Sunday 31 May 2020

ICMR Says HCQ Reducing Risk Among Healthcare Workers Even as Lancet Study Questions Drug Benefits

The study highlights the potential antiviral and anti-inflammatory properties of HCQ with respect to its low cost of therapy and excellent oral bioavailability high tissue concentrations in the lungs relative to the plasma levels and acceptable safety profile.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3euDBFM

Labels:

Army Sends Reinforcements from Kashmir to Ladakh as China Tries to Bully India Amid Cold War With US

Villagers in Durbuk, close to where Indian and Chinese troops are eyeball to eyeball, say 80 to 90 trucks pass through their area every night.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2MebeQ9

Labels:

1 लाख से ज्यादा बेड और रोजाना 10 हजार टेस्ट! ऐसी है उत्तर प्रदेश में कोरोना से निपटने की तैयारी

Yogi Adityanath on Lockdown 5 unlock 1 guidelines

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन हटने और अनलॉक 1.0 को लेकर आज 1 जून से पहला चरण शुरू हो गया है। ऐसे में इसे लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के मुख्यमंत्री सम्मेलन में हिस्सा लिया और राज्य में अनलॉक की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के नाते चुनौती भी बढ़ रही है। इसके लिए शुरू से ही हमारी प्लानिंग रही है। कोरोना वायरस के मामले आबादी के अनुसार बढ़ेंगे। उन्होनें कहा कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक स्थितियां उसके मुताबिक है। हमारी 7 राज्यों और नेपाल के साथ सीमा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए हमने स्थिती से निपटने के लिए तैयारी की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में आज के दिन 1.01 लाख बेड मौजूद हैं। 403 अस्पताल हैं इनमें लेवल 1 पर के मरीजों के लिए 72934 बेड मौजूद हैं। लेवल 2 के 75 अस्पताल हैं जिनमें 16212 बेड हैं। लेवल 3 के 25 अस्पताल हैं जिनमें 12090 बेड मौजूद हैं। उन्होनें बताया कि लेवल 2 में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। लेवल 3 में सभी बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा है। 

योगी ने बताया कि हम अभी तक 2.75 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं और रोजाना 10 हजार टेस्ट की क्षमता राज्य में पहुंच चुकी है। राज्य में 30 टेस्टिंग लैब उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 जून तक क्षमता को 15 हजार करने और जून अंत तक 20 हजार टेस्ट प्रति दिन की क्षमता होगी। 

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 30 लाख श्रमिक उत्तर प्रदेश में वापस आए हैं। इन सभी की मेडिकल सक्रीनिंग जरूरी है और पहले चरण से ही उनकी मेडिकल सक्रीनिंग और क्वारंटीन सेंटर में रहने की व्यवस्था की। इसके बाद होम क्वारंटीन में भेजा और वहां भी सक्रीनिंग हो रही है। अबतक 3.92 करोड़ लोगों की सक्रीनिंग हो चुकी है। 1 लाख से अधिक मेडिकल टीम के लोग जुटे हुए हैं।

 

उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी के हिसाब के काम हो रहा है। राज्य में बस, ऑटो और टैक्सी सेवा शुरु हो गई है। राज्य में 5 से ज्यादा लोगों के एक जगह पर जमा होने की अनुमति नही है। उन्होनें लॉकडाउन को समय से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  भी धन्यवाद दिया है। 



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2zG2vDL

Labels:

उत्तर भारत में बारिश दिला सकती है एक सप्ताह तक लू से राहत, अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित

Rain in north India reduces possibility of heat wave for a week: IMD Image Source : PTI

नयी दिल्ली: दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक राज्यों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे क्षेत्र में लू से एक सप्ताह राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर ऊपरी पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है। दिल्ली में रातभर हल्की बारिश और दिन में भी बारिश होने से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने आसमान में इंद्रधनुष देखा और खेल प्रेमियों ने बारिश के बाद वॉलीबॉल खेला। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी वर्षा हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक जून से तीन जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है। श्रीवास्तव ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है, आठ जून से पहले इस क्षेत्र लू चलने की संभावना नहीं है।

पिछले हफ्ते उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लू चलनी शुरू हो गई थी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं तथा अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली- एनसीआर में और नमी सकती है। आईएमडी ने कहा कि तीन जून तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में जाने से पहले कम दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। 



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2MfXzb0

Labels:

अमेरिका में नेशनल हॉकी लीग के हर खिलाड़ी का मैच से पहले टेस्ट होगा; इक्वाडोर के मिडफील्डर संक्रमित

कोरोनावायरस के बीच धीरे-धीरे खेल पटरी पर लौट रहा है। हालांकि, अभी भी वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के हर खिलाड़ी का मैच से पहले कोरोना टेस्ट होगा। इधर, इक्वाडोर और ब्राजील के फुटबॉल क्लब एटलेटिको मिनेरो के मिडफील्डर जुआन कजारेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एनएचएल के डिप्टी कमिश्नर बिल डेली ने सोमवार को बताया कि जब लीग दोबारा शुरू होगी तो हम कड़ा टेस्टिंग प्रोटोकॉल लागू करेंगे। इसके तहत हर शाम खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा और अगले दिन होटल से निकलने से पहले इनकी रिपोर्ट आ जाएगी।

ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हमें पहले ही पता चल जाएगा और हम उसे सेल्फ क्वारैंटाइन के लिए भेज सकेंगे। हालांकि, यह काफी खर्चीला होगा। लेकिन खेलों की सुरक्षित वापसी के लिए हमें इसे करना ही होगा।

अमेरिका में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें

इस हफ्ते के शुरू में एनएचएल ने घोषणा की थी कि मौजूदा सीजन के बाकी मैचों को छोड़ दिया जाएगा और अगर लीग दोबारा शुरू होती है तो सीधे 24-टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

कजारेस के अलावा किसी और की रिपोर्ट पॉजटिव नहीं

इधर, कजारेस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एटलेटिको ने एक बयान जारी कर कहा- वह(कजारेस) एसिम्टोमेटिक है लेकिन उन्हें आइसोलेशन में भेजा रहा है। वह टीम की ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं होंगे। वे क्लब के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्लब ने पिछले हफ्ते सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट कराया था।

ब्राजील में खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की

कजारेस इक्वाडोर के लिए 21 और ब्राजीलियन क्लब एटलेटिको मिनेरो के लिए 205 मुकाबले खेल चुके हैं। ब्राजील में मार्च से ही क्लब फुटबॉल पर रोक है। हालांकि, अब कई राज्यों ने कड़े हेल्थ प्रोटोकॉल के बीच ट्रेनिंग की इजाजत दी है।

ब्राजील में संक्रमण के 5 लाख से ज्यादा मामले

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित ब्राजील में ही हैं। यहां संक्रमण के अब तक 5 लाख 14 हजार 992 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनएचएल के डिप्टी कमिश्नर बिल डेली ने कहा कि मैच से पहले रोज शाम को खिलाड़ियों का टेस्ट होगा, अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा। - फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XHUaqY

Labels:

Pak Summons Indian Diplomat Over Expulsion of 2 High Commission Officials on Espionage Charges

India on Sunday declared two officials of the Pakistan High Commission as "persona non grata" on charges of espionage and ordered them to leave the country within 24 hours, the Ministry of External Affairs (MEA) said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XmAfil

Labels:

Tamil Nadu Tea Shop Worker Steals Bike to Take Kin Home Amid Lockdown, Parcels it Back After 2 Weeks

The bike was stolen on May 18 by one Prashanth who wanted to take his wife and two kids to his home near Mannargudi in Thanjavur, a police officer at Sulur police station said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3cnphgC

Labels:

Haryana Reopens Interstate Borders Today, Places of Worship to Welcome Devotees from June 8

It was decided in the meeting that there will be no restriction on inter-state and interdistrict movements of people and goods, a state government statement said after a three-hour meeting which ended late Sunday evening.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2ZRLdOx

Labels:

On Day 1 of Unlock 1, A Look at India's Covid-19 Lockdown Exit Strategy Compared to the World

Most countries that scrambled to put strict nationwide lockdowns to contain the spread of Covid-19 are resorting to gradual reopening in order to avoid sharp spikes in infections that could potentially undo the progress made during the lockdowns.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Xp5rxD

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: India Maintains Record Spike in Covid-19 Tally With 8,392 Cases in 24 Hours; Death Toll Rises to 5,394

Coronavirus LIVE Updates: The Centre's three-phase unlock plan that will restrict curbs to containment zones kicks in from today after the end of the fourth phase of the national lockdown, even as India climbed to the 7th spot from the 9th on 10 countries worst-hit by Covid-19.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XKZrhC

Labels:

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 8393 नए मामले, 230 लोगों की गई जान

Coronavirus cured number also rising in India Image Source : PTI

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8393 नए मामले आए हैं और देश में अब कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 190535 हो गया है। भारत में फ्रांस और जर्मनी से ज्यादा कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 4835 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 190535 कोरोना वायरस मामलों में 91818 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 48 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। लेकिन देशभर मे कोरोना वायरस की वजह से अबतक 5394 लोगों की जान भी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 230 लोगों की जान गई है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 62.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 28.46 लाख लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 18.37 लाख मामले सामने आए हैं और 1.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 5 लाख से ज्यादा, रूपस में 4 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.86 लाख और ब्रिटेन में 2.74 लाख केस सामने आ चुके हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3ciybvX

Labels:

गाजियाबाद के लिए जारी हुए संशोधित दिशा-निर्देश, सीमा पर फ्री प्रवेश के लिए रहेगी रोक

Ghaziabad Unlock 1.0 guidelines । File Photo Image Source : PTI

नई दिल्ली। गाजियाबाद डीएम ने आज (1 जून) से शुरू होने वाली गतिविधियों के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं। कल (31 मई) डीएम ने निर्देश जारी किया था कि सब कुछ पूर्व के आदेश के अनुसार ही रहेगा, लेकिन बीती देर रात्रि संशोधित निर्देश जारी किया गया, जिसके मुताबिक दिल्ली की सीमा से गाजियाबाद में प्रवेश पर नियंत्रण पहले जैसा ही रहेगा। यानी सभी अंतरराज्यीय सीमा से गाजियाबाद में सामान्यतः प्रवेश पर रोक रहेगी। आवश्यक सेवा और प्रशासन के द्वारा जारी पास दिखा कर ही प्रवेश दिया जाएगा।

गाजियाबाद डीएम के संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खोलने और बंद होने का पूर्व का रोस्टर अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी निर्दशों को लागू किया जाएगा। यहां पढ़ें संशोधित गाइडलाइन

 



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2XPM1Rg

Labels:

Karnataka Shelves Plan to Open Temples & Hotels, Opens Border With Special Rules for Maharashtra Visitors

While the state has been keen on restarting many activities, it has decided to postpone opening of places of worship, hotels and restaurants, and malls to June 8 going by central guidelines.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dnrbiC

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: States on Guard for 'Unlock 1' as India Jumps from Rank 9 to 7 Among 10 Countries Worst-hit by Covid-19

Coronavirus LIVE Updates: The Centre's three-phase unlock plan that will restrict curbs to containment zones kicks in from today after the end of the fourth phase of the national lockdown, even as India climbed to the 7th spot from the 9th on 10 countries worst-hit by Covid-19.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dh4Wei

Labels:

Trains Start Today With Minor Stoppages to Address Concerns of Jharkhand, Maha, Andhra Amid Rising Cases

Sources said a high-level meeting was convened at the railway headquarters to resolve the matter. They indicated that the three states have raised concerns over the rising cases of the coronavirus as the reason behind their opposition to movement of trains.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gFhKNz

Labels:

आज से देश 'अनलॉक', जान लीजिए आपको मिलने वाली है कैसी और कितनी आजादी

Unlock 1.0: Know whats open and from when Image Source : PTI

नई दिल्ली: आज से देश अनलॉक हो रहा है। कोरोना के संकट के बीच आज से कई नई चीजें शुरू होने वाली है। पिछले 68 दिनों से जो देश बंद था वो अब धीरे-धीरे पुरानी रंगत में लौटेगा। अनलॉक 1.0 के लिए केंद्र के गाइडलाइंस जारी करने के बाद राज्यों ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में आज से एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही आसान हो जाएगी। यूपी में बड़े बदलाव 8 जून से शुरू होंगे। करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद आज से आपकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलने वाला है लेकिन सबसे पहले जान लीजिए आज से आपको कैसी और कितनी आजादी मिलने वाली है।

आज से आपको एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर कोई रोकटोक नहीं होगी। आज से ई-पास लेने और दिखाने का झंझट भी खत्म हो चुका है। हालांकि कुछ राज्यों और जिलों में इस पर शर्तें लागू हैं। मसलन नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर न खोलने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों को पहले की तरह ई-पास दिखाना होगा। नोएडा-गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के बाद ये फैसला लिया है।

आज से पटरियों पर 200 ट्रेनें भी दौड़नी शुरू हो गई हैं। आधी रात के बाद बारह बजकर 10 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पहली ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना भी हो गई। इससे उन लोगों को राहत मिलने जा रही है जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर से दूर किसी शहर में फंसे हुए हैं। मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे खुलने वाले हैं। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और हॉस्पिटैलिटी सर्विस से जुड़े सेक्टर भी 8 जून से खुलेंगे।

वहीं मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल पर ताला लगा रहेगा। इसके अलावा थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ान पर भी रोक जारी है। शनिवार को केंद्र सरकार ने अनलॉक-1.0 की गाइडलाइंस जारी की और ये बताया कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर भी ताला खोलने की बड़ी जिम्मेदारी छोड़ी। रविवार को अलग अलग राज्यों ने अपनी गाइडलाइंस जारी की। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-1.0 में कई सेक्टरों में छूट देने का ऐलान कर दिया है।

यूपी में मॉल, रेस्तरां, होटल, धर्मस्थल, सैलून, ब्यूटी पार्लर तो खुलेंगे ही इसके अलावा आज से रोडवेज और सिटी बसें भी चल रही हैं। हालांकि रोडवेज और सिटी बसें सूबे के अंदर हीं चलेंगी। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर को मास्‍क और ग्‍लव्‍स पहनना होगा। बस में उतने लोग बैठ सकेंगे, जितनी सीटें हैं। कार में भी उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों को बैठने की छूट होगी। ऑटो में भी जितनी सीट हैं, उतने लोग बैठ सकेंगे।

वहीं दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट नहीं दी गई है। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आने-जाने  के लिए अब भी लोगों को ई-पास की जरूरत होगी। इसके बिना आप इन तीन शहरों में आना-जाना नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह इन शहरों में कोरोना का बढ़ता ग्राफ है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक बार फिर ब्लास्ट हुआ। रविवार को 1295 नए मरीज सामने आए जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है जिसके बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बीस हजार के करीब पहुंच गई।

वहीं पिछले कुछ दिनों से नोएडा में लगतार मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला प्रशासन के मुताबिक 42% मामलों में संक्रमण के स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं जिसके बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने अनलॉक 1.0 में भी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील रखने का ऑर्डर दिया है। गाजियाबाद में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए दिल्ली को ही सोर्स माना जा रहा है जिसके बाद बॉर्डर पर सख्ती जारी रखने का फैसला किया गया है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2TWzJ8C

Labels:

Swami Ramdev LIVE: योग गुरु स्वामी रामदेव से जानिए कोरोना से जान बचाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा घर पर कैसे बनाएं

Yog Guru Swami Ramdev Image Source : INDIA TV

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.73 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 28.46 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1.06 लाख के पार हो चुका है। भारत में आज से 'अनलॉक 1' का पहला चरण शुरू हो रहा है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gGirX7

Labels:

विशेष ट्रेन में प्रवासी कामगार की मौत, सह यात्रियों ने शव के साथ बंगाल तक यात्रा की

Migrant worker dies on Shramik train in UP, co-passengers travel with body to WB Image Source : AP

मालदा (पश्चिम बंगाल): राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही एक श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार 50 वर्षीय एक प्रवासी कामगार की बीच रास्ते में ही मौत हो गई, जिससे अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, उन्होंने शव के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक यात्रा की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मालदा जिले में हरिश्चंद्रपुर का रहने वाला बुद्ध परिहार राजस्थान के बीकानेर में एक होटल में काम करता था। उसका करीबी रिश्तेदार सरजू दास भी उसी होटल में काम करता था। परिहार के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह करीब 20 साल से राजस्थान में काम करता था। 

पुलिस ने बताया कि परिहार और दास का लॉकडाउन के चलते रोजगार छिन गया और इस घटना से पहले मालदा लौटने की उनकी कई कोशिशें नाकाम रही थीं। आखिरकार वे 29 मई (शुक्रवार) को सुबह करीब 11 बजे एक ट्रेन में सवार हुए। उन्होंने बताया कि परिहार की ट्रेन में शनिवार रात 10 बजे उत्तर प्रदेश में मुगलसराय के पास मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत हो जाने पर कंपार्टमेंट में दहशत फैल गई क्योंकि लोगों को संदेह हो रहा था कि उसकी मौत कोविड-19 के चलते हुई है और सह यात्री भी संक्रमित हो सकते हैं। 

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ट्रेन के रविवार सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर मालदा स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे के डॉक्टरों ने उसकी जांच की और तब शव को रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि दास ने एक लिखित बयान में कहा कि परिहार टीबी की बीमारी से ग्रस्त था और यात्रा के दौरान असहज महसूस करने पर उसने परिहार को दवा भी दी थी लेकिन वह बच नहीं सका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में यह विषय इंग्लिशबाजार पुलिस थाने को सौंप दिया गया, जिसने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

दास ने कहा, ‘‘हम एक होटल में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन शुरू होते ही हमारी नौकरी चली गई। हमारे पास पैसे नहीं बचे थे और कई बार हमने घर लौटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। आखिरकार, हम 29 मई को एक ट्रेन में सवार हो गये। लेकिन उसकी (परिहार की) रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। ’’ मालदा जिलाधिकारी राजश्री मित्रा ने बाद में कहा कि परिहार को टीबी की बीमारी थी। उन्होंने कहा कि दास की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Awnclh

Labels:

States Rush to Identify High-risk Zones to Remain in Lockdown as India Gears up for Unlock Phase 1

Officials in Maharastra said all markets, except malls and congested spaces, will be allowed to function in a staggered manner.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gDO1Vn

Labels:

हॉकी स्टेडियम में वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे, प्लेसिस ने 35 हजार बच्चों को फूड पैकेट बांटे

कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के लोग परेशानी में है। खेल पर इसका बुरा असर पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच हमें अच्छी खबर भी मिल रही है। भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे। वहीं द. अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस अब तक 35000 बच्चों को फूड पैकेट बांट चुके हैँ। धीरे-धीरे दुनिया में खेल की वापसी भी शुरू हो गई है।

हाॅकी स्टेडियम में खिलाड़ियों और कलाकार सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, स्प्रिंटर दूती चंद सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। विभिन्न विभागों में काम करने वाले खिलाड़ी भी बतौर वॉलंटियर्स लड़ाई में मदद दे रहे हैं।

ब्रिटेन में घरेलू टूर्नामेंट 1 जून सेशुरू होंगे

ब्रिटेन की सरकार ने 1 जून से घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है। हालांकि फैंस के आने पर पाबंदी अभी भी है। मार्च के मध्य से यहां खेल पूरी तरह से बैन है। हॉर्स रेसिंग और स्नूकर के मुकाबले सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे।

खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन की सुविधा
यूएस ओपन का आयोजन 24 अगस्त से होना है। आयोजक खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रैवल से पहले खिलाड़ियों को टेस्ट कराना अनिवार्य होगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओडिशा के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए खिलाडियों के अलावा बड़ी संख्या में अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MimIC0

Labels:

खुशी वाले हार्मोन नहीं निकल रहे, खिलाड़ी चिड़चिड़े हो सकते हैं: मनोचिकित्सक

लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ी है। उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा खतरा उनके डिप्रेशन में जाने का है क्योंकि उन्हें लगता है कि अब शायद वे लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे। लेकिन मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक उनकी इस सोच को सही नहीं मानते।

एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर नंद कुमार ने बताया, ‘मनोवैज्ञानिक परेशानी के साथ लोग डॉक्टर के पास शुरुआत में जाने से कतराते हैं। लेकिन मौजूदा समय में खिलाड़ियों के आने की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है।

दो रणजी क्रिकेटर मानसिक समस्या लेकर मेरे पास भी आए थे। मैं खिलाड़ियों को सिर्फ यह सलाह देना चाहता हूं कि घर पर ही शारीरिक परिश्रम करें और योग करें। इससे वे मोटिवेट होंगे।’

खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखना होगा

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की चीफ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. एकता पुरी का कहना है, ‘खिलाड़ी की पूरी जिंदगी एक्सरसाइज, फिटनेस और प्रैक्टिस पर चलती है। यह सब बंद हो गया तो उन्हें लगता है कि अब सब खत्म। ऐसे में उन्हें आत्मविश्वास को ठीक रखना होगा और उन्हें इस बात की सूची बनानी चाहिए कि इस वक्त क्या-क्या किया जा सकता है।’

लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों को खुशी नहीं मिल रही
डॉ. कुमार कहते हैं, ‘खिलाड़ी ज्यादा शारीरिक और मानसिक परिश्रम करते हैं। उनमें एंडोर्फिन और डोपामिन दो तरह के हॉर्मोन निकलते हैं। इससे उनको उस काम को करने में मजा आता है और प्रोत्साहन मिलता है।

लॉकडाउन की वजह से उन्हें वह खुशी नहीं मिल रही है। इसलिए उनके डिप्रेशन में जाने का खतरा है। उन्हें नींद कम आती है, चिड़चिड़ापन ज्यादा होता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोचिकित्सकों की खिलाड़ियों की सलाह- घर पर ही शारीरिक परिश्रम करें और योग करें। इससे वे मोटिवेट होंगे। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KXvtx

Labels:

तीरंदाज सम्मान के लिए राज्य संघ, कोच और खेल विभाग के चक्कर लगा रहे; नाम की सिफारिश करने वाले आर्चरी फेडरेशन को मान्यता नहीं

देश के कई तीरंदाजअर्जुन पुरस्कारके लिए अपने नामों की सिफारिश के चक्कर मेंराज्य संघों, खेल विभाग के अफसरों के आगे-पीछे घूमने को मजबूर हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ को चुनाव के 5 महीने बाद भी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वह राष्ट्रीयखेल पुरस्कारों के लिए तीरंदाजों के नामों की सिफारिश नहीं कर सकता।

तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड से मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार और दिल्ली के अमन सैनी अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं। इनके अलावा रिकर्व राउंड से पश्चिम बंगाल के अतनु दास और महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव भी हैं।

एएफआई की 2012 में मान्यता रद्द हुई थी
आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) का चुनाव कोर्ट के आदेश के बाद इस साल जनवरी में हुआ था। इससे पहले खेल मंत्रालय ने 2012 में स्पोर्ट्स कोड का पालन नहीं करने के कारण एएफआई की मान्यता रद्द कर दी थी। जबकि वर्ल्ड आर्चरी फेडरेशन (डब्ल्यूएएफ) ने 5 अगस्त 2019 को फेडरेशन पर प्रतिबंध लगाया था। तब से ही भारतीय खिलाड़ी सभी टूर्नामेंट में डब्ल्यूएएफ के झंडे तले हिस्सा ले रहे थे।

इसी साल जनवरी में हुए थे चुनाव
जनवरी में कोर्ट की ओर से दी गई गाइडलाइन के अनुसार खेल मंत्रालय, डब्ल्यूएएफ और एएफआई की निगरानी में चुनाव हुए थे। इसके बाद डब्ल्यूएएफ ने एएफआई पर से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया था। लेकिन खेल मंत्रालय के पास कोर्ट की तरफ से चुनाव से जुड़े दस्तावेज नहीं पहुंचे। इसलिए खेल मंत्रालय ने अब तक फेडरेशन की मान्यता बहाल नहीं की है।

अतनु दास के नाम की सिफारिश कोच लालरेमसांगा ने की

टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं अतनु

इंटरनेशनल आर्चर अतनु दास ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन किया है। उन्होंने भास्कर को बताया कि मेरे नाम की सिफारिशपिछले साल मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित कोच सी. लालरेमसांगा कर रहे हैं। फेडरेशन को मान्यता नहीं मिली है। इसलिए उन्हें और दूसरे तीरंदाजों को व्यक्तिगत रूप से राज्य संघों और राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके कोच और अपने मूल विभाग से नाम भिजवाना पड़ा रह है। जबकि आम तौर पर यह काम फेडरेशन का होता है। वही खिलाड़ीका नाम खेल मंत्रालय को भेजती है।

अतनु ने एशियन चैम्पियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते
अतनु ने पिछले साल एशियन तीरंदाजी चैम्पियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वहीं, 14 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के टीम इवेंट, सिंगल और मिक्स्ड डबल्स तीनों वर्ग में क्वालिफाई किया है।

अमन अपने नाम की सिफारिश के लिए साई के चक्कर लगा रहे।

कंपाउंड में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके अमन सैनी ने अब तक अर्जुन अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं भेज पाए हैं। उन्होंने भास्कर को बताया कि आमतौर पर फेडरेशन सारी कागजी कार्रवाई पूरी करता है। लेकिन हमारे मामले में तीरंदाजी फेडरेशन को अब तक खेल मंत्रालय सेमान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वो हमारे नाम की सिफारिश नहीं कर सकती है। इसलिए मैं खेल मंत्रालय कोऑनलाइन आवेदन भेजने के लिएस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात कर रहा हूं।

साई के पासमेरे पिछले तीन साल का रिकॉर्ड भी है। इस दौरान मेरा प्रदर्शन कैसा था। वह अच्छे से जानते हैं।इसलिए मैं अफसरों से अनुरोध कर रहा हूं कि वे पुरस्कार के लिए अप्लाई करने में मेरी मदद करें।

एशियन गेम्स में जीत चुके हैं मेडल
अमन ने 2018 एशियन गेम्स के टीम इवेंट में सिल्वर और 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने की मुस्कान की सिफारिश

अर्जुन अवॉर्ड के लिए मुस्कान किरार के नाम की सिफारिश मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कर रहा है। वे 2016 से जबलपुर की आर्चरी अकादमी में ट्रेनिंग कर रही हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
मुस्कान ने 2018 एशियन गेम्स के तीरंदाजी कंपाउंड टीम इवेंट में रजत पदक जीता था। उन्होंने इसी साल थाईलैंड एशिया कप में स्वर्ण और कांस्य पदक दिलाया था। मुस्कान ने टर्की में वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भी रजत अपने नाम किया था। 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था।

प्रवीण ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता

महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव पिछले साल वर्ल्ड तीरंदाजी चैम्पियनशिप में 14 साल बाद सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम के हिस्सा थे। उनके साथ टीम में तरूणदीप राय और अतनु दास शामिल थे। इन्होंने भी सम्मान के लिए आवेदन दिया है।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जून
अर्जुन अवॉर्ड के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 जून है। इस बार खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन भेजना है। यह सम्मान सभी खिलाड़ियों को उनके पिछले 4 साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

इस मामले परआर्चरीफेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी प्रमोद चांदुलकर ने बताया कि अभी फेडरेशन को खेल मंत्रालय से मान्यता नहीं मिली है। इसलिए हम अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी भी प्लेयर का नाम नहीं भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण कोर्ट के आदेश से जुड़े दस्तावेजमंत्रालय में नहीं पहुंचे हैं। इस कारण मान्यता नहीं मिली है। प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही मान्यता मिल जाएगी।

-प्रमोद चांदुलकर,सेक्रेटरी,आर्चरीफेडरेशन ऑफ इंडिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjuna Award 2020 Update; Archer Muskan Kirar, Aman Saini Atanu Das Pravin Jadhav


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTtHt2

Labels:

Saturday 30 May 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है, दो बार यात्रा और क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली 3 टी-20 की सीरीज रद्द हो सकती है। टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। ऐसे में टीम को 3 महीने में 2 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2 बार ही 14-14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। यह एक बड़ी समस्या है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरा शेड्यूल तय कर दिया है। इसके मुताबिक, दोनों टीमों के बीच 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत को वापस लौटना होगा।

भारत विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा
इसके बाद दूसरी बार भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस दौरान भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर और चौथा मैच 3 जनवरी को होगा। इसके बाद 12, 15 और 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 वनडे भी खेले जाने हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल
कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई इस लीग को टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी कर रहा है। 10 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप पर अंतिम निर्णय ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी में ही भारत दौरे पर आई थी। यहां टीम इंडिया ने उसे तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से हराया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTC8Vy

Labels:

‘Kya Karte Bhukhe Marte?’: Back Home Penniless, Migrants Now Fight Joblessness, Discrimination

Amid 46-47 degree Celsius temperature, a few migrant workers have opted for tough MGNREGS works which only offer Rs 190 daily. Some who did not have cash had to borrow money to return to their native places.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XGEKmO

Labels:

Tamil Nadu Extends Lockdown Till June 30, Allows Partial Reopening of Public Transport, Eateries

Public transport will resume with reduced services from June 1, but buses will not be operated in Chennai, Kancheepurm, Tiruvallur and Chengalpet districts having the highest concentration of COVID-19 cases in the state.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3euI2jG

Labels:

Encounter Breaks Out Between Security Forces & Militants in J&K's Anantnag District

A police official said as the forces were conducting searches, the militants fired upon them. The forces retaliated, triggering a gunfight, he added.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2MdP8Nx

Labels:

14-year-old Kashmiri Girl Found 8 Months Pregnant after Being Repeatedly Raped by Relative

The family members say that the accused, a man living in their neighbourhood, is a relative of the victim's mother, and would visit their home on one pretext or another.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XM2SnX

Labels:

Quit Smoking or Be Part of Agonising Cancer Battle: A Message from Doctors on World No Tobacco Day

On April 30, a team of doctors led by Gupta conducted a surgery removing a tumour from a 37-year-old man's jaw. The tumour, weighing 3 kg, measured 18x12 cm with a depth of 8 cm, was equal to the size of a human head. The cancerous tumour was bleeding inordinately.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dktF1t

Labels:

Mann ki Baat LIVE Updates: PM Narendra Modi to Address the Nation at 11 am Today

Mann ki Baat LIVE Updates: PM Narendra Modi to Address the Nation Through at 11 am Today

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XfkQQS

Labels:

वंदे भारत मिशन: खाड़ी देशों से आज 14 उड़ान के जरिए 2200 लोग लौटेंगे 

संयुक्त अरब अमीरात से आठ उड़ाने निर्धारित हैं, जिसमें से दुबई से छह उड़ाने फंसे हुए भारतीयों को कोच्चि, कन्नूर, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद और अहमदाबाद लेकर पहुंचेगी। वहीं अबु धाबी से कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम के लिए दो विमान उड़ान भरेंगे। सउदी अरब के रियाद से हैदराबाद और दम्मम से श्रीनगर के लिए भी दो उड़ाने निर्धारित है।

ओमान के सलाह से एक विशेष विमान के जरिए फंसे हुए भारतीय कन्नूर लौटेंगे। दोहा से श्रीनगर और अहमदाबाद और कुवैत से जयपुर के लिए एक-एक विमान उड़ान भरेगी। फंसे हुए कामगारों, पर्यटकों, गर्भवती महिलाओं, आपात चिकित्सा वाले मामलों और बुजुर्गों को भारत भेजने में वरीयता दी जा रही है।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2Mes5SP

Labels:

गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने अनअकादमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसकी वैक्सीन बनने के बाद आम जिंदगी और क्रिकेट दोनों सामान्य स्थिति में आ जाएंगे।

गांगुली ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई प्रोग्राम में बदलाव जरूर होंगे, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है।’’

वैक्सीन ही सामान्य जीवन वापस लाएगी
गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास इसके (कोरोना) लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वैक्सीन जरूर आएगी। उसके 6-7 महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। मुझे लगता है कि क्रिकेट भी तभी सामान्य स्थिति में आ पाएगा। हमारे अंदर गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।’’

खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल जांच होंगी। मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो। कोरोना की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहेगी।’’

‘सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें’
गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि हर एक में अलग तरह की क्षमता होती है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते और न ही युवराज को द्रविड़ बना सकते हो। आपको सफलता के लिए खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह उम्मीद न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं। दूसरों को वही रहने दें, जो वे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ciDdbN

Labels:

कोहली ने कहा- मुझे भारतीय टीम की कप्तानी ऐसे ही अचानक नहीं मिली,  इसमें धोनी की बड़ी भूमिका रही

विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका रही है। धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी अचानक नहीं मिली है। धोनी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह काफी अहम है।

कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है।

‘कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने भी मुझे अचानक से नहीं बनाया है। यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्होंने धोनी से पूछा होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे कप्तान बनने में धोनी की अहम भूमिका रही है।’’

‘अपने आइडिया धोनी से शेयर करता था’
कोहली ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं टीम में आया, तभी से बहुत कुछ सीखना चाहता था। मैं चारों तरफ खेल से घिरा रहता था। मैं कई सारे आइडिया धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। वे हमेशा मुझे समझने की कोशिश करते थे। मैं हमेशा उनसे सीखता था। मेरी जिज्ञासा के कारण ही शायद उनमें यह विश्वास आया कि टीम का अगला कप्तान मैं हो सकता हूं।’’

‘सचिन के साथ बल्लेबाजी करना यादगार पल रहा’
कोहली ने ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेली 183 रन की पारी को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (पाकिस्तान) गेंदबाजी आक्रामण काफी दमदार था। साथ ही उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज भी थे। मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था। उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यह मेरे लिए यादगार पल रहा। यह पारी मेरे लिए गेम-चेंजर साबित हुई।’’

कोहली पहली बार 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे
धोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली सीरीज जीत थी। कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी जनवरी 2017 में मिली थी।

कोहली सभी फॉर्मेट में भारत के दूसरे सफल कप्तान
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अब तक कुल 117 अंतरराष्ट्रीय मैच जीती है। वे देश के दूसरे सफल कप्तान हैं। पहले स्थान पर 178 जीत के साथ धोनी हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजरुद्दीन ने 104 मैच जीते थे। वहीं, सौरव गांगुली ने 97 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- मैं कई सारे आइडिया महेंद्र सिंह धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJPbGi

Labels:

'Community Transmission is Well-established': ICMR Research Group Experts, Others Slam Govt's Covid-19 Response

The statement proposes recommendations, including setting up of a panel of inter-disciplinary preventive health and public health experts and social scientists at central, state and district levels.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2XfYJcU

Labels:

Delhi Secretariat Department Sealed for Sanitisation as Official Tests Positive for Covid-19

Delhi Secretariat houses the offices of all the Delhi Cabinet ministers, including the Chief Minister.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2BcmbiI

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Tamil Nadu Extends Lockdown Till June-End, Restrictions on Malls and Places of Worship to Continue

Coronavirus LIVE Updates: Tamil Nadu Extends Lockdown Till June-End, Restrictions on Malls and Places of Worship to Continue

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2MglKX6

Labels:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से साझा करेंगे विचार

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair Mobile App पर उपलब्‍ध रहेगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डी.डी. न्‍यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू. ट्यूब चैनलों पर उपलब्‍ध रहेगा।

आकाशवाणी से मन की बात के हिंदी प्रसारण के तुरन्‍त बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में पुन: प्रसारण शाम को आठ बजे किया जाएगा।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2XjqUYo

Labels:

नेपाल में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा 

सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर युबराज खातीबाड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को अगले 12 दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को भी 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया।

नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 189 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार नेपाल में अब तक कोरोनावायरस के कुल 1401 हो गये है।  1176 सक्रिय मामले है और 219 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है।

नेपाल में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2BixjL8

Labels:

Swami Ramdev LIVE: योग गुरु स्वामी रामदेव से जानिए 'चेयर' योग, 7 दिन में दूर होंगे सारे रोग

Yog Guru Swami Ramdev Image Source : INDIA TV

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 61.56 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.70 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 27.34 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1.5 लाख के पार हो चुका है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन की जगह 'अनलॉक 1' की गाइडलाइन जारी की है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Al9guD

Labels:

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे देश को संबोधित

pm narendra modi Image Source : PTI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह मोदी की 65वीं मन की बात होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन खुलने के बाद 1 जून से देश में क्या-क्या बदलने वाला है इसपर बात कर सकते हैं। इसके अलावा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल कल पूरा होने पर प्रधानमंत्री सरकार की उपलब्धियों पर भी बात कर सकते है। इससे पहले की मन की बात में भी पीएम मोदी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन का पालन करने पर बात की थी।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का चौथा चरण खत्‍म होने से एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में लॉकडाउन के पांचवें चरण की घोषणा की है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए सरकार ने एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र सरकार ने और अधिक छूट प्रदान की है। 8 जून से शॉपिंग मॉल, सैलून, होटल और रेस्‍तरां खोले जाएंगे। जुलाई में स्‍कूल और कॉलेज खोलने का फैसला राज्‍य स्‍वयं करेंगे।

कंटेनमेंट जोन पूरी तरह से बंद रहेंगे और कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी। एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने के लिए अब ई-पास या परमिट की जरूरत नहीं होगी। मेट्रो सेवा, जिम, स्‍वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल पांचवें चरण में भी बंद रखे जाएंगे।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Xicgkk

Labels:

इस साल यदि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होता है, तो सभी को फायदा

आईसीसी की बैठक के बाद भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय बना हुआ है। आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। कोरोना के बाद जुलाई से इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी होगी। लेकिन सभी का ध्यान आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर है। पिछले कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि दोनों का आयोजन एक-दूसरे पर निर्भर है। अधिकारियों और खिलाड़ियों के बयान से साफ है कि आईपीएल का आयोजन वर्ल्ड कप के स्थान पर ही हो सकता है।

कोरोनावायरस की वजह से सभी बोर्ड फाइनेंशियल तौर पर परेशानी झेल रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी प्रभावित है। टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाता है तो उन्हें 16 टीमें और उनके सपोर्ट स्टाफ को क्वारेंटाइन में रखना होगा। दर्शकों के मैदान में आने पर भी रोक रहेगी। इससे रेवेन्यू में काफी कमी आएगी। आईसीसी को भी अधिक फायदा नहीं होगा। दूसरी तरफ दर्शकों के मामले में आईपीएल की भी यही स्थिति है।

आईसीसी और सरकार दोनों की गाइडलाइंस का पालन जरूरी
भारतीय क्रिकेट को आईसीसी के साथ ही सरकार की गाइडलाइंस पर भी चलना है। जिस मामले में आईपीएल वर्ल्ड कप से आगे है, वो है टीवी राइट्स। आईपीएल के टीवी राइट्स की वैल्यू आईसीसी टूर्नामेंट से काफी ज्यादा है। दर्शकों के बिना भी आईपीएल बेहद आकर्षक हो सकता है। इन सब आंकड़ों से साफ है कि फाइनेंशियल तौर पर आईपीएल को रद्द करने से बेहतर टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित करना है।

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम देखें तो 2022 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी मिल जाएगा। हालांकि अभी ये सभी काल्पनिक बातें ही हैं। आईसीसी काफी समय से रुके खेल को कैसे आगे बढ़ाना चाहती है, इस पर फैसला आईसीसी की 10 जून को होने वाली बैठक में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था। लॉकडाउन के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टल गया। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zALafn

Labels:

Red Sandstone Boundary Damaged, Minor Structures Come Crashing Down as Gusty Winds Hit Taj Mahal

At the main western gate entrance a stone supporting the arch was loosened, but was restored by on Saturday. The visitors' gallery at the eastern gate also suffered some damage, particularly the artificial ceiling in the security area.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2zC7eGv

Labels: