Thursday 30 April 2020

G-20 : कोरोना महामारी को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए डिजिटल माध्यम की क्षमता का लाभ उठाने पर सहमति

भारत की ओर से इस वर्चुअल जी20 डिजिटल इकोनॉमी बैठक का प्रतिनिधित्व माननीय केंद्रीय कानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने किया। बैठक में 19 अन्य जी20 सदस्यों के डिजिटल मंत्रियों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भी भाग लिया। 

बैठक में, जी20 डिजिटल मंत्रियों ने महामारी को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए डिजिटल माध्यम की क्षमता का लाभ उठाने पर सहमति व्यक्त की। माननीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जी20 राष्ट्रों की एक जिम्मेदारी है कि हम इस संकट के दौरान और बाद में जो कुछ भी करते हैं, वह और अधिक समान, समावेशी और टिकाऊ अर्थव्यवस्थाओं और समाज के निर्माण पर अधिक केंद्रित होना चाहिए जो इस महामारी के परिप्रेक्ष्य में अधिक लचीला होना चाहिए।

महामारी के प्रसार को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने विश्‍व के लिए अनुकरणीय योजना भी प्रस्‍तुत की । साथ ही उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया। 

डिजिटलाइजेशन का अगला चरण उन अनुप्रयोगों के बारे में है जो आजीविका को प्रभावित करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में तेजी लाएंगे, आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेंगे और एक साइबर सुरक्षित दुनिया का निर्माण करेंगे। उन्होंने जी20 मंत्रियों के समक्ष इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान स्थिति में सामाजिक दूरी, वितरित कार्यबल और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की प्रकृति बदलने से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए हितधारकों के बीच अधिक सहयोग की आवश्‍यकता है। 

उन्होंने जी20 को वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एक ठोस डिजिटल कार्ययोजना प्लान के साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने वैश्विक व्यापारिक निरंतरता को बनाए रखने में भारतीय आईटी-आईटीईएस उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और भारत को विस्थापित वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश किया।

शिखर सम्मेलन के अंत में, एक जी20 डिजिटल इकोनॉमी टास्क फोर्स कोविड-19 मंत्रिस्तरीय वक्तव्य जारी किया गया, जिसमें ने महामारी से लड़ने, संचार अवसंरचना और नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उपायों को अपनाते हुए गैर-व्यक्तिगत डेटा विनिमय सुरक्षित तरीके से करने, स्वास्थ्य देखभाल के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस का उपयोग करने, साइबर सुरक्षित दुनिया और व्यवसायों के लचीलापन को सुदृढ़ करने के उपायों के लिए एक समन्वित वैश्विक डिजिटल कार्रवाई करने का आह्वान किया गया ।



from DDNews Feeds https://ift.tt/2KR5Ph0

Labels:

US Congressman Calls India 'Leader in Fight against Coronavirus' over Move to Supply Hydroxychloroquine

In a statement, the influential Republican lawmaker from North Carolina also appreciated the role being played by Indian-American non-profit organisations and community organisations in the pandemic relied work in the US.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YnUxci

Labels:

Dragged out of Quarantine for Photo Session, Hospital and Sanitation Attendees at Chandigarh's PGIMER Garlanded

The sanitation attendants and hospital attendants were placed in quarantine at the Red Cross and Infosys Sarais at PGIMER for 14 days after working in coronavirus wards.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Ss9JkS

Labels:

International Labour Day 2020: Date and Why Is It Celebrated

A major incident that took place in Chicago on May 1, 1886, helped in establishing the existing Labour Day.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KMxtf1

Labels:

Despite Mamata's Appeal, Closed Private Clinics in West Bengal Cause Woe to Patients Amid Pandemic

Chief Minister Mamata Banerjee had appealed to all doctors to provide private community treatment activities so that general patients do not face any hassle in getting immediate medical assistance.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2SplhFi

Labels:

International Labour Day 2020: These Quotes Will Keep You Motivated

May 1 is observed as the International Labour Day in order to celebrate the labours and the working class.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3bOnVMB

Labels:

Mumbai, Delhi, Bengaluru Among 130 Red Zones Designated by Centre for Lockdown After May 3

According to the list, there are 130 red zones, where more stringent restrictions will be enforced post May 3. However, there will be partial easing in orange zones and liberal easing in green zones.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35n3hAP

Labels:

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: India Cases Cross 35,000-mark, Death Toll at 1,147 With 73 Fatalities in 24 Hours; 40 Cops Test Positive in Maharashtra's Malegaon

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: India today registered 35,043 cases of Covid-19 while the death toll jumped to 1,147, with 73 deaths in 24 hours, marking the biggest spike in a day.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35mlH4P

Labels:

मध्य प्रदेश: भाई को कुंए में फेंकने के बाद 7 लोगों ने किया 18 साल की लड़की का गैंगरेप

Madhya Pradesh shocker: 7 men gang rape 18-year-old girl after throwing her brother in well | India TV Representational

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैतूल जिले में 7 लोगों ने 18 वर्षीय एक लड़की के भाई को कुंए में फेंकने के बाद लड़की से कथित रूप से गैंगरेप किया।​ बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित पाढर थाना क्षेत्र में किशोरी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी, तभी आरोपियों ने पीड़िता के भाई की पिटाई की और उसे कुंए में फेंक दिया। 

किसी तरह कुएं से बाहर निकला लड़की का भाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का भाई किसी तरह कुएं से बाहर आ गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार बुधवार रात करीब 08:15 बजे सातों आरोपियों ने उसका गैंगरेप किया। उन्होंने कहा कि पीड़िता का भाई जैसे-तैसे कुएं से बाहर निकलकर गांव पहुंचा। 

5 आरोपी हिरासत में, 3 नाबालिग, 2 फरार
बताया जा रहा है कि भाई ने इस घटना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची और नामजद शिकायत दर्ज कराई। धुर्वे ने बताया कि मामले के 7 आरोपियों में से 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए इन आरोपियों में 3 नाबालिग हैं। दो आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376, 365, 307 के अलावा एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/3bVchiZ

Labels:

गुरुग्राम में आज से दिल्लीवालों को नो एंट्री! गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सुबह 10 बजे से होगा सील

Gurugram-Delhi border sealed to curb COVID-19 spread

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम करने के लिए आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। गुरुग्राम के डीसी ने बॉर्डर को खासकर दिल्ली से सटी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। यानी आज से दिल्ली से गुरूग्राम जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा गया है कि ज़िला प्रशासन कम से कम लोगों को सीमा पार जाने की इजाजत देगा और वह भी बहुत जरूरी होने पर।

आदेश के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये ये फैसला किया गया है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि वो दिल्ली से कोरोना को हरियाणा में एंट्री नहीं करने देंगे। अब दिल्ली से सटी गुरूग्राम की सीमा सील करने को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील करने के साथ ही इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही बिल्कुल बंद होगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहन भी आ जा सकेंगे। 

आदेश में कहा गया है कि वायरस के और आगे प्रसार को रोकने के लिये जनहित में ऐसे उपाय किये जाने अनिवार्य हैं कि सीमा के आर पार लोगों का आना जाना कम हो। इसके लिये जरूरी है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में ही रहने की व्यवस्था करें।

आदेश में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति गुरुग्राम जिला की सीमा के बाहर अन्य जगहों पर काम करते हैं परंतु वे गुरुग्राम के रहने वाले हैं, ऐसे व्यक्ति भी संबंधित प्रबंधन से वहीं पर अपने आवास की व्यवस्था करवाएं ताकि प्रतिदिन सीमा पार आवागमन को समाप्त किया जा सके।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2WgZhh0

Labels:

हुज़ूर साहेब से पंजाब लौटे 300 श्रद्धालुओं में से 76 पॉजिटिव, सरकार की बढ़ी मुश्किलें

Coronavirus  Image Source : AP

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुज़ूर साहेब में फंसे 3000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को पंजाब वापस लाया जा रहा है। लेकिन श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां अब तक 300 श्रद्धालु पंजाब वापस आ चुके हैं। ​इसमें से 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। बता दें कि पंजाब सरकार हुजूर साहेब नांदेड़ से श्रद्धालुओं को और कोटा से अपने राज्य के छात्रों को वापस लाने के विशेष प्रबंध कर रही है। 

पंजाब सरकार के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च मंत्री ने बताया कि हुजूर साहेब से अमृतसर आए 300 श्रद्धालुओं की अब तक जांच कराई गई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 76 कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर श्रद्धालुओं का आना जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। 

बता दें कि पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए। इसे मिलाकर पंजाब में कोरोना मामलों की कुल संख्या 480 हो गई है इसमें से 356 मामले सक्रिय, 104 मरीज ठीक जबकि कोरोना की वजह से अब तक 20 अन्य लोगों की जान चली गई है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/35lwiwF

Labels:

Swami Ramdev LIVE: लॉकडाउन में ये 10 आसन दूर करेंगे आपका तनाव

Coronavirus Live Updates

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 32 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 2.31 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 52 हजार को भी पार कर चुका है। वहीं, अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV: india Feed https://ift.tt/2zMK9R4

Labels:

कृषि उत्पादों को मंडियों तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने शुरू किया 'किसान रथ मोबाइल ऐप'

देश के अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार ने एक नए पहल की शुरूआत की है। लॉकडाउन के दौरान किसानों की फसल को मंडियों तक ले जाने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। इसके माध्यम से किसान अपने मोबाइल ऐप से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुला सकता है।

मोदी सरकार के इस कदम का किसानों ने स्वागत किया है। किसानों का कहना है ये उन किसानों के लिए वरदान है जिनके पास अपना वाहन नहीं है। अभी तक करीब 11 लाख से ज्यादा वाहन इस ऐप पर रजिस्टर्ड हो चुके है। देश के लाखों किसानों ने इसे डाउनलोड भी किया है। मोदी सरकार ने किसानों की सहायता के लिए कृषि मंत्रालय में किसान रथ हेल्प डेस्क भी बनाया है।

किसान रथ ऐप के जरिए कृषि और बागवानी की फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी वाहन को सर्च किया जा सकेगा। प्राइमरी ट्रांसपोर्टेशन का अर्थ फसल को मंडी, एफपीओ कलेक्शन सेंटर, वेयरहाउस आदि तक पहुंचाने के लिए होगा। इसके अलावा सेकेंडरी ट्रांसपोर्टेशन के तहत कृषि उत्पादों को मंडियों से राज्यों और राज्यों के बाहर स्थित अन्य मंडियों, प्रोसेसिंग यूनिट्स, रेलवे स्टेशन और होलसेलर्स तक पहुंचाया जा सकेगा।

नीरज सिंह की रिपोर्ट-



from DDNews Feeds https://ift.tt/3d5LS2g

Labels:

केन विलियम्सन और सूजी बेट्स न्यूजीलैंड के बेस्ट वनडे क्रिकेटर चुने गए, रॉस टेलर को टी-20 अवॉर्ड मिला

पुरुष टीम के कप्तान केन विलियम्सन और महिला टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने। रॉस टेलर को पुरुष टी-20 जबकि सोफी डिवाइन को महिला टी-20 का अवॉर्ड मिला। विलियम्सन ने टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने 2 शतकों के साथ 578 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। टेलर ने टी-20 में इंग्लैंड, श्रीलंका, भारत के खिलाफ 330 रन बनाए। वहीं, बेट्स ने महिला वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक बनाए। डिवाइन ने महिला टी-20 में 71 के औसत से 429 रन बनाए थे।

अनुभवी बल्लेबाज टेलर को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। वह श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ पिछली तीनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। टेलर ने 130 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। सोफी के नाम टी-20 में लगातार 6 अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 8 टी-20 मैचों में 71.50 के औसत से 429 रन बनाए।

इंग्लैंड क्रिकेट का ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट एक साल के लिए स्थगित
इंग्लैंड क्रिकेट का विवादित ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट एक साल के लिए टाल दिया गया है। इसमें हर टीम को 100 गेंद खेलनी थी। बिल्कुल नए प्रारूप वाला यह टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जाना था। इसकी शुरुआत जुलाई में होनी थी। लेकिन अब इंग्लिश क्रिकेट सीजन एक जुलाई तक के लिए टल गया है। उसके बाद अगर मैचों का अायोजन होगा, तो उसमें फैंस नहीं होंगे। ऐसे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस टूर्नामेंट को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया। इस बीच, गोल्फ के लिए ओलिंपिक क्वालिफाइंग अगले साल जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गोल्फर टोक्यो ओलिंपिक के लिए रैंकिंग अंक अगले साल 28 जून तक जुटा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने 2 शतकों के साथ 578 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। वहीं, सूजी बेट्स ने महिला वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक बनाए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f4bDlr

Labels:

As Race Hots Up to Find Coronavirus Cure, A Look at Potential Treatments Being Tested for the Pandemic

While there is a race to create a vaccine against the infectious disease, countries across the globe are also conducting clinical trials on ‘repurposed drugs’.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3aPMEid

Labels:

Jharkhand Plans to Tweak MGNREGA Norms, Provide Work to Returnee Migrants

Chief Minister Hemant Soren informed ministers that preparations are underway to bring back students and migrant workers stranded in different states amid the coronavirus lockdown.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KLA891

Labels:

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: India Cases Rise to 34,752, Death Toll at 1,147; 40 Cops Test Positive in Maharashtra's Malegaon

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: US President Donald Trump has said the World Health Organization should be 'ashamed' of itself, as he likened it to a public relations agency for China.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35smdhG

Labels:

Lockdown & Labour Pain: The Demand for MNREGA Work Has Never Been so Strong, Says Economist Jean Dreze

Jean Drèze points out that the lockdown is 'almost a death sentence' for India's poorest and cites bolstering of MNREGA and PDS among emergency measures needed to provide immediate relief to disadvantaged citizens.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YmSFAg

Labels:

इंग्लिश प्रीमियर लीग जून से शुरू होने सकती है, खिलाड़ियों का टेस्ट हफ्ते में 2 बार होगा

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को फिर से शुरू करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। क्लबों को अगर सरकार से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत मिलती है तो वे सप्ताह में कम से कम दो बार खिलाड़ियों और अधिकारियों का टेस्ट करेंगे। कोरोनावायरस के कारण लीग मार्च से स्थगित है। स्पेनिश ला लिगा और जर्मनी की बुंदेसलिगा सहित अन्य यूरोपियन लीग से चर्चा के बाद प्रीमियर लीग के मेडिकल एडवाइजर डॉ मार्क जिलेट द्वारा यह मसौदा तैयार किया गया है। टेस्ट में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और सभी महत्वपूर्ण लोगों का टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट का पूरा खर्च लीग उठाएगी।

शुक्रवार को शेयरहोल्डर्स के साथ होने वाली बैठक में इसे पेश किया जाएगा। लीग को जून से बिना फैंस के शुरू करने की तैयारी चल रही है। वहीं, फ्रेंच फुटबॉल लीग के आयोजकों ने मौजूदा सीजन खत्म करने की घोषणा की। आयोजकों ने लीग-1 में टॉप पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को विजेता घोषित कर दिया है।

स्विस लीग 8 जून से, टीमें 11 मई से ट्रेनिंग करेंगी
स्विस फुटबॉल लीग 8 जून से शुरू हो सकती है। हालांकि फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने नियमों में ढील दी है। टीमें 11 मई से ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि एक ग्रुप में पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। लीग मार्च की शुरुआत से स्थगित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को फिर से शुरू करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। कोरोनावायरस के कारण लीग मार्च से स्थगित है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KR8wPP

Labels:

कोरोना वायरस के मरीज ने अस्पताल में मांगा था नॉन वेज खाना, लोगों का गुस्सा देख मांगी माफी

अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अजय गोयनका ने कहा कि यह मरीज उनके अस्पताल में भर्ती था और ठीक हो जाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। PTI Representational

भोपाल: एक तरफ तो पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी हरकतों से परेशानियां पैदा कर दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पिछले दिनों एक ऐसा शख्स सामने आया जिसके वीडियो ने हलचल मचा दी थी। कोरोना वायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती इस शख्स ने नॉन वेज खाने की मांग को लेकर वीडियो बनाया था। इसमें उसने मांसाहारी खाने की मांग करते हुए काफी बुरा-भला कहा था।

वीडियो की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

हालांकि अस्पताल के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बाद में उसने माफी मांगी और उन डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसे इस महामारी से ठीक किया। भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस मरीज ने अपने बेड से कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिनमें वह प्रशासन पर आरोप लगा रहा है कि उसे मांसाहारी भोजन नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, जब उसकी इस मांग की अगले दिन आलोचना होने लगी तो उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शाकाहारी भोपाल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।

मरीज ने दी कोरोना वायरस को मात
इसके अलावा मरीज ने कहा कि अस्पताल में बहुत अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी भी मांगी। अस्पताल में दिए जा रहे शाकाहारी खाने की प्लेट दिखाते हुए करीब 60 साल के इस मरीज ने अपना वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसने वीडियो में अपना नाम और मोबाइल नंबर भी साझा किया तथा शाकाहारी खाने को लेकर शिकायत की। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अजय गोयनका ने कहा कि यह मरीज उनके अस्पताल में भर्ती था और ठीक हो जाने के बाद उसे मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2VR6iGe

Labels:

सीआरपीएफ की बटालियन के छह और कर्मी संक्रमित, अब तक 52 जवान पाए गए हैं पॉजिटिव

Coronavirus in CRPF Image Source : AP

नयी दिल्ली। घातक कोरोना वायरस अब सुरक्षाबलों के बीच भी आतंक बढ़ा रहा है। दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के और छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यूनिट के कुल 52 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्द्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के 46 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से छह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए सभी सैनिकों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी (55) की मौत हो गई थी। 



from India TV: india Feed https://ift.tt/2WiTSWZ

Labels:

कोरोना के एपिसेंटर वुहान के क्लब जैल एफसी की ट्रेनिंग शुरू, 18 को स्पेन से लौटे हैं खिलाड़ी

चीन के फुटबॉल क्लब वुहान जैल के खिलाड़ी मैदान पर वापस लौट आए हैं। इस क्लब के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वुहान कोरोनावायरस का एपिसेंटर था। वुहान जैल क्लब के खिलाड़ी 18 अप्रैल को ही वापस चीन लौटे हैं। वे तीन महीने पहले ट्रेनिंग के लिए स्पेन गए थे। फिर कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में फंस गए। उन्होंने करीब 104 दिन बाद घरेलू मैदान पर प्रैक्टिस की।

क्लब ने कहा, ‘खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के किसी अन्य सोशल एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध है। उनका टेंपरेचर रोज चेक किया जाता है। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, एंट्री गेट, कैंटीन और फिटनेस सेंटर को पूरी तरह सेनिटाइज करके ही सभी को एंट्री दी जाती है।’ वुहान जैल पिछले सीजन में छठे नंबर पर थी।

डिफेंडिंग चैम्पियन ग्वांगझू एवरग्रेंडे के खिलाड़ी भी लौटे
डिफेंडिंग चैम्पियन ग्वांगझू एवरग्रेंडे क्लब ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लीग फरवरी से स्थगित है। क्लब को करीब 2 हजार करोड़ रु. का नुकसान हुआ है। एवरग्रेंडे वही क्लब है, जो सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहा है। आयोजकों को उम्मीद है कि सीजन जून में शुरू हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान जैल क्लब ने कहा- खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के किसी अन्य सोशल एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध है। उनका टेंपरेचर रोज चेक किया जाता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sn1qXx

Labels:

'What Will People Eat?': With Increasing Covid-19 Cases, Traders at Delhi's Azadpur Mandi Battle Fears

While buyers think twice in entering Azadpur Mandi, hundreds of truckers carrying fruits from Kashmir or remote places in Himachal Pradesh, brave the pandemic to earn a livelihood.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/35mPOZW

Labels:

Wednesday 29 April 2020

Covid-19 Death Toll in India Rises to 1,074, Total Number of Cases Reach 33,050

Out of the 66 deaths reported since Wednesday, 32 were from Maharashtra, 16 from Gujarat and 10 people were from Madhya Pradesh alone.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KIgURF

Labels:

Govt Likely to Replace Tokens with Smart Cards for Metro Trains to Prevent Covid-19 Spread

The proposal is part of the Centre’s measures to implement social distancing while travelling by metro. To prevent the spread of the COVID-19, screening and crowd control measures will also be taken at stations.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3bTaWcG

Labels:

Over 3,000 Swab Samples Pending for Over a Month for Covid-19 Tests in Delhi Due to Shortage of Kits

This shortage of testing kits in such a crucial time has raised concerns of officials as it is causing a serious delay in identifying positive cases, tracing their contacts and even in deciding whether a patient who was under treatment has fully recovered or not.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2yRI06e

Labels:

पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों किया 'अनफॉलो', अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय व्हाइट हाउस ने दी सफाई

This is the reason why White House 'unfollowed' Twitter accounts of  PM Modi, President Kovind and PMO Image Source : PTI

नई दिल्ली: व्हाइट हाउस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अनफॉलो' किए जाने से भारत में मचे राजनीतिक तूफान के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय ने इस पूरे मामले में सफाई दी है। व्हाइट हाउस का कहना है कि जब राष्‍ट्रपति ट्रंप किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तब वह आमतौर पर मेजबान देश के प्रमुख अधिकारियों के ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए 'फॉलो' करता है। इसका मकसद राष्‍ट्रपति ट्रंप की यात्रा के समर्थन में मेजबान देश के अधिकारी के संदेश को रीट्वीट करना होता है।

फरवरी के आखिरी वक्त में जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तभी व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। व्हाइट हाउस के अधिकारी का कहना है कि ये एक रूटीन प्रोसेस है। व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी सरकार से जुड़े ट्विटर हैंडल को फॉलो करता है।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनफॉलो किए जाने’ से उन्हें निराशा हुई है और विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो किए जाने’ से निराश हुआ हूं।’’ गांधी ने कहा कि विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए। 

बता दें कि हाल ही में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो किया था, हालांकि अब दोनों नेताओं के ट्विटर हैंडल व्हाइट हाउस की फॉलोइंग सूची में नहीं हैं। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल इस वक्त सिर्फ 13 लोगों को फॉलो कर रहा है, जो कि अमेरिकी सरकार के शीर्ष लोगों के हैंडल हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2SmR9uf

Labels:

Coronavirus Cases in India: देश में 33 हजार के पार पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 8324 हुए स्वस्थ लेकिन 1074 की मौत

Statewise Coronavirus Cases in India including cured and deaths till April 30th Morning Image Source : AP

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार घातक होता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के नए मामले और कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 30 अप्रैल (गुरुवार) सुबह साढ़े 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 1074 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 9915 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और यह जानलेवा वायरस वहां पर अबतक 432 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 1593 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus cases in India till 30th April

Coronavirus cases in India till 30th April

महाराष्ट्र के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जानें गुजरात में गई है। यहां पर अबतक कुल 4082 मामले सामने आ चुके हैं और 197 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद मध्य प्रदेश है जहां पर 129 लोगों की जान गई है, मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2561 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3439 हो गए हैं और अबतक दिल्ली में 56 लोगों की जान गई है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/35g0vgC

Labels:

मोतिहारी में लॉकडाउन लागू कराने के दौरान पुलिस टीम पर हमला, महिला कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। PTI Representational

मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थानांतर्गत सिरसी बाजार में लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस टीम पर हुए हमले में बुधवार को एक महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी उस सात सदस्यीय पुलिस दल का हिस्सा थे जिसने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल और पैदल घूम रहे लोगों को फटकार लगाई गई थी। 

राहगीरों ने लाठी-डंडों से किया हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की फटकार के बाद राहगीरों ने रास्ते से लाठी-डंडे उठा लिए और उनके ऊपर पर हमला कर दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झा ने कहा कि और भी लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमलावरों में शामिल लोग अवैध शराब के धंधे में भी शामिल थे या नहीं।

बिहार में अब तक 403 लोग संक्रमित
बता दें कि बीते 15 अप्रैल को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में भी बंद का पालन करा रही पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमले में एक प्रखंड विकास अधिकारी और 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। बिहार में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं और बुधवार को 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 403 हो गई है। अब तक बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2xhCaKK

Labels:

सचिन और विराट समेत खेल जगत ने इरफान को श्रद्धांजलि दी, कोहली ने कहा- वे अभूतपूर्व प्रतिभा से लोगों के दिलों को छू लेते थे

सदाबहार अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत खेल जगत के अन्य दिग्गजों ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी। कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘इरफान के निधन की खबर से दुखी हूं। उनमें अभूतपूर्व प्रतिभा थी। वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी के दिलों को छू लेते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ इरफान ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

दरअसल, इरफान का क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था। वे क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था और उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इरफान पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और लंदन से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे। लेकिन मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘इरफान के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे और मैंने लगभग उनकी सभी फिल्में देखी थी। उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।’’

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान खान का क्रिकेट के प्रति काफी लगाव था। वे क्रिकेटर ही बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा था और उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yWSj8O

Labels:

No Covid-like Symptoms, Yet the Virus: Docs Sound Alert as 'Strange Illness' in Kids Makes Them Jittery

Only about 25 to 30 cases have been seen so far, mostly in London, a senior consultant with the National Health Service told News18. But small as these numbers relatively are, they have seen a sharp rise in recent days.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2yRE5Gy

Labels:

Covid-19: राहुल गांधी आज करेंगे पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से बात, कोरोना और अर्थव्‍यवस्‍था पर होगी चर्चा

Rahul Gandhi in conversation with ex rbi governor Raghuram rajan today

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा लागू किए देशव्‍यापी लॉकडाउन से अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ रहे असर को समझने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार से विशेषज्ञों के साथ संवाद स्‍थापित करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की अपनी श्रृंखला शुरू करेंगे, जिसके तहत पहला संवाद वह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से करेंगे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी गुरुवार सुबह 9 बजे से इस तरह के पहले संवाद में राजन के साथ बातचीत करेंगे और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजन और अन्य विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर बातचीत करेंगे।

भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद लिया फैसला

राहुल गांधी के अ‍र्थशास्त्रियों के साथ बातचीत करने का यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के उस तंज के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी करे कर्ज बट्टा खाता में डालने और माफ करने के बीच अंतर समझने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक आरटीआई में भारतीय रिजर्व बैंक से बैंक ऋण चूककर्ताओं की सूची का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में सरकार से बैंक घोटालेबाजों के नाम पूछे थे लेकिन इनके नाम छिपाए गये हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चूककर्ताओं के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के कई 'मित्रों' के नाम इस सूची में डाले हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2KOZDWI

Labels:

कोविड-19: विदेशी मौलवियों को रखने को राजी नहीं रांची जेल, खेल गांव में बनाया गया अस्थाई कारागार

Tablighi Jamaat Image Source : AP

रांची। रांची में बिरसा मुंडा कारागार के अधिकारियों ने पर्यटक वीजा पर भारत पहुंचे विभिन्न देशों के तब्लीगी जमात के मौलवियों को एक माह के पृथक-वास के बाद भी अपने यहां यह कह कर रखने से इनकार कर दिया है कि कहीं उनके चलते अन्य कैदियों में भी कोरोना संक्रमण न फैल जाये जिसके बाद अधिकारियों को खेल गांव स्थित पृथक-वास केंद्र में ही उनके लिए कैंप कारागार बनाना पड़ा है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पर्यटक वीजा पर भारत में आकर धर्म प्रचार करने और लॉकडाउन उल्लंघन के आरोपी 17 विदेशियों सहित 18 आरोपियों के लिए खेलगांव स्थित पृथक-वास केंद्र अब कैंप कारागार बन गया है। रांची जिला प्रशासन और जेल प्रशासन की सुरक्षा में 16 विदेशी मौलाना और एक उन्हें यहां छिपाने वाले शख्स को खेलगांव पृथक-वास केंद्र में ही रखा गया है। जबकि वेस्ट इंडीज के रहने वाले एक नागरिक कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब भी रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती है। इन सभी को विभिन्न अपराधों के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश स्थानीय अदालत ने दिया था। 

रांची पुलिस ने स्थानीय अदालत के न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद सभी विदेशियों को कारागार में रखने के लिए भेजा था। लेकिन संक्रमण फैलने की आशंका और बिरसा मुंडा कारागार ने विधि व्यवस्था बिगड़ने की बात कह सभी को लौटा दिया था। इसके बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र में ही कड़ी सुरक्षा के बीच अस्थाई कैंप कारागार में रखा गया है। कारागार के अधिकारियों ने रांची पुलिस से कहा है कि पूरी तरह से मेडिकली फिट घोषित करने के बाद विदेशियों को जेल में रखा जा सकता है। 



from India TV: india Feed https://ift.tt/2YeZggl

Labels:

Swami Ramdev LIVE: कोरोना से जंग, बाबा रामदेव के संग

Coronavirus Live Updates

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 31 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 2.27 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 55 हजार को भी पार कर चुका है। वहीं, अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:



from India TV: india Feed https://ift.tt/2z0nhgj

Labels:

हैदराबाद: 45 दिन के शिशु ने दी कोरोना वायरस को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

A medic conducts screening of a child as part of precautionary measure against coronavirus, at a government hospital | PTI Representational

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया 45 दिन का शिशु इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे हैदराबाद के सरकारी अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गई। बता दें कि तेलंगाना में बुधवार को 32 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिनमें 13 बच्चे शामिल थे। एक और राहत की बात यह रही कि इस दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के सिर्फ 7 नए मामले सामने आए।

पिता से संक्रमित हुआ था शिशु

कोरोना वायरस से जुड़े बुलेटिन में बताया गया है कि महबूबनगर के इस 45 दिन के शिशु को 4 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब शिशु को संक्रमण हुआ था तो उस समय वह मात्र 20 दिन का था और उसके अंदर यह वायरस उसके पिता से आया था। जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि उसे स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। यह शिशु देश में संक्रमित पाया संभवत: सबसे कम उम्र का बच्चा है। शिशु का इलाज हैदराबाद के गांधी अस्पताल में किया गया।

तेलंगाना में कुल 1016 मामले
बुधवार को 7 नए मामले सामने आने के बाद तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1016 पर पहुंच गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों की संख्या सिर्फ एक अंक में आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरस ने सूबे में 25 लोगों की जान भी ली है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित पाए गए लोगों में से 409 ठीक हो चुके हैं और 582 लोगों का इलाज चल रहा है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2zJIn35

Labels:

यूएई से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के प्रयास तेज़

भारतीय मिशन ने एक बयान में कहा है कि इस ई पंजीकरण का उद्देश्य केवल जानकारी एकत्र करना है, ताकि उन लोगों की संख्या का अनुमान लगाया जा सके जो देश के विभिन्न हिस्सों में घर वापस करना चाहते हैं। इससे भारत सरकार को रणनीति बनाने में आसानी होगी।

स्वदेश वापसी के इच्छुक लोगों को परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना होगा। जो कंपनियां अपने कर्मचारियों को वापस भेजना चाहती हैं, उन्हें प्रत्येक कर्मचारी के लिए अलग-अलग भरना होगा।

फॉर्म में केवल पासपोर्ट, मोबाइल नंबर और भारत में अपना मूल पते जैसी सामान्य जानकारियां देनी होंगी।



from DDNews Feeds https://ift.tt/3cVzzFq

Labels:

Mother's Woes: UP Man Goes to Buy Groceries Amid Lockdown, Returns With His Bride

The 26-year-old groom Guddu said he married his wife Savita two months ago in Haridwar but was unable to avail the marriage certificate amid the nationwide lockdown.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KIlsr6

Labels:

Plan to Use Hydroxychloroquine in Dharavi Temporarily Shelved over Fear of Side-effects on Slum Dwellers

The state government has now said that hydroxychloroquine can be given only after patients consent to taking it while knowing the risks involved.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KNiXni

Labels:

90 at Sikkim Govt Guest House in Delhi Quarantined After Patient There Tests Positive

Ninety people at a Sikkim government guest house in south Delhi's Green Park have been quarantined after a patient staying there tested positive for coronavirus, officials said.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2xjHrl2

Labels:

Govt Has Given Utmost Priority to Agriculture Sector Amid Covid-19, Says Tomar

Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar said Prime Minister Narendra Modi has given priority to schemes supporting farmers amid the coronavirus lockdown.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3aKavzS

Labels:

Kasaragod Collector Advised to go Into Quarantine as Scribe Tests Positive for Covid-19

After a television journalist in Kerala's Kasaragod tested positive for coronavirus on Wednesday, the health authorities here advised the district collector, his driver and gunman to go into self-quarantine.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Skxvz7

Labels:

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: India Cases Rise to 33,050, Death Toll at 1,074; Maharashtra Sends 70 Buses to Bring Back Students Stranded in Kota

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: President Donald Trump has termed the World Health Organization 'literally a pipe organ for China' and said the United States will soon come out with its recommendations on the global body, followed by one on Beijing.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3bRGboh

Labels:

टॉटेनहम 12 साल से कोई खिताब नहीं जीत सका, पर सबसे वैल्यूएबल क्लब बना

इंग्लैंड का फुटबॉल क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर प्रीमियर लीग का सबसे वैल्यूएबल क्लब बन गया है। टॉटेनहम ने मैनचेस्टर सिटी, यूनाइटेड और यूरोपियन चैंपियन लिवरपूल जैसे बड़े क्लबों को पीछे छोड़ा है। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल ने प्रीमियर लीग क्लबों के 2018-19 सीजन का वैल्यूएशन किया। इसके अनुसार, टॉटेनहम करीब 24 हजार करोड़ के साथ सबसे वैल्यूएबल क्लब बन गया। उसने प्रीमियर लीग के डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को पीछे छोड़ा। सिटी दूसरे नंबर पर है।

टॉटेनहम प्रीमियर लीग की अंक तालिका में आठवें पर है। उसने 2008 के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है। 2018 में उसकी वैल्यू 17 हजार करोड़ थी। वह तीसरे पर था। टॉटेनहम, सिटी और यूनाइटेड की वैल्यू 2 बिलियन पाउंड से ज्यादा है।

खिलाड़ियों की सैलरी पर सिर्फ 206 करोड़ खर्चे
टॉटेनहम की वैल्यू इसलिए बढ़ी क्योंकि वह 2018-19 के चैम्पियंस लीग फाइनल में था। खिलाड़ियों को सैलरी, ट्रांसफर लेनदेन पर बिग-6 क्लब में सबसे कम खर्च किया। सैलरी पर सिर्फ 206 करोड़ खर्चे। इससे कमाई 21% तक बढ़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉटेनहम की वैल्यू इसलिए बढ़ी, क्योंकि वह 2018-19 के चैम्पियंस लीग फाइनल में था। खिलाड़ियों को सैलरी, ट्रांसफर लेनदेन पर बिग-6 क्लब में सबसे कम खर्च किया। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35g9Bda

Labels:

स्‍व-सहायता समूहों ने एक करोड़ से अधिक मास्‍क किए तैयार

महाराष्‍ट्र के टिटवाला में समृद्धि परिसंघ की अध्‍यक्ष शुभांगी चंद्रकांत धायगुड़े फोन पर प्राप्‍त मांगों के अनुरूप अपने घर में मास्‍क की सिलाई करती हैं। उनके परिसंघ ने अब तक ऐसे पचास हज़ार मास्‍क तैयार किए हैं और इस काम में उन्‍हें 45 महिलाओं का सहयोग मिल रहा है।

असम में नौगांव का स्‍व-सहायता समूह - रुनझुन पारंपरिक असमी गमछे से मास्‍क तैयार कर रहा है। तो वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में स्‍व-सहायता समूह - प्रयास के सदस्‍य तीन रंगों वाले मास्‍क तैयार कर रहा है।

 

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2VQuwAB

Labels:

भारत के शूटर जुलाई से रेंज पर वापसी कर सकते हैं, लंदन ओलिंपिक ने कहा- लोकल स्तर के मैच कराना आसान होगा

कोरोनावायरस के खतरे के बीच खेल के लिए कुछ उम्मीद की खबरें आई हैं। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) जुलाई में नेशनल शूटर्स का कैंप कराने पर विचार कर रही है। दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में कैंप का आयोजन किया जा सकता है। कोरोनावायरस की वजह से आईएसएसएफ वर्ल्ड कप को रद्द करना पड़ा था। वहीं, लंदन ओलिंपिक के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर ब्रान मैक्लोस्की ने कहा कि कोरोनावायरस का प्रभाव कम होने के बाद लोकल स्तर के मैचों का आयोजन करना आसान होगा। उनके अनुसार बड़े स्तर के मैच में काफी ट्रैवल करना पड़ा है। इनके आयोजन में चुनौतियां आ सकती हैं।

वहीं, स्पेन की सरकार ने घोषणा की है कि प्रोफेशनल खिलाड़ी 4 मई से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। इससे पहले, मंगलवार को इटली की सरकार ने भी घरेलू फुटबॉल लीग सीरी ए के खिलाड़ियों को 4 मई से ट्रेनिंग की मंजूरी दी थी। ऐसे में फैंस को खेल के शुरू होने की भी उम्मीद है।पीएसजी चैंपियंस लीग के घरेलू मैच बाहर खेल सकती है। क्लब के अध्यक्ष नासिर अल-खेलैफी ने कहा कि फ्रांस सरकार नए नियम लाती है तो मैचों का आयोजन देश से बाहर करना होगा।

ला लिगा में 12 मार्च से कोई मुकाबला नहीं
कोरोनावायरस की वजह से स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग ला लिगा में 12 मार्च से कोई मुकाबला नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि यह फैसला लॉकडाउन समाप्त करने की शुरुआत है। अभी खिलाड़ियों को सिर्फ निजी ट्रेनिंग करने की अनुमति होगी। आने वाले समय में टीम के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति मिलेगी। ट्रेनिंग पर लौटने से पहले खिलाड़ियों को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है। खिलाड़ियों को किट, मास्क, ग्लव्स में आना होगा। एक समय में 6 खिलाड़ियों को ही मैदान पर रहने की अनुमति होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) जुलाई में नेशनल शूटर्स का कैंप कराने पर विचार कर रही है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3exXj

Labels:

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: WHO a ‘Pipe Organ’ for China, Alleges Trump as Agency Defends 'Quick' Response; Covid-19 Deaths Cross 60,000-mark in US

Coronavirus Pandemic LIVE Updates: President Donald Trump has termed the World Health Organization 'literally a pipe organ for China' and said the United States will soon come out with its recommendations on the global body, followed by one on Beijing.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2Slrz8U

Labels:

Tuesday 28 April 2020

Google Doodle Gives You a Chance Today to Create Your Own Music in Popular Oskar Fischinger Game

On Wednesday, the doodle was about 2017 creative game celebrating Oskar Fischinger. On hovering on the doodle a text that reads, “Stay and Play at Home with Popular Past Google Doodles: Fischinger (2017)” appears.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2KJLbPS

Labels: