Tuesday 31 March 2020

महाराष्ट्र में Coronavirus का कहर जारी, Covid-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 320 हुए

महाराष्ट्र में Coronavirus का कहर जारी, Covid-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 320 हुए

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का दो और मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत का यह 12वां मामला है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या अब 320 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक कोविड-19 के 302 मामले थे। आज 18 और लोग इससे संक्रमित पाए गए। राज्य में अब इसके कुल 320 मामले हैं। उन्होंने बताया कि 18 नए मामलों में से 16 मुंबई और दो पुणे से है।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा कि मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि जांच करने वाले केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा काफी लोग ठीक भी हो रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 320 रोगियों में से 167 मुंबई शहर से हैं, जबकि 50 पुणे और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ठाणे क्षेत्र में 36 और सांगली जिले में 25 संक्रमित हैं। नागपुर में संक्रमितों की संख्या 16 है जबकि अहमदनगर के आठ और यवतमाल के चार लोग इस विषाणु से पीड़ित हैं। बुलढाना में तीन लोग संक्रमित हैं जबकि सतारा और कोल्हापुर में दो-दो मरीज हैं। 

राज्य में 12 मरीजों की मौत हो चुकी हैं जबकि 39 रोगी इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अधिकारी ने बताया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हॉटस्पॉट की पहचान की गई थी जिसके बाद एहतियातन 406 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य में 23,913 लोगों को घर में पृथक किया गया है जबकि 1,434 लोगों को केंद्रों में पृथक रखा गया है। 6,331 नमूनों की जांच की गई है और 5,780 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/3bHvLHn

Labels:

April Fools’ Day 2020 Wishes, Funny Texts, Jokes and WhatsApp Status to Share With Friends

While the day is not a public holiday in any city or country, the only exception is Odessa, Ukraine, who marks an official city holiday on April 1.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dGKMex

Labels:

Chaos in Telangana Secretariat as Official Hides Nizamuddin Markaz Visit Fearing Discrimination

Meanwhile, furious with the incident, Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao has sought strict action against the official and asked to chalk out a report on the fellow officers and staff in who may have come in contact with the said official.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2UyDzWk

Labels:

2 More People Die of Coronavirus in Maharashtra, 18 New Cases Make Tally Reach 320

One fatality was a 75-year-old man from Mumbai, while the other, a 50-year-old man, died in adjoining Palghar district, the officials said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WXZMP9

Labels:

Rama Navami 2020: All You Need to Know

The day is celebrated to commemorate the birth of Lord Rama and is also the culmination of Navratri. This year the festival will fall on April 2

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WZhbXu

Labels:

आयुष मंत्रालय ने बताया कोरोना वायरस को भगाने का तरीका, गर्म पानी पीने, योग करने और च्‍यवनप्राश खाने जैसी दी सलाह

ayush ministry appeals to increase immunity power to fight against coronavirus

नई दिल्‍ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एहतियाती स्वास्थ्य उपायों के तौर पर अपनी देखभाल के लिए कुछ दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी किए। इनमें खासतौर से श्वसन संबंधी उपायों का जिक्र है। मंत्रालय ने कहा कि ये उपाय आयुर्वेदिक साहित्य और वैज्ञानिक प्रकाशनों पर आधारित हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के चलते दुनियाभर में सभी लोग प्रभावित हैं। अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली को मजबूत करना अहम भूमिका निभाता है। हम सभी जानते हैं कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। अभी तक चूंकि कोविड-19 के लिए कोई दवा नहीं है तो अच्छा होगा कि ऐसे एहतियाती कदम उठाए जाएं, जो इस वक्त में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।

कुछ सामान्य उपायों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय ने दिनभर गर्म पानी पीने, हर दिन कम से कम 30 मिनट योग अभ्यास, प्राणायाम करने और ध्यान लगाने तथा भोजन पकाने के दौरान हल्दी, जीरा और धनिया जैसे मसालों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उसने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए सुबह 10 ग्राम यानी एक चम्मच च्यवनप्राश खाने (मधुमेह रोगियों को बिना शर्करा वाला) जैसे कुछ आयुर्वेदिक उपायों का जिक्र किया है।

मंत्रालय ने दिन में एक या दो बार हर्बल चाय पीने या तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने तथा 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर पीने की भी सलाह दी है। उसने सुबह और शाम दोनों नथुने में तिल या नारियल का तेल या घी लगाने जैसे कुछ आसान आयुर्वेदिक उपाय भी सुझाए हैं। सूखी खांसी या गले में सूजन के लिए उसने दिन में एक बार पुदीने की ताजा पत्ती या अजवाइन के साथ भांप लेने की सलाह दी है और खांसी या गले में खराश के लिए दिन में दो-तीन बार प्राकृतिक शक्कर या शहद के साथ लौंग का पाउडर लेने के लिए भी कहा है।

मंत्रालय ने कहा कि इन उपायों से आम तौर पर सामान्य सूखी खांसी या गले में सूजन कम होती है। हालांकि अगर लक्षण फिर भी बने रहते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है। उसने कहा कि देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने इन उपायों का सुझाव दिया है क्योंकि ये संक्रमण के खिलाफ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/3412VPz

Labels:

हापुड़: तबलीगी जमात में शामिल 15 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन, 3 लोगों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में किया शिफ्ट

UP Police gears up to arrest the Coronavirus Pandemic in various parts of state. Task forces have been constituted in every district to guard people under quarantine & isolation. Image Source : @TWITTER

हापुड़। मरकज तबलीगी जमात दिल्ली में शामिल हुए 15 लोगों को हापुड़ जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया, 3 लोगों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। थाईलैंड से भारत में आए तीनों लोगों की उम्र 32, 59 व 68 वर्ष बताई जा रही है। तीनों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मोनाड यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्य की योगी सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है। 

बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा, मेरठ का दौरा रद्दकर गाजियाबाद से लखनऊ लौटना पड़ा। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनी 11 समितियों व शासन के बड़े अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा- जमात में शिकरत करने वालों को खोजा जाए और जो जहां मिलें, वहीं तत्काल क्वॉरेंटाइन किया जाए। 

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली पुलिस को मिले 1830 व्यक्तियों में 281 विदेशी शामिल हैं। इन विदेशी नागरिकों में ब्रिटेन और फ्रांस के नागरिक भी हैं। इस मरकज मस्जिद में मार्च के मध्य में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और यह देश में कोरोना वायरस प्रसार का एक प्रमुख स्रोत बन गया है। यहां मिले लोगों में से अधिकतर को विभिन्न आइसोलेशन सेंटर और अस्पतालों के क्वारंटाइन वार्ड में भेज दिया गया है।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में विदेशों से पहुंचे तब्लीगी जमात के सदस्यों की उत्तर प्रदेश में भी तलाशी शुरू हो गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश से भी कुल 168 लोग इस जमात में शामिल हुए थे, जिनमें से अबतक करीब 157 लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। यह यभी प्रदेश के 19 अलग-अलग जिलों के रहने वाले रहे हैं, साथ ही जिलों को अलर्ट भी किया गया है। लिस्ट में लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर के लोग शामिल हैं। लिस्ट में मुजफ्फरनगर के सबसे ज्यादा 28 लोग और राजधानी लखनऊ के 20 लोग शामिल हैं।

अब इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी मुख्यालय की तरफ से लिस्ट भेजकर सभी से संपर्क करने और उनको कोरोना वायरस टेस्ट कराने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया गया है। सरकार की तरफ से जारी इस लिस्ट में मरकज में शामिल होने वालों के नाम, फोन नंबर और कहां के रहने वाले हैं यह सभी जानकारी दी गई है। लखनऊ में 6, बिजनौर में 8, मथुरा में 21 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, ये सभी जमात में शामिल थे। इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं, जो जमात में शामिल होने के बाद यूपी आ गए।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2wJqccR

Labels:

महाराष्ट्र में Coronavirus के मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, अबतक 320 केस सामने आए

Maharashtra Coronavirus Cases crosses 320 till April 1st Morning Image Source :

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामलों में इस हफ्ते तेजी से बढ़ोतरी हुई है और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक कोरोना वायरस के कुल 320 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को ही महाराष्ट्र के 18 नए मामले सामने आए हैं। इन 18 मामलों में 16 मामले अकेले मुंबई के हैं जबकि 2 पुणे से भी 2 मामले सामने आए हैं। इस घातक वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अबतक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है। 

सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश सहित दुनियाभर में यह वायरस अपना संक्रमण फैला रहा है। भारत में इस वायरस की चपेट में अबतक लगभग 1400 लोग आ चुके हैं जिनमें से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इन मामलों में 124 लोग ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं। 

पूरी दुनिया की बात करें दो दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 8.58 लाख मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 42000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि लगभग 1.78 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से आए हैं जहां अबतक लगभग 1.88 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, दूसरे नंबर पर 1.57 लाख मामलों के साथ इटली है और तीसरे नंबर पर 96 हजार मामलों के साथ स्पेन है। वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी और वहां पर अबतक कुल 81518 मामले आए हैं जिनमें 76052 ठीक हो चुके हैं और 3305 लोगों की मौत हुई है। चीन में इस वायरस से संक्रमित सिर्फ 2161 मामले ही बचे हैं। 



from India TV: india Feed https://ift.tt/33ZpT9T

Labels:

Chhattisgarh Coronavirus Updates: लंदन से आई युवती में कोरोना की पुष्टि, छत्तीसगढ़ में कुल मामले 9 हुए

राहत की बात यह है कि 9 में से 2 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। PTI Representational

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 2 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रायपुर की रहने वाली लगभग 25 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवती को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

कुछ दिन पहले लंदन से लौटी थी युवती

अधिकारियों ने बताया कि युवती कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटी है। इससे पहले सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार रात कोरबा शहर के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि इस वायरस से संक्रमित हुए 2 लोगों- रायपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति और भिलाई निवासी 33 वर्षीय युवक को इलाज के बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई।

रायपुर एम्स में भर्ती हैं 5 मरीज
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के एम्स में पांच मरीजों तथा बिलासपुर और राजनांदगांव जिले के अस्पतालों में एक-एक मरीज को भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक ने बैठक लेकर अधिकारियों से कहा है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में ब्रिटेन से आए हुए व्यक्तियों की संख्या सर्वाधिक है। इसलिए यहां से आए सभी व्यक्तियों के नमूनों की जांच की जाए।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2UM6Sn6

Labels:

कर्नाटक में तबलीगी जमात से जुड़े 78 लोगों को किया गया पृथक, कोरोना वायरस के मामले 100 के पार

कर्नाटक में तबलीगी जमात से जुड़े 78 लोगों को किया गया पृथक, कोरोना वायरस के मामले 100 के पार

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के आंकड़ें को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक राज्य में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि सरकार ने अभी तक राज्य के 78 लोगों की पहचान की है जो नयी दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम से संबंधित हैं और उन्हें पृथक कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वे अभी यकीन से नहीं कह सकते कि क्या ये सभी लोग जमात की सभा में शामिल हुए थे या नहीं, लेकिन उन्हें पृथक कर दिया गया है क्योंकि वे इस महीने की शुरुआत में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के संपर्क में आए होंगे। इनमें से छह केरल के यात्री हैं जो कर्नाटक में हवाईअड्डों पर पहुंचे थे। 

उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला समेत 88 लोग अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं तथा उनकी हालत स्थिर है जबकि दो अन्य गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं। बुलेटिन में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू द्वारा सोमवार देर रात को बताए गए तीन संक्रमित लोगों की जानकारियां भी शामिल हैं। इनमें बल्लारी के होसापेट निवासी 52 वर्षीय शख्स और 48 तथा 26 वर्ष की आयु की दो महिलाएं शामिल हैं। इन लोगों ने बेंगलुरु की यात्रा की थी लेकिन इन्होंने विदेश यात्रा नहीं की थी। विभाग ने कहा कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है कि ये विषाणु से कैसे संक्रमित हुए। 

संक्रमण के नए मामले बेंगलुरु (3), मैसुरु (2), चिकबल्लापुर (1), दक्षिण कन्नड़ (1), उत्तर कन्नड़ (1) और कलबुर्गी (1) से सामने आए हैं। विभाग ने बताया कि सभी मामलों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है। विभाग ने जिन 101 मामलों का जिक्र किया है उनमें 45 मामले बेंगलुरु, 14 मैसुरु, नौ चिकल्लापुर, आठ दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़, चार कलबुर्गी, तीन-तीन देवांगेरे, उडुपी और बल्लारी, दो-दो तुमकुरु और एक-एक मामला कोडागु तथा धरवाड़ से है। अस्पताल से जिन लोगों को छुट्टी दी गई है वे सभी बेंगलुरु के हैं जबकि कलबुर्गी, बेंगलुरु और तुमकुरु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जावेद अख्तर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 080-29711171 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े राज्य के 78 लोगों की पहचान की गई है तथा उन्हें पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यकीन से नहीं कह सकते कि इनमें से सभी इस महीने की शुरुआत में हुई सभा में शामिल हुए थे लेकिन चूंकि ये किसी न किसी तरह इसमें शामिल हुए लोगों के संपर्क में आए होंगे तो इन्हें सरकारी पृथक केंद्र में रखा गया है।’’ 

उन्होंने बताया कि इन 78 लोगों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। श्रीरामुलु ने पहले बताया था कि तुमकुरु के सिरा के 60 वर्षीय उस व्यक्ति समेत 54 लोग धार्मिक सभा में शामिल हुए थे जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी और उनमें से 13 की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए हैं। 

इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्तालय ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत सभी निजी अस्पतालों के लिये उनके यहां भर्ती हुए सांस संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) वाले मामलों की जानकारी जिला निगरानी अधिकारी को देना अनिवार्य कर दिया है। आयुक्तालय ने सार्स-सीओवी-2 के उपचार के लिए हाइड्रोक्लोरोक्विन दवाओं के प्रयोगसिद्ध इस्तेमाल की अनुशंसा की है और सभी उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह दवा स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध हो। 

वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बेंगलुरु में धारा 144 मंगलवार आधी रात से 14 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बेंगलुरु शहर के आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र में सख्त कदमों को लागू करना अनिवार्य हो गया था। निषेधाज्ञा आदेश में आवश्यक सेवाओं जैसे कि रक्षा, पुलिस बल, सार्वजनिक सुविधाओं, बिजली, साफ-सफाई, एपीएमसी मंडियों, अस्पतालों और परिवहन सेवाओं को छूट रहेगी। आयुक्त ने कहा कि सभी स्कूल तथा प्रार्थना स्थल बंद रहेंगे। 



from India TV: india Feed https://ift.tt/33Z0IUO

Labels:

भारतीय फुटबॉलर्स ने मदद का हाथ बढ़ाया; हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोला

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनियाभर में सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉलर्स ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की राशि जमा कराई है। इससे पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, बीसीसीआई और गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी मदद की है। वहीं, इंग्लैंड में एमसीसी ने हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोल दिया है। नेशनल हेल्थ सर्विस का स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है। हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।’’

मिडफील्डर हल्दर बच्चों को खाना खिला रहे
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। हल्दर ने कहा, ‘‘बैरकपुर मंगल पांडे फुटबॉल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं। अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं। इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं।’’

हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है। वहीं, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए दिए
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 80 लाख रुपए डोनेट किए हैं। रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘हमें अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े करने की जरूरत है और ये हम पर है।’’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने यूथफीड इंडिया के साथ मिलकर एक हफ्ते में 1.25 करोड़ का फंड इकट्ठा किया। इससे करीब एक लाख लोगों की मदद हुई है। इससे कई शहरों में गरीब मजदूरों के लिए जीवनयापन का सामान मुहैया कराया गया। सानिया ने बताया कि आगे भी ये जारी रखेंगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सीएम फंड में एक लाख और पीएम केयर्स में 2 लाख डोनेट किए।

अमेरिका के अगस्ता गोल्फ क्लब ने 15 करोड़ रुपए दिए
अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है। वहां के अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब ने करीब 15 करोड़ रुपए डोनेट किए। ये क्लब गोल्फ मास्टर्स का आयोजन करवाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील छेत्री समेत सभी भारतीय फुटबॉलर्स ने दान राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w43s6N

Labels:

Karnataka's Coronavirus Count Crosses 100 Mark, 13 Test Positive in 24 Hours

Karnataka health officials said 101 patients tested positive for coronavirus in the state. The tally includes three deaths and eight discharges.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/39A7aTg

Labels:

Tehsildar Urges J&K Officials to Launch Criminal Proceedings Against Nizamuddin Markaz Participants

The office of Tehsildar Nagri Parole requested the Deputy Commissioner of Kathua, J&K to launch criminal proceedings against those who had taken part in the Delhi mosque gathering but hadn't disclosed their travel history.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3axFCzf

Labels:

In Noida, 34 Who Attended Tablighi Jamaat in Delhi Twice Home Quarantined; No Covid-19 Symptoms Yet

The markaz in south Delhi's Nizamuddin had organised a Tabligh-e-Jamaat from March 1-15 and at least 2,000 people, including foreigners and Indians from across the country, attended it.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3ay5kE1

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Trump Warns Americans of ‘Painful’ Weeks Ahead as US Projects 2,40,000 Deaths; Global Toll Crosses 42,000

Coronavirus LIVE Updates: President Donald Trump has warned Americans of a 'painful' two weeks ahead in fighting the coronavirus, with a mounting US death toll that could stretch into the hundreds of thousands even with strict social distancing measures.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WWKQkg

Labels:

रवींद्र जडेजा फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए, कहा- यह मुझे हर समय पसंद आता है

विश्व के सभी 195 देश को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान भारत समेत दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपने फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घुड़सवारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।

देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

जडेजा ने लोगों से घर में रहने की अपील की
रविंद्र जडेजा इससे पहले जिम में रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था, रनिंग ही मेरी ताकत है। यह मेरे शरीर को हर समय स्वस्थ रखती है। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर में रहने की अपील भी की थी। कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। यह लीग पहले 29 मार्च से होनी थी। हालांकि, कोरोना के चलते आईपीएल पर अब भी संकट मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते रविंद्र जडेजा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dMma3J

Labels:

Coronavirus Live Updates: तेलंगाना में मिले 15 नए केस, दिल्ली के तबलीगी जमात में हुए थे शामिल

Coronavirus Live Updates | India TV

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 20 हजार को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 1.8 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV: india Feed https://ift.tt/39EmWwM

Labels:

निजामुद्दीन मरकज मामले पर आया उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा-मिला एक और बहाना

निजामुद्दीन मरकज मामले पर आया उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा-मिला एक और बहाना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा करने से एक दिन पहले 21 मार्च को तब्लीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे जिनमें 261 विदेशी नागरिक शामिल थे जिसके बाद हजारों लोगों पर कोरोना वायरस का संकट मंडराने लगा है। इस मामले का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और लोग लगातार इस कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भी इस बहस में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलाने का दोष मुस्लिमों पर नहीं मढ़ा जाना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोग ऐसा कहेंगे, जैसे मुस्लिमों ने ही कोरोना को पैदा किया और पूरी दुनिया में फैला दिया।

इस मामले पर उमर अब्दुल्ला ने सिलसेलवार कई ट्वीट्स किए और लिखा, "अब कुछ लोगों के लिए तबलीगी जमात सबसे आसान बहाना बन जाएगा कि वे हर जगह मौजूद मुस्लिमों को गाली दे सकें, जैसे मुस्लिमों ने ही कोरोना पैदा किया हो और पूरी दुनिया में फैला दिया हो। देश के ज्यादातर मुसलमानों ने सरकारी नियमों और सलाहों का ठीक उसी तरह पालन किया है, जैसे कि किसी और ने किया।"

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मरकज में देश-विदेश से आए 1800 से भी ज्यादा लोग ठहरे हुए थे। इसमें हिस्सा लेने वाले कई लोग अपने-अपने राज्यों की तरफ लौट गए थे, जिसके चलते वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2WZ2uE7

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Trump Warns Americans of ‘Painful’ Weeks Ahead as US Projects 2,40,000 Deaths; Global Toll Crosses 42,000

Coronavirus LIVE Updates: President Donald Trump has warned Americans of a 'painful' two weeks ahead in fighting the coronavirus, with a mounting US death toll that could stretch into the hundreds of thousands even with strict social distancing measures.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2wIID1h

Labels:

April Fools' Day: History and Significance of April 1

There are different origin stories associated with April Fools’ Day. Some historians suggest that it was first observed in 1582, when France switched from the Julian calendar to Gregorian calendar.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/33YSA6E

Labels:

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अब 2022 में होगी, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीख में बदलाव संभव

खेल डेस्क. अमेरिका के यूजीन में अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 2022 में होगी। टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख आने के बाद यह फैसला लिया गया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 15 अगस्त तक होनी थी। जबकि टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। दोनों टूर्नामेंट की तारीख टकराने के कारण एथलेटिक्स की वर्ल्ड बॉडी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कराने का फैसला किया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम ओलिंपिक की नई तारीखों का स्वागत करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और स्पर्धा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’ वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा, ’हम कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन से भी चर्चा करेंगे क्योंकि बर्मिंघम में 2022 में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने हैं।’

स्पेन में होगी बैडमिंटन चैम्पियनशिप
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि अगले साल स्पेन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदल सकती है क्योंकि उसी समय टोक्यो ओलिंपिक होना है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदलना जरूरी है। हम मेजबान स्पेन से बात कर जल्द ही इसके बारे में फैसला लेंगे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिकी टीम ने 4*100 रेस जीती थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39rCnIs

Labels:

टी-20 वर्ल्ड कप टला तो अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल संभव, रद्द होने पर खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में लीग को आयोजित कराना चाह रही है। यह तभी संभव है जब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टल जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। इससे स्थिति बदल सकती है।’

अधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर वर्ल्ड कप टाल देती है, तभी हम इसके बारे में सोच सकते हैं। वर्ल्ड कप स्थगित करना अंतिम विकल्प होगा।’

आईपीएल नहीं हुआ तो सैलरी भी नहीं मिलेगी
आईपीएल का मौजूदा सीजन नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी। फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले 15% सैलरी दी जाती है। 65% टूर्नामेंट के दौरान जबकि बाकी 20% टूर्नामेंट के अंत में दी जाती है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि आईपीएल के नहीं होने से भारी नुकसान होगा। इस कारण घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए
बीसीसीआई ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है। आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w34PTg

Labels:

पीएम केयर में राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी देंगे 33 लाख रुपये की सहायता राशि

पीएम केयर में राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी देंगे 33 लाख रुपये की सहायता राशि

नयी दिल्ली: राज्यसभा सचिवालय के लगभग 1300 कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक सहायता के रूप में लगभग 33 लाख रुपये की सहायता राशि दान स्वरूप देंगे। राज्यसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यसभा के महासचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपना दो दिन का वेतन और सामान्य कर्मचारी एक दिन का वेतन ‘पीमए केयर’ नाम से शुरु किये गये कोष में दान देंगे। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इस कोष को शुरु किया गया है। राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा की अध्यक्षता में हुयी बैठक में सचिवालय के सभी कर्मचारियों द्वारा पीएम केयर कोष में दान देने का फैसला किया गया। इसके तहत लगभग 1300 कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा लगभग 33 लाख रुपये की सहायता राशि जुटायी जा सकेगी। 

कोरोना के खिलाफ जारी देशव्यापी अभियान में सहायता देने के बारे में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा किये गये आह्वान पर राज्यसभा सचिवालय ने यह पहल की है। नायडू ने हाल ही में संसद सदस्यों से सांसद निधि के माध्यम से और देशवासियों से पीएम केयर में अपनी स्वेच्छा से सहायता राशि देने की सार्वजनिक अपील की थी।



from India TV: india Feed https://ift.tt/3bS7TkD

Labels:

Monday 30 March 2020

Another Covid-19 Patient Dies in West Bengal, Death Count Jumps to Three

The man had recently travelled to the northern part of the state, according to an official.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WUO8EH

Labels:

Five New Coronavirus Positive Cases Reported in Maharashtra, Total Tally Reaches 225

Among the new cases, two each were reported from Pune and Buldhana and one from Mumbai, he said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2wHquAW

Labels:

Punjab Extends Curfew till April 14, Borders to Remain Sealed

Chief Minister Amarinder Singh asked Finance Minister Manpreet Badal to come out with a contingency financial plan to overcome the crisis and ensure an uninterrupted supply of medical items and essentials commodities.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Jqivej

Labels:

कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये देगी एलएंडटी

कंपनी ने कहा कि उसने अपने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए प्रतिमाह 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एलएंडटी की तरह ही टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कारोबारी समूह अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।

एलएंडटी समूह के चेयरमैन ए एम नाइक ने कहा, "हम तत्काल वित्त पोषण के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद कर रहे हैं, और कई कल्याणकारी पहल कर रहे हैं।" समूह ने कहा कि वह अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों और कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को चिकित्सा वार्ड में बदलने पर विचार कर रहा है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/39BySzn

Labels:

जापान के मशहूर कॉमेडियन केन शिमूरा की कोरोनावायरस से मौत

केन शिमुरा 70 वर्ष के थे और वो 1970 के दशक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन रहे। ख़बरों के मुताबिक, शिमुरा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।

शिमुरा जापान के पहले सिलेब्रिटी थे, जिन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2QVP5Zs

Labels:

रामायण, महाभारत के बाद दूरदर्शन पर शक्तिमान समेत 5 नए शो का प्रसारण

सूचना एवं प्रसराण मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर पर पांच शो प्रसारित किए जाएंगे। इसमें ‘चाणक्य’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘शक्तिमान’, ‘श्रीमान श्रीमति’ और ‘कृष्णा काली’ शामिल हैं । शक्तिमान 1 अप्रैल से दोपहर 1 बजे प्रसारित होगा। श्रीमान श्रमती दोपहर 2 बजे और कृष्णकली रात 8.30 बजे ।

 ‘चाणक्य’ के 47 एपिसोड, जिसे चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगा। इसका प्रसारण दोपहर के समय में किया जाएगा। ‘उपनिषद गंगा’ के 52 एपिसोड, जिसे चिन्मया मिशन ट्रस्ट ने प्रोड्यूस और चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा। इसका प्रसारण भी दोपहर के समय में ही किया जाएगा। 

दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे ‘शक्तिमान’ का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ‘श्रीमान श्रीमति’, जो कि एक कॉमेडी शो है, इसका प्रसारण दूरदर्शन नेशन चैनल पर दोपहर 2 बजे किया जाएगा। इसके अलावा ‘कृष्णा काली’ के 18 एपिसोड डीडी नेशनल पर रात 8 बजे प्रसारित किए जाएंगे।

‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद इस रविवार से ‘ब्योमकेश बक्शी’, ‘सर्कस’, ‘हम हैं न’ और ‘तू तोता मैं मैंना’ का भी प्रसारण शुरू हो चुका है। 

 

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/39uketq

Labels:

सानिया ने 1.25 करोड़ रु. जुटाए, वनडे टीम की कप्तान मिताली 10 लाख रु. देंगी; मैरीकॉम ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में महिला खिलाड़ियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जरूरतमंदों के लिए सवा करोड़ रुपए जुटाए। उन्होंने ट्वीट किया- बीते हफ्ते हमने हजारों परिवारों को खाना पहुंचाने की छोटी सी कोशिश की और लोगों की मदद से 1.25 करोड़ रुपए जुटाए। इससे करीब 1 लाख लोगों को हममदद पहुंचा पाएंगे। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी मुश्किल घड़ी में 10 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने 5 लाख रुपए पीएम केयर फंड और इतनी ही राशि तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का फैसला किया है। इसके अलावा क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी कोरोना से जंग में सरकार का साथ देंगी। दीप्ति 1.5 लाख रुपए दान करेंगी। इससे पहले, मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम रिलीफ केयर फंड में दी थी। इसके अलावा वे सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दे चुकी हैं।

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है। हिमा असम के कोविड-19 राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी। 15 साल की भारतीय शूटर ईशा सिंह भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 30 हजार रुपए दान करेंगी।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने 3 तीन की सैलरी दान की

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) के सभी कर्मचारियों ने अपनी 3 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान दी है। यह राशि करीब 76 लाख रुपए है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने साई के इस कदम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्रुप-ए के कर्मचारी अपनी 3 दिन की सैलरी, ग्रुप-बी 2 दिन और बाकी सभी कर्मचारियों ने 1 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान की है। कुल राशि करीब 76 लाख रुपए है। इससे पहले रिजिजू ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए इस फंड में जमा किए थे।

##

भूटिया मजदूरों के रहने के लिए अपना मकान देंगे

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने सिक्किम लौट रहे मजदूरों के रहने के लिए अपना निर्माणाधीन मकान देने का फैसला किया है। भूटिया ने कहा- लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित वह मजदूर हैं, जो अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में मैंने गंगटोक में अपना निर्माणाधीन मकान इन्हें देने का फैसला किया है। इसमें करीब 100 लोग रुक सकते हैं। हम इन्हें राशन भी मुहैया कराएंगे। मुश्किल घड़ी में हम इनके साथ हैं।

बीसीसीआई51 करोड़ रुपए दान कर चुकी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 करोड़ रुपए दान किए हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए इस फंड में दान कर चुके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा ने कहा- इस राशि से हम 1 लाख लोगों तक जरूरी मदद पहुंचा पाएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/341zVaC

Labels:

PSEB 8th Result 2020 Date and Time: Punjab Board to Declare Class 8 Result at pseb.ac.in

The Punjab Board Result 2020 for class 8 will be released by the Punjab School Education Board on its official website pseb.ac.in (http://www.pseb.ac.in/).

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WXuZBY

Labels:

1,600 Foreigners Stranded in Goa Due to Lockdown, Many to Depart by April 4, Says CM Sawant

According to Pramod Sawant, special flights from Germany, Russia and other European countries are expected to arrive in Goa by April 5 to help the stranded tourists.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2WRBlTv

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Kerala Reports 2nd Death; Links to Delhi's Nizamuddin Gathering Traced to Maharashtra, Karnataka Deaths

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: Attendees at a religious event in south Delhi’s Nizammudin flocked for tests today as six men from Telangana, who were a part of congregation, died after testing positive for coronavirus.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3aHgB53

Labels:

Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई पांचवीं मौत, अब तक कुल 47 संक्रमित

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात कोरोना वायरस से संक्रमित एक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई। PTI Representational

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात कोरोना वायरस से संक्रमित एक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे में इस खतरनाक बिमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है। इस वायरस के चलते जान गंवाने वाले पांचों लोगों ने इंदौर के अस्पतालों में अपनी आखिरी सांस ली। मृतकों में 3 इंदौर के निवासी थे जबकि 2 अन्य भोपाल के रहने वाले थे। बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 47 मामले सामने आए हैं।

इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

देश के सबसे साफ शहर का तमगा जीतने वाले इंदौर में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। इस शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 27 मामले सामने आ चुके हैं, जो पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इस 27 में से 3 की मौत भी हो चुकी है। उज्जैन से संक्रमण के 5 मामले सामने आए हैं जिनमें से 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, जबलपुर से 8, भोपाल से 3, शिवपुरी से 2 और ग्वालियर से 2 मामले सामने आए हैं।

भारत में 1200 से ज्यादा कोरोन संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसारता नजर आ रहा है। देश में इस संक्रमण के अब तक 1251 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि इस संक्रमण से 101 मरीज पूरी तरह निजात पा चुके हैं। इन 1251 में एक माइग्रेटेड केस भी है। इस तरह कुल मिलाकर देखा जाए तो देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 1117 ऐक्टिव केस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से लड़ने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2wOVcbg

Labels:

निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई बसों में बैठाकर अस्पताल भेजे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध

tabligh-e-jamaat Image Source : PTI

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मौजूद तबलीगी मरकज़ में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने दरगाह सहित पूरे इलाके को लॉकडाउन कर दिया गया है। मरकज़ में मौजूद लोगों को डीटीसी की बसों में बैठाकर दिल्ली के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कल रात तक 200 लोगों को बसों के जरिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस मरकज़ में 1400 लोग मौजूद थे। जिसमें 200 विदेशी हैं। 

तबलीग-ए-जमात में भाग लिए करीब 153 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद उन्हें एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जे सी पासी ने कहा, ‘‘निजामुद्दीन इलाके से रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में 85 लोग और सोमवार को 68 लोग लाए गए। यानी अस्पताल के पृथक वार्डों में निजामुद्दीन के 153 लोग भर्ती हैं और उनकी जांच की जा रही है।’’

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी-जमात के मरकज को लेकर दिल्ली सरकार ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस आयोजन में शामिल 6 लोगों की तेलंगाना के अस्पताल में मौत हो गई है। तब्लीगी-जमात के इस मरकज में देश-विदेश से लोग आए हुए थे। यहां से करीब दो सौ लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाया गया है। 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सोमवार को फिर तेजी से बढ़ी। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 97 रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से केवल 39 व्यक्ति पीड़ित थे।



from India TV: india Feed https://ift.tt/39vJ5xd

Labels:

निजामुद्दीन के 153 लोग एलएनजेपी में भर्ती, मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

निजामुद्दीन के 153 लोग एलएनजेपी में भर्ती, मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के कारण दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निजामुद्दीन पश्चिम में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि इंडोनेशिया और मलेशिया समेत अनेक देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने एक से 15 मार्च तक तबलीग-ए-जमात में भाग लिया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि इस अवधि के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जमात के मरकज में ठहरे रहे।

तबलीग-ए-जमात में भाग लिए करीब 153 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद उन्हें एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जे सी पासी ने कहा, ‘‘निजामुद्दीन इलाके से रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में 85 लोग और सोमवार को 68 लोग लाए गए। यानी अस्पताल के पृथक वार्डों में निजामुद्दीन के 153 लोग भर्ती हैं और उनकी जांच की जा रही है।’’

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तब्लीगी जमात का नेतृत्व करने के लिए एक मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इसमें शामिल हुए कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आये हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए आज पास की कॉलोनियों में घर-घर एक अभियान शुरू करेगी। 

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को निजामुद्दीन पश्चिम के एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी। यहां पिछले महीने आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आये हैं। 

अधिकारियों ने कहा कि 2,000 से अधिक प्रतिनिधि एक से 15 मार्च तक निजामुद्दीन पश्चिम में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें इंडोनेशिया और मलेशिया से आये प्रतिनिधि भी शामिल थे। इस आशंका के बाद दक्षिण दिल्ली के इलाके को वस्तुत: सील कर दिया गया कि हो सकता है कि कुछ लोग कोविड-19 से संक्रमित हो गए हों। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 97 मामले सामने आए हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2Uu6pH9

Labels:

ICMR is Increasing Coronavirus Test Sites & More Labs Are Being Opened Across India, Says PSA

Principal Scientific Adviser to the government K VijayRaghavan said the Indian start-ups and incubators have been "astounding' and working on the highest end drug-repurposing.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3bAK8NC

Labels:

Reports Advocating Taiwan's Participation in WHO Violated 'One-China' Principle, Says Chinese Embassy

According to China's 'one-China' policy, there is only one Chinese government and that the island of Taiwan is a breakaway province that belongs to China.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2xASy90

Labels:

Coronavirus Live Updates: दिल्ली सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए 11 स्कूलों को रैन बसेरों में बदला

Coronavirus Live Updates | AP Representational

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 7.5 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा चीन को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 1.6 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV: india Feed https://ift.tt/2UIML9m

Labels:

तेलंगाना में कोरोना से 6 लोगों की मौत, दिल्ली के तबलीगी जमात में लिया था हिस्सा

तेलंगाना में कोरोना से 6 लोगों की मौत, दिल्ली के तबलीगी जमात में लिया था हिस्सा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तेलंगाना में सोमवार को 6 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना सरकार का कहना है कि इन सभी ने 13 से 15 मार्च के बीच दिल्‍ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज में आयोजित हुए धार्मिक समारोह में हिस्‍सा लिया था। बयान में बताया गया है कि जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई। 

बयान में ये भी कहा गया है कि कलेक्टरों के नेतृत्व में विशेष दलों ने मृतकों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तेलंगाना के अधिकारियों के अनुसार राज्‍य के कम से कम 20 लोगों ने दिल्‍ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में आयोजित धार्मिक समारोह में शिरकत की थी।

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक से 15 मार्च के बीच तबलीग-ए- जमात के इज्तिमे में दो हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी। इनमें इंडोनेशिया और मलेशिया के लोग भी शामिल थे। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कुछ लोगों के कोरोना वायरस से संपर्क में आने की आशंका के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों में बीमारी के लक्षण दिखने की रिपोर्टों के बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों और मेडिकल टीमें रविवार रात इलाके में गई थी। कम से कम 100 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है। 

मुस्लिम संगठन तबलीग-ए-जमात के मुख्यालय और घरों समेत पूरे इलाके को काट दिया गया है। पिछले हफ्ते श्रीनगर में करीब 60 वर्षीय व्यक्तित की संक्रमण से मौत होने के बाद फिक्र होना शुरू हुई। इस शख्स ने इज्तिमे में शिरकत की थी। अधिकारियों के मुताबिक, संगठन के मुख्यालय में बड़ी सभा के बाद छोटी-छोटी मंडलियों में भी लोग बैठते हैं। 

संगठन का मुख्यालय निजामुद्दीन थाने के बराबर में है और ख्वाजा मुईनुद्दीन औलिया की दरगाह के पास है। इस इज्तिमे में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, दुबई, उज्बेकिस्तान और मलेशिया सहित कई देशों के प्रचारकों ने हिस्सा लिया। भारत के अलग अलग हिस्सों से आए करीब 600 लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2w4LW2q

Labels:

Police Warns People in Pune Against Spreading False Information on Coronavirus on April Fool's Day

The notification issued by Pune rural police warned of penal action under section 188 of the IPC if a person is found circulating misinformation and rumours related to the deadly disease on social media platforms.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2X6OiZR

Labels:

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: Queues for Testing at Nizamuddin After 6 Telangana Men Who Attended Religious Gathering Die of Covid-19; 32 Dead in India

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: Attendees at a religious event in south Delhi’s Nizammudin flocked for tests today as six men from Telangana, who were a part of congregation, died after testing positive for coronavirus.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Jtmkz7

Labels:

SDMC Procures 14,000 Special Nitrile Gloves for Medical Staff, Sanitation Workers

According to health officials, these gloves are very useful and long-lasting, and each glove will last for 15 days. It has to be washed with soap daily

from Top India News- News18.com https://ift.tt/39tM3lQ

Labels:

दिल्ली में आए कोरोना के 25 नए मामले, कुल संख्या 97 हुई

दिल्ली में आए कोरोना के 25 नए मामले, कुल संख्या 97 हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सोमवार को फिर तेजी से बढ़ी। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 97 रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से केवल 39 व्यक्ति पीड़ित थे।

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक 5 व्यक्ति जो कोरोना वायरस से ग्रसित थे, पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है और कुल 89 रोगी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। एक विदेशी व्यक्ति जो कोरोना वायरस से ग्रसित था, ठीक होकर अपने देश लौट चुका है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आने बाद दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराए गए 97 व्यक्तियों में से 10 व्यक्ति दिल्ली से बाहर के हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के अस्तित्व में आने के बाद दिल्ली में 1 दिन में कोरोना वायरस के इतने रोगी सामने आने का यह पहला मामला है। इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आए थे। रविवार से पहले दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अधिकतम प्रतिदिन 3 से 4 नए रोगी ही सामने आ रहे थे। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की।

दिल्ली सरकार का दावा है कि यदि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 100 तक भी पहुंच जाएं तो भी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर रोगियों के उपचार की पूरी तैयारी कर ली है। इससे भी एक कदम आगे बढ़कर अब दिल्ली सरकार 1000 रोगी प्रतिदिन के हिसाब से अपनी तैयारियों में जुटी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर अगर प्रतिदिन 100 तक भी पहुंच जाती है तो इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है। अब हम 1000 रोगी प्रतिदिन की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा, "रोगियों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 100 होने की स्थिति में आवश्यक उपकरणों जैसे कि वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता, आइसोलेशन बेड, डॉक्टर व नर्स की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।"

दिल्ली सरकार ने आईएलबीएस के अध्यक्ष डॉक्टर सरीन के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की एक टीम गठित की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, "इस टीम ने बहुत शानदार काम किया है। इस टीम अपील में रिपोर्ट में स्थिति को तीन स्तर पर बांटा है। पहला स्तर यदि हर रोज 100 या 100 से कम केस आते हैं तो क्या तैयारी करनी चाहिए। दूसरे स्तर में यदि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या प्रतिदिन 500 तक बढ़ जाती है तो सरकार को क्या करना चाहिए। तीसरे स्तर में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 1000 प्रतिदिन हो जाए तो ऐसे में दिल्ली सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए।"



from India TV: india Feed https://ift.tt/2vZU4B8

Labels:

रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया

टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया।
इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है।

नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन हो

ओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीकॉम और निखत जरीन में काफी विवाद हुआ था। इस मामले में उन्होंने कहा-ट्रायल सभी के लिए होना चाहिए। चाहे वह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हो या फिर जूनियर। टीम का चयन ट्रायल से ही होना चाहिए।नरसिंह का क्वालिफायर के लिए सुशील कुमार से मुकाबला हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरसिंह यादव पर डोपिंग के कारण 4 साल का बैन लगा था। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QXavWa

Labels:

आईपीएल का मौजूदा सीजन रद्द होने की कगार पर, बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का कैंसिल होना लगभग तय है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने लीग को कैंसिल करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड घोषणा से पहले वीसा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी वीसा को सस्पेंड किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी भी नहीं होगी।

आईपीएल कैंसिल होने से फ्रेंचाइजी 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। इसमें बीसीसीआई का घाटा भी है। अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। हॉटस्टार को भी बड़ा नुकसान होगा।

2021 में बड़ी नीलामी होनी थी, एक साल के लिए टली
कार्यक्रम के अनुसार 2021 में बड़ी नीलामी होनी थी। इसमें फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की अनुमति थी, बाकी सभी को नीलामी में शामिल होना था। अब अगले साल यही सीजन जारी रहेगा। आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा। यह अगले साल होगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी खतरा नहीं लेगा चाहेगा।

रसेल घर पर कर रहे तैयारी
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इन दिनों घर पर ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। वे ओवरऑल टी-20 में 5365 रन और 291 विकेट ले चुके हैं।

सितंबर में होने वाला टी20 एशिया कप कैंसिल होगा
कोरोनावायरस के कारण टी-20 एशिया कप भी कैंसिल हो सकता है। टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दी गई है। लेकिन भारत ने पाक जाने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट का होना कठिन है। सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का ओपनिंग मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDdYTH

Labels: