एशिया और वर्ल्ड लेवल पर मैच जीतने के लिए हमें जमीनी स्तर से बड़े और दिग्गज खिलाड़ी तैयार करने होंगे।’’

अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप एक बेहतर शुरुआत
भारत को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी हमारे लिए बेहतर शुरुआत थी। इस उम्र के प्लेयर के लिए ऐसे टूर्नामेंट खेलना बेहद जरूरी है। उनके लिए अच्छी ट्रेनिंग और कोच होना चाहिए। इन्हीं चीजों से काफी मदद करेंगी। हमें अंडर-17 और अंडर-15 एशिया कप के लिए भी लगातार क्वालिफाई करते रहना चाहिए।’’

अगले साल भारत में होगा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप
अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाला है। इसको लेकर भूटिया ने कहा, ‘‘अंडर-17 वर्ल्ड कप सरकार और एआईएफएफ का अच्छा फैसला है। हमारे अंडर-17, 19 और 21 के टूर्नामेंट कराना जरूरी है, ताकि जमीनी स्तर पर ज्यादा फोकस हो सके।’’ वहीं, भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है।

अक्टूबर में 2022 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मैच खेलना है
हाल ही में एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2022 क्वालिफायर से पहले सितंबर में भारतीय टीम का कैम्प भुवनेश्वर में लगाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर है। भारत को इसी साल अक्टूबर में कतर के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग राउंड का मैच खेलना है। इसके बाद भारत 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइचुंग भूटिया ने माना कि जूनियर स्तर पर पुरुष टीम महिलाओं के मुकाबले काफी कमजोर है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31lLmJl

Labels:

Afghanistan and Pakistan say 22 die in border clashes

Afghanistan accused Pakistan on Friday of killing 15 civilians during clashes at a border crossing where crowds were jostling to cross for the Muslim festival of Eid alAdha.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Praglf

Labels:

Committee on Public Undertakings Selects 11 Subjects for Examinations, Auditing

Among the comprehensive examination, Airports Authority of India (AAI), Central Coalfields Limited (CCL), Food Corporation of India (FCI), NBCC (India) Limited and others feature.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3fjxML6

Labels:

International Racket Dealing in Snake Venom Busted in Malda

The sleuths of the CID along with officers of Bamongola police station seized 600 grams of snake venom,estimated to be worth around Rs 1 crore, from a car in.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gefU5M

Labels:

Odisha's Covid-19 Caseload Crosses 31,000-mark, Death Toll Mounts to 177

The fresh cases were reported from 29 of the state's30 districts, he said. With an average of 827 new cases being added to the tally every day in July, the virus count in the state now stands at 31,877.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2EFeUtD

Labels:

Nine-day-old Girl Becomes Youngest Covid-19 Patient in Assam, Mother Tests Negative

Altogether, 60 new COVID-19 cases were reported from the Barak Valley district, taking the tally to 970.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/39M1ebR

Labels:

19 Senior Citizens With Disabilities Beaten Up, Held Captive in Unsanitary Old Age Home in Delhi

They were rescued by Delhi Women and Child Development Minister Rajendra Pal Gautam and Delhi Commission for Women (DCW) chief Swati Maliwal.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2PeVhul

Labels:

Abducted and Assaulted by Cow Vigilantes, Gurugram Meat Supplier in Critical Condition With Skull Fracture

The cow vigilantes also misbehaved with local police when they tried to intervene into the matter. The men created a scene for half an hour on Friday morning.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/39NdWXv

Labels:

एक हफ़्ते में कैसे दूर होगा हाइपरटेंशन? बता रहे हैं स्वामी रामदेव

Swami Ramdev Live Image Source : INDIA TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3hWZPC8

Labels:

गोवा के BJP विधायक फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, पिछले हफ्ते ही अस्पताल से मिली थी छुट्टी

BJP MLA Clafasio Dias Image Source : IANS

पणजी: गोवा के सत्ताधारी भाजपा विधायक क्लाफासियो डियास फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पहले भी संक्रमित पाए गए थे और पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने संवाददाताओं से कहा, "विधायक फिर से कराई गई जांच में पॉजिटव पाए गए। उन्हें ईएसआई अस्पताल से गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।"

मोहनन ने कहा कि विधायक डियास की पिछले हफ्ते हुई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, तब उन्हें ईएसआई अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि विधायक के शरीर में वायरस मौजूद रह गया हो। आईसीएमआर ने गाइडलाइन में परिवर्तन किया है, जिसके मुताबिक, ठीक दिखने पर मरीज को बिना जांच किए डिस्चार्ज किया जा सकता है। इसलिए पिछली बार बिना जांच किए ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

डियास राज्य के पहले विधायक हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gl24yx

Labels:

ऑर्गनाइजर्स ने कहा- टूर्नामेंट तय समय पर होगा, कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही प्रायोरिटी; बार्टी और फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके

कोरोनावायरस के कारण इसी महीने शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा। कोरोना से खिलाड़ियों की सुरक्षा ही हमारी प्रायोरिटी रहेगी। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है।

वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 रोजर फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना के कारण ऐसा किया, जबकि फेडरर चोट के चलते इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। वहीं, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। इनके अलावा दुनिया के नंबर-2 और डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने भी अपने खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

न्यूयॉर्क में कोरोना का खतरा कम हुआ

यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमैर कहा, ‘‘न्यूयॉर्क अभी भी अमेरिका का सबसे सुरक्षित राज्य बना हुआ है। यहां कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। न्यूयॉर्क में तेजी से हालात बेहतर हुए हैं। यहां प्रशासन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए शानदार काम किया है। हमने भी न्यूयॉर्क आने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को सरल बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस कारण हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा।’’

20 अगस्त से वेस्टर्न और सदर्न ओपन होगा

यूएस ओपन से पहले अमेरिका में 20 से 28 अगस्त तक वेस्टर्न और सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) भी होना है। इसके लिए खिलाड़ियों को 16 अगस्त से आने की मंजूरी दी गई है। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि इस टूर्नामेंट को भी हम सफल बनाएंगे। वहीं, जापान की वर्ल्ड नंबर-10 नाओमी ओसाका और दुनिया की नंबर-9 अमेरिकी प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं।

फ्रेंच ओपन भी नहीं खेलने पर विचार कर रहीं बार्टी
बार्टी इस बार अपना फ्रेंच ओपन खिताब बचाने के लिए उतरेंगी या नहीं, इस पर फैसला बाद में करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन को लेकर मेरा फैसला जल्द बताऊंगी। डब्ल्यूटीए (वुमन टेनिस एसोसिएशन) यूरोपिनय टूर्नामेंट भी होना है, उसको लेकर भी मुझे और मेरी टीम को फैसला करना है।’’

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने भी इस बार यूएस ओपन खेलने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eQXUb

Labels:

The History of a Dispute: Rolling Back the Years in the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Case

While the construction of a temple will kick off this week after a Supreme Court verdict last year finally brought closure in the matter, the legal ups and downs, manoeuvrings, and decisions, all have become part of history.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3170TfF

Labels:

A mental Note on Covid-19: Technology Addiction, Anxiety Spike in Adolescents Living through the Pandemic and Lockdown

Experts say unhealthy obsession with technology among adolescents is leading to biological distress like impaired sleep and appetite. Some have also become addicted to pornography.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2PdzdAf

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: US Records over 25,000 Covid-19 Deaths in July; France Readies Tests for Travellers from 12 Countries

US Covid-19 deaths increased by over 25,000 in July and infections doubled in 19 states during the month, according to a Reuters tally, dealing a massive blow to hopes of a fast reopening the economy.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/33dpu58

Labels:

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 230 नए मामलों की पुष्टि, कुल आंकड़ा 9 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,086 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को वायरस के संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा सूबे की राजधानी रायपुर में सामने आए हैं।

कोंडागांव से 23 नए मामले सामने आए

अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर जिले से 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर, बस्तर और बलौदाबाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2 तथा दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर और अन्य राज्य से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शु्क्रवार को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति तथा निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

44 साल के पुरूष की एम्स रायपुर में मौत
उन्होंने बताया कि रायपुर के ईदगाह भांठा निवासी 44 वर्षीय पुरूष को तेज सांस चलने की वजह से 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे निमोनिया था और बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीज की शुक्रवार तड़के मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद जिले के निवासी 59 वर्षीय पुरूष को गंभीर हालत में 30 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

सूबे में अब तक 3,16,127 नमूनों की जांच
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,16,127 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 9,086 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में 6,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, 2,803 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2EF5qP2

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: US Records over 25,000 Covid-19 Deaths in July; France Readies Tests for Travellers from 12 Countries

US Covid-19 deaths increased by over 25,000 in July and infections doubled in 19 states during the month, according to a Reuters tally, dealing a massive blow to hopes of a fast reopening the economy.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/33gfqbx

Labels:

India's June crude oil imports lowest in over five years; exports dip

India's crude oil imports fell in June to their lowest level since February 2015, while yearonyear refined product exports declined for the first time in almost a year, government data showed on Friday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gdxN4J

Labels:

Thursday 30 July 2020

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका यूएस ओपन खेलेंगी, टूर्नामेंट में नहीं खेलने की खबरों को अफवाह बताया

जापाना की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका इस साल कोरोना के बीच ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं। यह बात उनके एजेंट स्टुअर्ट डुगाइड ने कही है। हाल ही में खबर आई थी कि ओसाका ने यूएस ओपन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी। इन सभी खबरों को स्टुअर्ट ने अफवाह बताया है।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद पेरिस में फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

रोजर फेडरर और एश्ले बार्टी नहीं खेलेंगे
इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण ऐसा किया है। वहीं, पुरुष सिंगल्स में नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाओमी ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUdycQ

Labels:

वसीम अकरम ने कहा- क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है आईपीएल, इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बड़ा अंतर बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आईपीएल का बजट पीएसएल के दोगुने से ज्यादा होता है।

आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। आईपीएल को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी टीमें अगस्त के दूसरे हफ्ते से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी। फिलहाल, भारत सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।

बीसीसीआई ने आईपीएल से काफी पैसा कमाया

अकरम ने अपने यूट्यूब चैनल पर तनवीर अहमद से कहा, ‘‘दोनों में (आईपीएल और पीएसएल) में अंतर है। पिछले 5-6 साल में यह अंतर बड़ा अंतर आया है। आईपीएल के कारण ही भारत में अच्छे खिलाड़ी आना शुरू हो गए हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। लीग से उन्होंने काफी पैसा कमाया है।’’

आईपीएल की कमाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगती है
बजट को लेकर अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पास 60-80 करोड़ (भारतीय रुपए) का बजट होता है। यह हमारे (पाकिस्तान) रुपयों से दोगुना होगा। इस कमाई को बीसीसीआई अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाता है, जिससे बड़ा बदलाव आया है।’’

भारतीय बल्लेबाज कॉन्फिडेंस में खेलते हैं
अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी पर्सनल कोच रखते हैं। जैसे प्रवीण आमरे को ही देख लीजिए। आईपीएल में ऐसे पूर्व खिलाड़ियों की सेवा ली जाती है, जो आगे चलकर अच्छे कोच साबित होते हैं। उनके बल्लेबाजों को ही देख लो। वे काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं। उनका पूरा सिस्टम ही अलग है। लीग के कारण वहां क्वालिटी प्लेयर मिलने लगे हैं।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच रह चुके अकरम
वसीम अकरम को 2010 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान टीम डायरेक्टर और बॉलिंग कोच रह चुके हैं। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम (दाएं) को 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33b2nZ3

Labels:

Change in Covid-19 Testing Timings in Govt Centres Irks Hyderabad Residents

The revision of timings took effect after several technicians and staff complained that wearing Personal Protective Equipment (PPE) kits for hours at a stretch was cumbersome for them.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/31aiqUy

Labels:

Twin Cops Who Were on Covid-19 Duty Throughout Pandemic Succumb to Infection 10 Days Apart

Deputy commissioner of police Pramod Shewale said both the brothers remained on duty throughout the pandemic and got the infection while performing their duty.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/314GiIX

Labels:

Six Months of the Pandemic in India: From Mortality Rate to Cases, How Has the Country Fared?

The virus cycle has completed six months and, on July 30, 15,88,129 cases were reported in India. The country stands only behind USA and Brazil in terms of total caseload. Here is an analysis of India's Covid-19 journey over the last six months.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2PaA6tp

Labels:

Amid Mounting Global Pressure, China Tells India Not to Use Its 'Internal Affairs' for Leverage in Border Tension

The Chinese Ambassador also not just continued to push Beijing’s narrative of what led to the violent Galwan Valley face-off but once again seemed to be making a claim over the India territory.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2EBgywm

Labels:

दुनिया भर में अब तक 1.74 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित

पिछले 24 घटों में दो लाख 80 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। 6 हजार 218 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 लाख 75 हजार से ज्यादा हो गयी है। अब तक एक करोड़ 9 लाख 26 हजार से ज्याद मरीज इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

इस महामारी के कारण अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में 68 हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख 34 हजार से ज़्यादा हो गयी है। एक लाख 55 हजार से ज़्यादा लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।  



from DDNews Feeds https://ift.tt/3jTbovM

Labels:

राजधानी दिल्ली में हल्की बौछारों के बाद मौसम हुआ सुहाना, भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अरब सागर से  निचले स्तर की हवाओं के चलने की संभावना जतायी है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू डिवीजन,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली ,पूर्व राजस्थान सहित दक्षिण गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गोवा में अगले दो तीन दिन में भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी तट पर तेज हवाओं के कारण अगले दो दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ-साथ तेज़ आंधी-तूफान की भी आशंका है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/316c8VI

Labels:

Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 55078 नए कोरोना मामले, 779 लोगों की गई जान

India Coronavirus Cases surpasses 1.6 millions mark Image Source : PTI

नई दिल्ली। एक तरफ देश में शनिवार से अनलॉक 3 लागू होने जा रहा है और दूसरी तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी ही हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 55078 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 1638870 हो गए हैं।

सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामले ही सामने नहीं आ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 779 लोगों की जान गई है। देश में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल मिलाकर 35747 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 37223 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,57,805 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.45 लाख के ऊपर है।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है और टेस्टिंग रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार गुरुवार को देश में 6.42 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। अबतक देश में कुल 1.88 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.74 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.76 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.09 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 46.34 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.55 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 26.13 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 91 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 8.26 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/33eJrsm

Labels:

कांग्रेस की बदहाली के लिए UPA जिम्मेदार? मनीष तिवारी ने उठाए 4 सवाल

Manish Tewari Targets UPA for congress decline in Lok Sabha Elections Image Source : FILE

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की लगातार हो रही हार की वजह से पार्टी के कई नेता हार के लिए सहयोगी दलों को जिम्मेदार मान रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद मनीष तिवारी ने एक के बाद एक चार सवाल करते हुए पूछा है कि क्या 2014 में हुई पार्टी की हार के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) जिम्मेदार है। मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि 2019 में हुई पार्टी की हार का भी विश्लेषण किया जाना चाहिए।

मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट संदेश में पूछे गए 4 सवालों में कहा कि क्या 2014 में कांग्रेस पार्टी की हार के लिए UPA जिम्मेदार है, क्या UPA के अंदर ही किसी ने धोखा दिया है, 2019 में हुई हार का भी विश्लेषण किया जाना चाहिए और पिछले 6 वर्ष के दौरान UPA को कटघरे में खड़ा नहीं किया गया है। शुक्रवार को मनीष तिवारी ने जो 4 सवाल किए हैं वह एक अखबार में छपे एक आर्टिकल की प्रतिक्रिया में किए हैं। आर्टिकल में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवा नेताओं के बीच की दरार को बताया गया है। 

मनीष तिवारी का यह बयान ऐसे समय में आ रहा है जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और वहां पर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA तथा कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA में मुकाबला है। हालांकि बिहार में कांग्रेस बड़ा दल नहीं है और उसे वहां पर राष्ट्रीय जनता दल की शर्तों पर चुनाव लड़ना होगा लेकिन चुनाव से ठीक पहले अपने सहयोगी दलों को हार के लिए कटघरे में खड़ा करना कई सवालों को जन्म देता है।

UPA के कार्यकाल में मनीष तिवारी केंद्रीय मंत्री भी थे और उनकी गिनती सरकार के तेज तर्रार वक्ताओं में भी होती थी। लेकिन 2014 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था और 2019 में अपनी सीट बदलकर लुधियाना की जगह श्री आनंदपुर साहिब से मैदान में उतरे थे।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/39FBVrR

Labels:

Coronavirus: देश में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग, 24 घंटे में किए गए 6 लाख से ज्यादा टेस्ट

Coronavirus: देश में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग, 24 घंटे में किए गए 6 लाख से ज्यादा टेस्ट Image Source : PTI

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की बड़े स्तर पर टेस्टिंग हो रही है। गुरुवार को देश में रिकॉर्ड 6 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए। यह टेस्ट बुधवार से गुरुवार तक 24 घंटे में हुए। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि "24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं।"

बयान में कहा गया, "केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय लगातार महामारी से निपटने के लिए व्यापक परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार की रणनीति को लागू कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यम अवधि में परीक्षण क्षमता को प्रतिदिन 10 लाख परीक्षण तक ले जाना है।" बता दें कि यह पहला मौका है जब देश में 24 घंटे के भीतर 6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/39GwXei

Labels:

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 103 नए मामले, कुल संख्या 2507 हुई

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2507 हो गई है। एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमितों में सेना के 5 जवान और नौसेना का एक जवान शामिल है। नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा सूबे के सोलन जिले से सामने आए हैं। वहीं, शिमला का जाखू क्षेत्र में एक ही परिवार को 3 लोगों के संक्रमित होने की खबर है।

शिमला में सामने आए कुल 6 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने बताया कि नए मामलों में से सोलन में 35, मंडी में 24, सिरमौर में 22, कांगड़ा में 9, शिमला में 6, उना जिले में 3, कुल्लू में 2, बिलासपुर एवं किन्नौर में एक-एक मामला सामने आया है। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि जिले में सामने आए नए मामलों में सेना के 3 और नौसेना का एक जवान शामिल है। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला के जाखू क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एक दिन में 55 मरीजों ने दी वायरस को मात
धीमान ने बताया कि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण से 55 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें से 28 सोलन से, 13 उना से, 7 किन्नौर से और 3 बिलासपुर से हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1387 व्यक्ति इससे ठीक हो चुके हैं। धीमान ने बताया कि 15 मरीज दूसरे राज्यों में जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 1090 मरीजों का इलाज चल रहा है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Xd5VX7

Labels:

Ram Mandir Trust's 'Sweet' Gesture for Foreign Embassies in Delhi Involves 16 Lakh Bikaneri Laddoos

Preparations are in full swing to welcome Prime Minister Narendra Modi for the foundation stone laying ceremony of the grand Ram Temple in Ayodhya on August 5.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2X7TThB

Labels:

Chinese Claims in Bhutan, Incursion in India Indicative of Their Intentions: Pompeo

The secretary of state said China has the desire to expand its power and reach.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3fg3rgG

Labels:

EC Responds to Chavan's Allegations on Hiring of 'BJP-linked' Firm

The EC said that there were no specific complaints during elections and question of independent check of empanelled agency by DGIPR did not arise.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3jV3DWf

Labels:

Looking Back at the People Who Shaped the Ayodhya Movement, the Gainers & Losers, the Living & Dead

Amid the galaxy of pro-temple agitators, dominating the spectrum was the troika of an ascetic from Ayodhya, an engineer turned full-time RSS pracharak (proponent) and a politician born in erstwhile Pakistan.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3hWfrpt

Labels:

स्वामी रामदेव की योग क्लास LIVE, जानिए- स्वस्थ रहने के 'राज'

स्वामी रामदेव की योग क्लास LIVE, जानिए- स्वस्थ रहने के 'राज' Image Source : INDIA TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/33d3DuU

Labels:

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 505 नए मामले, कुल आंकड़ा 10 हजार के पार

राज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

रांची: झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 505 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गई है। वहीं, वायरस से यहां 4 और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं, सरकार ने 1 अगस्त से केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य में अनलॉक-3 की घोषणा की है।

अस्पतालों में चल रहा है 6120 लोगों का इलाज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6,120 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 103 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 7,707 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 505 नमूने संक्रमित पाए गए। झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य में अनलॉक-3 की घोषणा की, जिसके तहत निरुद्ध क्षेत्र के बाहर लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति ने इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को जारी की।

एक अगस्त से लागू होंगे अनलॉक-3 के निर्देश
अधिसूचना में बताया गया है कि 29 जुलाई को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशों को झारखंड में एक अगस्त से लागू कर दिया जायेगा। इसके तहत पहले से जारी सभी छूट पूर्ववत लागू रहेंगी। राज्य में शिक्षण संस्थानों को खोलने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हाल और मॉल खोलने के बारे में भी कोई फैसला नहीं किया गया है। राज्य में केन्द्र के दिशानिर्देशों के अनुरूप जिम खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/30ev19N

Labels:

भारतीय खिलाड़ी 6 महीने बाद क्रिकेट खेलेंगे, करीब 30 खिलाड़ी यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएंगे

भारतीय खिलाड़ियों ने 2 मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। अब उन्हें 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में उतरना है। यानी 6 महीने बाद खिलाड़ी कोई मुकाबला खेलेंगे। कोरोना के कारण खिलाड़ियों को बायो सिक्योर व्यवस्था में रहना है। इस कारण आईपीएल के करीब 30 खिलाड़ी यूएई से देश नहीं लौटेंगे। वे वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। वहां टीम को 3 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में अंतिम वनडे 17 जनवरी को खेला जाना है। यानी टॉप खिलाड़ी 5 महीने तक देश नहीं लौट सकेंगे। जानकारी के अनुसार आईपीएल का फाइनल दिवाली को देखते हुए 8 की जगह 10 नवंबर को कराया जा सकता है। ताकि स्पॉन्सर्स को इसका फायदा मिल सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हो सकता है
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। क्योंकि कोविड-19 के कारण यदि कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जगह दूसरे को मौका दिया जा सके। विंडीज और पाकिस्तान की भी 25 से अधिक सदस्यों की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। इसके अलावा टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है।

खिलाड़ियों के दो हफ्ते में 4 टेस्ट, बिना फैंस के होगा टूर्नामेंट
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2 अगस्त को होनी है। इसमें सभी फ्रेंचाइजी को एसओपी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बोर्ड की ओर से बनाई गई एसओपी के अनुसार मैच में फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। टूर्नामेंट शुरू होने के दो हफ्ते पहले खिलाड़ियों के चार कोविड-19 टेस्ट होंगे। दो यूएई रवाना होने से पहले और दो यूएई में क्वारेंटाइन के दौरान। एसओपी को इंग्लैंड बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसके अलावा कमेंटेटर स्टूडियो में छह फीट दूरी पर बैठेंगे और ड्रेसिंग रूप में 15 से अधिक खिलाड़ी नहीं रहेंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि एक बार बायो सिक्योर व्यवस्था में आने के बाद किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी या परिवार वाले जाएंगे यह बोर्ड तय नहीं करेगा। इसकी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी को दी जाएगी। लेकिन प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा। बस ड्राइवर को भी।

वर्चुअल गेमिंग पर जोर, क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलेंगे खिलाड़ी
आईपीएल के दौरान बायो सिक्योर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। ऑफ डे के दिन खिलाड़ियों को होटल के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को खाली समय में व्यस्त रखने के लिए फ्रेंचाइजी प्लान बना रही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वर्चुअल गेम पर ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए फीफा जैसे गेम की सुविधा उन्हें होटल में दी जा सकती है। हम देखेंगे कि दो महीने में कई खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलते मिलेंगे। इसके अलावा इंडोर गेम्स जैसी सुविधा भी दी जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jl5Mt

Labels:

138 दिन बाद वनडे की वापसी, इंग्लैंड टीम 6 विकेट से जीती; तेज गेंदबाज विली ने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड पर 6 विकेट की जीत दर्ज की। इस जीत का सेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली के सिर बंधा। उन्होंने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत से इंग्लिश टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को 138 दिन बाद खेले गए इस मुकाबले में आयरिश टीम 44.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे 21 साल के कर्टिस कैंफर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। वे डेब्यू वनडे में टीम की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कैंफर ने ओब्रायन (22) के साथ 51 रन और मैक्ब्राइन (40) के साथ 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31a6tOG

Labels:

News18 Daybreak | India Records 52,123 Covid Cases in Day; Rajasthan MLAs to Stay at Resort Till August 14 and Other Stories You Need to Watch Out For

Get a fresh dose of the news that matters delivered directly to your inbox, every morning. The perfect way to get you started and informed for the day ahead.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XeHb0p

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Young People Not Invincible, Says WHO after 6 Months of Pandemic; Global Covid-19 Cases Cross 17 Million

Over six months after the Covid-19 crisis was declared a global emergency, the WHO said today that young people could be infected and even succumb to the virus and urged them to take the same precautions to protect themselves.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2EECeI5

Labels:

Wednesday 29 July 2020

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर

अब तक 3 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाला जा चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में 19 राहत शिविर और नौ सौ उन्यासी सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही हैं। पूर्वी चंपारण में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है, जहां 17 ब्लॉकों की 145 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है। 

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 26 टीमें बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हुई। बूढ़ी गंडक, कोसी, बागमती और महानंदा सहित कई नदियों का जल स्तर अभी भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/311uze5

Labels:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों और एनबीएफसी के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे उद्यमियों, एसएचजी, किसानों को अपनी ऋण जरूरतों को पूरा करने और विकसित करने के लिए संस्थागत ऋण का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। स्थिर ऋण वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए हर बैंक को अपनी व्यवस्थाओं की समीक्षा करनी चाहिए। 

बैंकों को सभी प्रस्तावों को एक ही कसौटी से नहीं परखना चाहिए। उन्हें इन्हें अलग-अलग नजरिये से देखना चाहिए और बैंकेबल प्रस्तावों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें पूर्व के एनपीए के नाम पर मुश्किल नहीं होनी चाहिए। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार पूरी मजबूती के साथ बैंकों के साथ खड़ी है।

बैंकों को सेंट्रलाइज्ड डेटा प्लेटफॉर्म्स, डिजिटल डॉक्टूमेंटेशन आदि फिनटेक अपनाने चाहिए। इससे उन्हें अपनी क्रेडिट पहुंच बढ़ाने, ग्राहकों के लिए चीजें आसान बनाने, लागत कम करने और धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी। भारत ने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के लिए मजबूत और किफायदी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है। बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को अपने ग्राहकों के बीच रूपे और यूपीआई के चलन को प्रोत्साहित करना चाहिए। 

बैठक में एमएसएमई के लिए एमरजेंसी क्रेडिट लाइन, अतिरिक्त केसीसी कार्ड, एनबीएफसी और एमएफआई के लिए लिक्विडिटी विंडो आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में कहा गया कि अधिकांश स्कीमों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है लेकिन बैंकों को प्रोएक्टिव होने और लक्षित लाभार्थियों के साथ सक्रियता से जुड़ने की जरूरत है ताकि संकट के इस दौर में उन्हें समय पर ऋण सहायता मिल सके।

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/3hNLWG1

Labels:

Coronavirus: नए कोरोना मामलों का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 52123 नए केस आए, लेकिन 10 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक

Coronavirus recovered cases in India surpasses  over one million Image Source : AP

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले नए मामलों का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है और संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि इसे रोक पाना फिलहाल आसान नहीं दिखता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 52123 नए मामले आए हैं। देश में कभी भी एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक साथ इतने मामले नहीं देखे गए थे। इन मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15,3,792 हो गया है।

देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 775 लोगों की जान चली गई है और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 32553 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक हने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 32553 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,20,582 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 65 प्रतिशत के करीब है है और देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.28 लाख के ऊपर है।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार बुधवार को देश में 4.46 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। अबतक देश में कुल 1.81 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.71 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.06 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 45.68 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.53 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 25.55 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 90 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 8.28 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3hPJEGs

Labels: