Saturday 31 October 2020

West Indies Coach Simmons Okay With Fractured Buildup

Almost half of the West Indies squad available for their first Twenty20 international against New Zealand later this month will only have been released from isolation on the morning of the game, coach Phil Simmons has said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/38158i2

Labels:

Temple, Houses Hit by Bullets as Pakistan Violates Ceasefire along IB, LoC in J&K's Kathua, Poonch

The firing from across the border started around 9.45 pm on Saturday and the exchange of fire between the two sides continued till 5.25 am on Sunday, causing panic among the border residents who were forced to spend the night in underground bunkers, the officials said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35QfWwN

Labels:

India's Covid-19 Caseload Climbs to 81,84,082 with 470 New Fatalities

India's COVID-19 tally had crossed the 20-lakh mark on August 7,30 lakh on August 23 and 40 lakh on September 5. It went past 50 lakh on September 16,60 lakh on September 28, 70 lakh on October 11 and crossed 80 lakh on October 29.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2HKmvZX

Labels:

जयपुर: पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारी देने के जुर्म में डिफेंस कर्मचारी गिरफ्तार

मिल्रिटी इंटेलिजेंस (एमआई) जयपुर द्वारा दिए गए खुफिया इनपुट के आधार पर राजस्थान पुलिस ने राज्य के निवारू में मिल्रिटी इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के एक नागरिक रक्षा कर्मचारी को 'जासूसी एजेंट' के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/35NuVaK

Labels:

Coronavirus के एक्टिव मामले 7% से भी नीचे, मृत्यु दर में भी आई कमी

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, शनिवार को देशभर में 10.91 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 10.98 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/31WC07R

Labels:

संदीप ने कोहली काे सबसे ज्यादा 7 बार आउट किए; पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

IPL-13 में शनिवार को खेले एक मैच में हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सात बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया। आशीष नेहरा ने विराट को 6 बार आउट किए थे।इनके अलावा धवल कुलकर्णी, मोहम्मद शमी और मिचेल ने विराट को चार- चार बार आउट किए हैं। संदीप ने 5 वें ओवर में विराट का विकेट लिया। शर्मा ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

पावर प्ले में विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

संदीप ने पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पावरप्ले में अब तक 51 विकेट लिए। उनसे आगे जहीर खान हैं। जहीर ने 6 ओवर में 52 विकेट लिए हैं। संदीप ने अब तक खेले 89 मैचों में 105 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की बदौलत बेंगलुरु को 120 रन पर ही रोक दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 14.1 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

क्या बोले संदीप

संदीप ने टूर्नामेंट में विराट के सात विकेट लेने पर कहा “ मुझे पता नहीं था। (टूर्नामेंट में विराट का सात बार विकेट लेने का रिकॉर्ड) लेकिन जब मैने मैच में विराट का विकेट ले लिया था, मुझे किसी ने बताया कि यह रिकॉर्ड है। यह मेरे लिए गौरव की बात है। विराट का विकेट लेना हमेशा स्पेशल होता है। मैं खुश हूं।

उन्होंने आगे कहा- मैने वेयरस्टो और होल्डर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं इनस्विंगर बेहतर करता हूं। मैंने लाइन लेंथ में बॉलिंग करने के लिए काफी मेहनत की है। और मैं इसमें सफल भी हुआ हूं। मुझे अपने एक्शन में चेंज करने की जरूरत है, इसको लेकर नेट्स पर काम कर रहा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप ने IPL-13 में एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ विराट का विकेट लिए। अब तक खेले 89 मैचों में 105 विकेट लिए हैं। इस सीजन में 10 मैचों में 10 रन देकर 10 विकेट लिए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMt8YD

Labels:

Harris, Pucovski Remind National Selectors After Record Stand

Marcus Harris and Will Pucovski have sent Australia's cricket selectors a timely reminder of their ability with a record 486run opening partnership in a domestic firstclass match for Victoria on Sunday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2TI5HFi

Labels:

हरभजन बोले- टैलेंटेड हैं, उम्मीद है जल्द ही इंडिया के लिए खेलेंगे; आकाश चोपड़ा ने कहा- अगले विकेटकीपर के तौर पर ईशान की चर्चा शुरु

IPL-13 के शनिवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे ईशान किशन ने 47 गेंद पर 72 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 49.37 की औसत से 395 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 48 मैचों में 26.58 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। उन्हाेंंने अब कुल 6 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक इस सीजन में ही लगाए हैं। ईशान ने डि कॉक के साथ पारी की ओपनिंग करते हुए पावर प्ले में 38 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। कॉक के साथ मिलकर उन्होंने टीम के लिए 68 रन की साझेदारी की।

हरभजन सिंह ने की तारीफ

ईशान की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रन की पारी के बाद हरभजन सिंह ने तारीफ की है। उन्होंने कहा- वे सुपर टैलेंटेड हैं। निश्चित तौर पर इन्हें जल्द ही इंडिया टीम से खेलने का मौका मिलेगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा- जब हम भारत के अगले विकेटकीपर की बात करते हैं तो ईशान के नाम पर भी चर्चा शुरू कर देते हैं। बच्चे में टैलेंट और स्किल है। मुंबई निश्चित तौर पर आईपीएल में टॉप दो में अपना सफर को खत्म करेगी।

##

धोनी की उत्तराधिकारी की चर्चा में ईशान भी शामिल

महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद नए विकेटकीपर की खोज जारी है। ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। लेकिन वह चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा के साथ पंत को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंत को वनडे और टी-20 में शामिल नहीं किया गया है। टी-20 में केएल राहुल और संजू सैमसन टीम में शामिल हैं। वनडे में केएल राहुल का चयन किया गया है। पंत ने इंडिया के लिए खेले 13 टेस्ट मैचों में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं। जबकि 16 वनडे में 26.71 की औसत से 374 रन हैं। वहीं 27 टी-20 में 20.5 की औसत से 410 रन हैं।

मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर

मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है। उसके 18 पॉइंट है। अब लीग के खेले 13 मैचों में से 9 मैच जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं। मुंबई टूर्नामेंट में चार बार की चैम्पियन हैं। पिछले साल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया। वहीं चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को IPL-13 के खिलाफ मैच में 47 गेंद पर 72 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 49.37 की औसत से 395 रन बनाए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGZ7em

Labels:

Tamil Nadu Agriculture Minister Doraikkannu Succumbs to Covid-19 at 72

Doraikkannu was undergoing treatment in Chennai, after being shifted from a government medical college hospital in Villpuram on October 13, where he was admitted to after he complained of uneasiness.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2HIXsX7

Labels:

Ties with China under Severe Stress, Bid to Change Status Quo of LAC 'Unacceptable': EAM Jaishankar

During the lecture aired on All India Radio, Jaishankar also referred to cross-border terrorism and said India has to be uncompromising in combating it.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3eiJRBt

Labels:

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लगाया एक महीने का लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की थी। नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया जा सकता है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 989,745 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 46,229 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 274 से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है, जबकि 24405 नए केस सामने आए हैं। दुनिया में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.6 करोड़ पार कर गया, जबकि 11.95 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। महामारी की चपेट में आए 3.33 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 1.15 करोड़ सक्रिय मामले हैं।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGCtGF

Labels:

6 दिन में कैसे बढ़ाएं इम्यूनिटी? देखिए- स्वामी रामदेव की योग क्लास LIVE

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3mIINtU

Labels:

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब अलीम डार, वन-डे में सबसे ज्यादा मैचों में करेंगे अंपायरिंग

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वन-डे (ODI) इंटरनेशनल में अंपायरिंग करने के साथ ही अलीम डार ODI में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड बना लेंगे। डार ने अब तक 209 वन-डे मैचों में अंपायरिंग की है और वह रूडी कर्ट्जन के साथ बराबरी पर हैं। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वन-डे रविवार को खेला जाएगा।

ICC और PCB का आभारी हूं: अलीम डार

डार ने कहा, 'जब मैंने इस प्रोफेशन को संभाला था, तब ये मुकाम हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था। ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं बस यही कहूंगा कि मैंने हर मैच में कुछ नया ही सीखा है और हर क्षण का आनंद लिया है। मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आभारी हूं। उन्होंने मुझे कई अवसर दिए, जिसकी बदौलत मैं यहां तक पहुंच सका।'

2000 में की थी अंपायरिंग की शुरुआत

डार ने अंपायरिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच साल 2000 में खेले गए वन-डे से की थी। वहीं, टेस्ट में अंपायरिंग की शुरुआत 2003 में की थी। 2002 में डार को ICC के इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर की लिस्ट में शामिल किया गया था। 2009 से 2011 के बीच उन्हें लगातार 3 साल ICC बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड मिला था।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में की अंपायरिंग

52 साल के डार ने पिछले साल स्टीव बकनर के सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। डार ने अब तक 132 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में वह अहसान रजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 46 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। अलीम डार के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 387 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डार ने अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egAZMP

Labels:

Horoscope for Today: Virgo, Pisces be Cautiousl; Check Yours

Check your horoscope for today here.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2TDQPaV

Labels:

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘फिट इंडिया वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर किया रवाना, फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल भी रहे मौजूद

देशभर के युवाओं को फिट रखने की मुहिम के तहत सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ केंद्रीय खेल मंत्री और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने ‘फिट इंडिया वॉकथॉन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देश के युवाओं को फिट रहने की अपील की गई। इस मौके पर फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी जवानों और देश के युवाओं का हौंसला बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं को फिट और स्वस्थ रखने की मुहिम फिट इंडिया के तहत बीएसएफ और आइटीबीपी के संयुक्त तत्वावधान में 200 किलोमीटर लंबे वॉकथॉन का आगाज किया गया। सरहदी तनोट माता मंदिर के पास स्थित नाथू का कुआं से इस वॉकथन को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "फिट इंडिया मूवमेंट को लोगों का मूवमेंट बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट आह्वान है। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिक इस अनूठे वॉकेथॉन के माध्यम से फिटनेस के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि फिट इंडिया वॉकथॉन के माध्यम से फिटनेस के महत्व पर बहुत जोर दिया गया है। रिजिजू के साथ इस वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना करना हमारे लिए एक सम्मान की बात है ।

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/35Poxjn

Labels:

'कांग्रेस ने राम और कृष्ण में किया भेद', BJP नेता ने पूजास्थल कानून को दी चुनौती

कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की ओर से वर्ष 1991 में बनाए गए पूजास्थल कानून को भेदभावपूर्ण और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2TG5Hph

Labels:

गडकरी ने जब रिजेक्ट कर दी 11 हजार करोड़ की फाइल, प्रोजेक्ट में 5 हजार करोड़ की हुई बचत

एशिया की सबसे लंबी जोजिला सुरंग के निर्माण के लिए अफसरों ने 11 हजार करोड़ रुपये की भारी-भरकम बजट की फाइल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने पेश की थी। मगर, नितिन गडकरी ने फाइल रिजेक्ट करते हुए संबंधित अफसरों से दो टूक कह दिया कि इतनी भारी लागत में टनल नहीं बनेगी।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/37ZuoFx

Labels:

गाजियाबाद: केवल 3 दिनों के लिए ही होगी पटाखों की बिक्री की अनुमति

दिवाली पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने केवल तीन दिनों के लिए पटाखों की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3eeJpnJ

Labels:

पोलार्ड ने कहा- ठीक हो रहे हैं रोहित, जल्द हो सकती है वापसी; ईशान किशन शानदार बैट्समैन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के अस्थाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लेफ्ट हैम स्ट्रिंग में चोट लगा बैठे थे। चोट की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्ले-ऑफ में रोहित के खेलने की काफी ज्यादा संभावना है। टॉप-2 में रहने के चलते अब वह कुछ दिन और रेस्ट कर सकेंगे।

पोलार्ड ने पावर-प्ले में स्पिनर्स से कराई बॉलिंग

दिल्ली के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 9वें ओवर में गेंदबाजी दी गई। पोलार्ड ने कहा कि पिच देखने के बाद मुझे लगा कि बॉल ज्यादा ग्रिप हो रही थी। ऐसे में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल रही थी। इसलिए मैंने जयंत यादव और क्रुणाल से बॉलिंग करवाई। बुमराह पावर-प्ले में बॉलिंग करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि इन पिचों पर बुमराह को मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करवाना ज्यादा मददगार साबित होता।

ईशान किशन शानदार खिलाड़ी: पोलार्ड

पोलार्ड ने ईशान किशन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'ईशान हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। एकबार वे मैदान पर जम जाएं, फिर उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता है। शुरुआती मैचों में तो उन्हें टीम में नहीं लिया गया। फिर वे टीम में शामिल हुए और चौथे नंबर पर बैटिंग की। इसके बाद उन्हें ओपनिंग मिली और उन्होंने शानदार खेल दिखाया।'

पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में 17 में से 16 मैचों में दिलाई जीत

पोलार्ड ने अब तक 17 बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है। जिसमें से उन्हें 16 मैचों में जीत मिली है। पोलार्ड ने कहा, 'हमें फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ और मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

सीजन के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 18 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने IPL में अपनी छठवीं फिफ्टी लगाते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज करने के बाद MI के पोलार्ड ने कहा कि रोहित ठीक हो रहे हैं और जल्द टीम में वापसी करेंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kQHF6M

Labels:

मुंबई प्ले-ऑफ में पहुंची, तीन स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच रोमांचक टक्कर

IPL के 13वें सीजन में लीग राउंड के 52 मैच हो चुके हैं। अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकी है। बाकी तीन स्थान के लिए 6 टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। फिलहाल, सभी 8 टीमों के 1-1 मुकाबले बाकी हैं।

6 टीमों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की दावेदारी मजबूत दिख रही है। बाकी तीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

लीग के बाकी 4 मैच

मैच तारीख समय
चेन्नई vs पंजाब 1 नवंबर दोपहर 3.30 बजे
कोलकाता vs राजस्थान 1 नवंबर शाम 7.30 बजे
दिल्ली vs बेंगलुरु 2 नवंबर शाम 7.30 बजे
हैदराबाद vs मुंबई 3 नवंबर शाम 7.30 बजे

दिल्ली-बेंगलुरु में से जीतने वाली टीम नंबर-2 पर पहुंचेगी
दिल्ली और बेंगलुरु में से जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर पहुंचेगी। वहीं, हारने वाली टीम दुआ करेगी कि हैदराबाद और पंजाब अपना आखिरी मुकाबला हारकर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएं। यदि ऐसा होता है, तो दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ही टीमें क्वालिफाई कर जाएंगी।

  • यदि हैदराबाद अपना आखिरी मैच जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में पंजाब भी मैच जीतती है, तो वह प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम होगी। ऐसे में दिल्ली-बेंगलुरु में से हारने वाली टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी।
  • अगर हैदराबाद और पंजाब में से कोई एक टीम जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर होगी। इस स्थिति में दिल्ली-बेंगलुरु में से हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता और राजस्थान के बीच मैच में बड़े अंतर से हार-जीत का फैसला न हो।

पंजाब को अपना मैच जीतने और हैदराबाद के हारने की दुआ करनी होगी
पंजाब को अपना आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। यदि ऐसा होता है, तो टीम सीधे क्वालिफाई कर जाएगी।

कोलकाता-राजस्थान के बीच करो या मरो की टक्कर
कोलकाता और राजस्थान को एकदूसरे के खिलाफ अपना करो या मरो का मुकाबला खेलना है। जो भी टीम मैच जीतेगी, वह तभी प्ले-ऑफ में पहुंच सकेगी, जब पंजाब और हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला हारे।

अगर हैदराबाद और पंजाब में से कोई एक टीम जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर होगी। इस स्थिति में कोलकाता और राजस्थान को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए एक-दूसरे को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि दिल्ली और बेंगलुरु के मैच में हारने वाली टीम के नेट रन रेट को पीछे छोड़ सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली, दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecRZDA

Labels:

करो या मरो के मुकाबले में पंजाब का मुकाबला चेन्नई से; शाम को कोलकाता-राजस्थान आमने-सामने

IPL के 13वें सीजन का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। दोनों मुकाबले करो या मरो जैसे हैं। पहले दोपहर 3:30 बजे अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आमने-सामने होंगी। इसके बाद दुबई में शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होगा।

पंजाब के लिए जीत जरूरी
दिन के पहले मुकाबले में पंजाब को हर हाल में चेन्नई को हराना होगा। पंजाब के 13 मैचों 12 पॉइंट्स हैं। चेन्नई पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती है, तो पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।

हारने वाली टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाएगी
इसके बाद शाम को कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबला भी एलिमिनेटर की तरह होगा। दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट्स हैं और टॉप-3 टीमों के पॉइंट्स 14 या उससे ज्यादा हैं। ऐसे में दोनों में से जो भी टीम यह मैच हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

चेन्नई-पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पंजाब के लिए राहुल और चेन्नई के लिए डु प्लेसिस टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 641 रन के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के नाम एक शतक भी दर्ज है। वहीं, चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 401 रन बनाए हैं।

पंजाब के लिए शमी और चेन्नई के लिए करन टॉप विकेट टेकर
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह 5वें स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने लिए हैं। करन ने सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं।

पिछले मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को हराया था
पिछली बार जब चेन्नई और पंजाब का आमना-सामना हुआ था, तब चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। दुबई में खेले गए सीजन के 18वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 178 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर्स शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने 14 बॉल शेष रहते चेन्नई को जीत दिला दी थी।

कोलकाता-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिछली बार कोलकाता ने राजस्थान को हराया था
सीजन के 12वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। दुबई में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।

कोलकाता के लिए शुभमन और राजस्थान के लिए सैमसन टॉप रन स्कोरर
कोलकाता के शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 404 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान में संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं। सीजन में सबसे ज्यादा 26 छक्के भी सैमसन के ही नाम हैं।

राजस्थान के लिए आर्चर और कोलकाता के लिए वरुण टॉप विकेट टेकर
राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। आर्चर ने सीजन में अब तक 19 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में अब तक 15 विकेट लिए हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी और दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। अबु धाबी में तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, दुबई में तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

कोलकाता का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 160 मैच खेले, जिसमें 81 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 192 में से 98 मैच जीते और 93 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.94% और कोलकाता का 51.83% रहा।

चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 59.60% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.03% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 178 मैच खेले हैं। 105 में उसे जीत मिली और 72 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 189 मैच खेले। उसने 88 जीते और 101 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, CSK Vs KXIP - KKR Vs RR Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HPnx6n

Labels:

President Trump Protected US Constitution; Can Revive Economy After Pandemic; Say His Supporters

President Donald Trump has protected the US Constitution, ensured freedom of religion and expression of speech in America, his supporters in two adjoining battleground States of Ohio and Pennsylvania have said, emphasising that it is only him who can create jobs and revive the country's economy after the pandemic. Many of the supporters, including a large number of women and small business owners, on Saturday argued that Trump is not influenced by anyone and has taken a strong stand against countries like China and Mexico to save America's interest.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35UsTp9

Labels:

Donald Trump Is A Warrior; Needs Four More Years As President: Ivanka

US President Donald Trump is a warrior and needs four more years in the White House, his daughter Ivanka Trump has said, asserting that he delivered more than his commitment to his countrymen. Addressing a large crowd on Saturday in Ohio, which is a battleground State for the November 3 presidential election, Ivanka said Trump has taken the US in the right direction in the last four years, including undoing the wrongs of his predecessors and political leadership for the past several decades. "Now more than ever America needs four more years of a warrior in the White House. My father fights so hard every single day for each of us. Now we have an opportunity to fight for him and fight for the future of this country," she said. Trump, a Republican, is being challenged by his Democratic rival Joe Biden in the November 3 elections.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/34I2hsj

Labels:

Friday 30 October 2020

Sardar Vallabhbhai Patel: 10 Inspirational Quotes by Iron Man of India

Sardar Patel's vision was to integrate the people in the country irrespective of people's caste, ethnicity, Cgender, or religion. A truly great social leader, the Iron Man of India is hailed till date for his contributions.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3ekh3J2

Labels:

Dear Bangasree Damodar Lottery Results to be Declared Today; First Prize Winner to Get Rs 50 Lakh

Dear Bangasree Damodar lottery results are going to be announced today at 4 pm. The results of Dear Bangasree Damodar lottery can be checked on the website of Lottery Sambad at lotterysambadresult.in.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2HLpctI

Labels:

Pak Admission on Pulwama Attack Has Exposed People Who Questioned Sacrifice of Our Martyrs, Says PM Modi

Speaking on the birth anniversary of Sardar Patel, Modi said the country will not forget the “distasteful comments and accusations” made by the opposition in the aftermath of the Pulwama attack.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3oJa6WM

Labels:

कोविड-19: सक्रिय मामले 6 लाख के नीचे

भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछले तीन महीने में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे पहुंच गई है। वर्तमान में, देश में कुल संक्रमितों मामलों (पॉजिटिव) की संख्या में से सिर्फ 7.35 प्रतिशत ही सक्रिय मामले हैं जो 5 लाख 94 हजार 3 सौ 86 है।

देश में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन गिरावट देखी जा रही है। देश में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों में से अब तक 73 लाख 73 हज़ार 375 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं,  जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर 91.15 प्रतिशत हो गयी है। देश में कोविड से मृत्यु दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गई है। देश में फिलहाल 5 लाख 94 हजार 687 सक्रिय मामले हैं।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2TGWpck

Labels:

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद PM मोदी ने उड़ाई विपक्ष की धज्जियां, जानिए क्या कहा

पुलवामा आंतकी हमले को लेकर पाकिस्तान के मंत्री कबूलनामे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के समय विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2THj4VY

Labels:

देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना मामले, लेकिन दिल्ली ने बढ़ाई चिंता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 1574 की बढ़ोतरी हुई है। देश के किसी भी राज्य या शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3ebDmjX

Labels:

PM Narendra Modi Pays Tribute to Indira Gandhi on Her 36th Death Anniversary

Prime Minister Narendra Modi had paid tribute to Indira Gandhi in his monthly Mann ki Baat radio broadcast last Sunday as well.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37YfSOk

Labels:

राष्ट्रीय एकता दिवस आज

देश आज भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। यह दिन देशभर में राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि। इस मौके पर उप राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने भी सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कई रियासतों को एक करने की दिशा में काम किया और देश को एक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ मनोबल के दम पर उन्होंने देश की आजादी के बाद 'एक भारत' बनाने का बेहद चुनौतीपूर्ण काम कर दिखाया।

भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे, जिन्होंने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने देश के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अहम ज़िम्मेदारी निभाई। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/35PlWFV

Labels:

तुर्की-ग्रीस भूकंप: 24 लोगों की मौत

पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में कल भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

भूकंप से तुर्की में 21 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर तुरंत भेज दिया गया है। तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. यहां से भी भूकंप के कारण तबाही की ख़बरें आ रही हैं।

ग्रीस सरकार ने सामोस द्वीप में रहने वाले सभी 45,000 नागरिकों को समुद्रतट से दूर रहने की सलाह दी है। भूकंप का केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। 



from DDNews Feeds https://ift.tt/3kL2u3A

Labels:

Aspirin से ठीक हो जाता है Coronavirus? WhatsApp पर चल रहे इस मैसेज की क्या है सच्चाई

सरकार या सरकार की स्कीमों से जुड़ी अफवाहों को लेकर फैक्ट चेक करने वाली PIB की फैक्ट चेक बिंग ने व्हाट्सएप पर फैल रहे उसे संदेश का फैक्ट चेक किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि Aspirin दवा से कोरोना वायरस को ठीक किया जा सकता है।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2HNmunt

Labels:

'अलादीन का चिराग' के नाम पर लंदन रिटर्न डॉक्टर को लगाया चूना, ढाई करोड़ रुपये की हुई ठगी

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लंदन रिटर्न डॉक्टर को 2 तांत्रिकों ने अलादीन के चिराग के नाम पर ढाई करोड़ रुपये का चूना लगा दिया।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3mE1cI9

Labels:

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को जयंती पर किया नमन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/35N0kKo

Labels:

सहवाग बोले- क्रिस गेल टी-20 का ब्रेडमैन; धोनी ने कुलदीप, जडेजा सहित कई प्लेयर्स को ऑटोग्राफ दिए

बेशक किंग्स इलेवन पंजाब शुक्रवार रात को आईपीएल-13 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई हो, लेकिन पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए। वे टी-20 में 1000 छक्के बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए। गेल ने इस सीजन में 6 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। जबकि कुल खेले 131 मैचों में 41.39 की औसत से 4760 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के खिलाफ 99 रन की पारी के बाद गेल की तारीफ की। उन्होंने कहा- टी-20 के ब्रेडमैन क्रिस गेल हैं। इसमें किसी तरह की कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

धोनी ने ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भेंट की

धोनी ने केकेआर के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती सहित कई खिलाड़ियों को टी शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ दिए। उन्होंने टी शर्ट भी भेंट की। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने पर फैन्स धोनी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं फैन्स यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं धोनी का यह आखिरी टूर्नामेंट तो नहीं है। धोनी ने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।

##

एक फैन्स ने लिखा कि मुझे लगता है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। देखने में आ रहा है कि हर मैच के बाद वह ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ और टी शर्ट दे रहे हैं।

##

एक फैन्स ने लिखा कि लोग आते हैं और जाते हैं। लेकिन धोनी जैसे महानतम खिलाड़ी बहुत कम ही होते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में शुक्रवार को खेले एक मैच में पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले क्रिकेट बने। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLiTGy

Labels:

Man Held by Delhi Police for Duping People Through Multi-level Marketing Scheme

Several cases are registered against the accused in West Bengal, Karnataka and with the CBI also. A complainant reported that in January 2009, Tirkha published an advertisement inviting investments in a scheme. He offered double return through his travel business.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37YpBUv

Labels:

Karnataka Police Prevent Child Marriage of Minor Girl in Ballari District, 8 Held

Ballari district Superintendent of Police, Saidullah Adawat, said that acting on a tip-off, the police team raided the marriage hall, where the wedding was taking place on Thursday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35OczGB

Labels:

National Unity Day: PM Modi, Amit Shah Pay Tributes to Sardar Patel on His 145th Birth Anniversary

National Unity Day: Sardar Vallabhbhai Patel was a lifelong member of the Indian National Congress who fought against the British Empire in India's freedom movement. He was also the First Deputy Prime Minister and Home Minister of independent India.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/31YVzfC

Labels:

Chevron, Exxon Shrink Spending As Coronavirus Cuts Demand

U.S. oil majors Chevron Corp and Exxon Mobil Corp cut spending aggressively in the third quarter in a race to offset weak trends in fuel demand caused by the COVID19 pandemic, though the former managed a slim profit.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3jFGohD

Labels:

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, सीप्लेन सेवा की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल की जयंती के अवसर जहां पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि 

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/35N0kKo

Labels:

बायो-बबल से परेशान स्मिथ बोले- लगातार 2 टी-20 लीग खेलने का सवाल नहीं, मानसिक शांति जरूरी

ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने घरेलू बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने न्यूज कॉर्प को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो बिग बैश में खेलने का कोई चांस नहीं है।' उन्होंने कहा कि बायो बबल में रहकर वे परेशान हो चुके हैं और कुछ दिन सुकून से गुजारने चाहते हैं।

स्मिथ ने कहा, 'अभी तो बायो-बबल की शुरुआत हुई है। हमें नहीं पता कि ये कब तक चलने वाला है। हालांकि, सिलेक्शन को लेकर तो सवाल होंगे ही। बायो-बबल के अंदर रहने के बाद मानसिक स्थिति पर भी काफी असर पड़ता है। इससे उबरने के लिए खिलाड़ियों को सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है।'

बायो-बबल में रहकर परेशान हैं स्मिथ

स्मिथ ने कहा, 'वे लगातार बायो-बबल में रहकर परेशान हैं। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियन टीम के कई प्लेयर अगस्त से बायो-बबल में रह रहे हैं। पहले इंग्लैंड का दौरा और उसके बाद IPL में बायो-बबल में रह रहे हैं। इसलिए कुछ दिन इससे दूर रहना चाहते हैं।'

क्या है बायो-बबल?

आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा वातावरण है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल यहां तक की होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके दायरे में रहने वाला बाहरी दुनिया के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकता।

क्या है बिग बैश टी-20 लीग?

बिग बैश ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी-20 लीग है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इस लीग में 8 टीमें खेलती हैं। IPL की तरह देश-विदेश के कई खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। पिछले साल सिडनी सिक्सर्स ने यह लीग अपने नाम की थी। स्टीव स्मिथ भी इसी फ्रैंचाइजी से खेलते हैं।

इस साल बिग बैश लीग की शुरुआत 3 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, तब ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ घरेलू सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बैट्समैन डेविड वॉर्नर भी इस लीग से अपना नाम वापस ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BBL 2019 में स्टीव स्मिथ की टीम सिडनी सिक्सर्स चैंपियन बनी थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPVqCU

Labels:

LIVE: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3edbAnl

Labels:

DC Activist Groups Primed For November 3 And Whatever Follows

Washington (AP) Activists in the nation's capital are banding together for Election Day, pooling resources, running training sessions for would-be demonstrators, forming rapid-reaction teams and setting up daylong events that are expected to draw large crowds. A collection of groups led by Black Lives Matter and Shutdown DC plan an eight-hour event at Black Lives Matter Plaza, one block from the White House, including a giant screen showing election results, DJs and performances by bands playing Washington's signature go-go music..

from Top India News- News18.com https://ift.tt/37XlhoA

Labels: