Tuesday 30 June 2020

एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से ज्यादा शिक्षकों की जांच करेगी UP STF

एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से ज्यादा शिक्षकों की जांच करेगी UP STF

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से अधिक शिक्षकों की जांच UP STF को सौंप दी गई है। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा ऐप पर अपलोड कराने के बाद अब तक 3800 ऐसे शिक्षक सामने आएं हैं, जिन्होंने पैन नंबर बदला है।

दरअसल, गोरखपुर के एक शिक्षक को IT विभाग ने नोटिस भेजा है कि उन्होंने तीन जगह से सैलरी ली है जबकि IT के दस्तावेज में घोषणा सिर्फ एक की ही की है।  जब मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि एक ही पैन नंबर का इस्तेमाल करके सीतापुर से भी दो अलग-अलग खातों में पैसे जा रहे हैं यानी एक टीचर के पैन पर तीन शिक्षकों को सैलरी जा रही है।

100 से अधिक ऐसे मामले भी सामने आएं हैं, जिनमें दो शिक्षकों का वेतन एक ही बैंक खाते में जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर UP STF को इस मामले की जांच सौंप दी।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3eJGva6

Labels:

इरफान पठान ने कहा- मुझे नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने का आइडिया सचिन का था, चैपल का नहीं

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि उनसे तीन नंबर पर बल्लेबाजी का आइडिया सचिन तेंदुलकर ने दिया था। इसमें कोच ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं था। पठान को पहली बार 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसमें उन्होंने 70 बॉल पर 83 रन बनाए थे। भारत यह मैच 152 रन से जीता था।

इसके बाद इरफान ने कई मैचों में टॉप आर्डर पर बल्लेबाजी की थी। वे भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल हुए थे। कई दिग्गजों का मानना है कि पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मैनेजमेंट ने उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करने का प्लान बनाया था। यही कारण है कि इरफान का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका।

करियर खत्म करने में चैपल का हाथ नहीं

इरफान ने रौनक कपूर के साथ इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘मैंने संन्यास के बाद भी कई बार कहा कि मेरा करियर खत्म होने में ग्रेग चैपल का कोई हाथ नहीं है। जहां तक मुझे 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने की बात थी, तो वह आइडिया चैपल का नहीं सचिन पाजी का था।’’

सिक्स मारने की काबिलियत के चलते प्रमोट हुए थे इरफान
उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पाजी ने राहुल द्रविड़ (कप्तान) को मुझे 3 नंबर पर भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह (इरफान) सिक्स मारने की ताकत रखते हैं, नई गेंद से तेजी से रन बना सकते हैं और तेज गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करना चाहिए।’’

चैपल भारतीय नहीं, इसलिए उन्हें टारगेट करना आसान
इरफान ने कहा, ‘‘जब मुथैया मुरलीधरन अपनी शानदार फॉर्म में थे, तब उन्हें बल्लेबाजी में पहली बार प्रमोट किया गया था। दिलहारा फर्नांडो भी स्पिलिट फिंगर के साथ स्लोअर बॉल कर रहे थे, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी। तब मुझे मुरलीधरन और फर्नांडो के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता था। ताकी टीम को फायदा हो सके। इसलिए यह कहना सही नहीं है कि चैपल ने मेरा करियर खराब किया। वे भारतीय नहीं थे, इसलिए उन्हें टारगेट करना आसान है।’’

पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने 29 टेस्ट में 100 और 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं। इन मैचों उन्होंने 1105 और 1544 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 टी-20 में 28 विकेट और 172 रन हैं। इरफान ने आईपीएल के 103 मैच में 80 विकेट लिए और 1139 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान ने 29 टेस्ट में 100 और 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं। इन मैचों उन्होंने 1105 और 1544 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dVlmsx

Labels:

Lalbaugcha Raja Not to Visit Mumbai This Year as Coronavirus Shakes Up Ganeshotsav Celebrations

The decision was taken by Mumbai's Lalbaugcha Raja Ganeshotsav Mandal in wake of the increasing Covid-19 cases, especially in Maharashtra where the tally has hit 1,74,761 with the financial capital being the biggest contributor.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YOKhJC

Labels:

CRPF Trooper, Civilian Killed After Terrorists Attack Patrol Party in J&K's Sopore

A checkpost was attacked by the terrorists at around 7:30 am in Baramulla district's Sopore town where some policemen and the CRPF troops were on duty.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gqHMn9

Labels:

Telangana Reduces Covid-19 Testing After Spike in Cases, Tells Labs to Skip Asymptomatic Suspects

The Telangana government has reportedly asked private labs to not take up requests from people without any symptoms to get tested.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2NLRwfo

Labels:

Amid Surge in Covid-19 Cases, Delhi Shows Signs of Recovery After Drop in Mortality & Positivity Rate

While the average number of cases increased to 3,157 between June 21-29, the average number of fatalities has gone down to 63. Thus, despite an increase in the number of cases, the number of Covid-19 deaths has fallen.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2NJTxZo

Labels:

As Scientists Race to Find Cure for Covid-19, Here's How Long it Took to Develop Some Major Vaccines

Globally, more than 150 potential vaccines across several categories are under development with some of them already in the second and third phases of clinical trials.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dLyD6Q

Labels:

1 जुलाई को मनाया जाता है राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

हर साल 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए। 

भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में  मनाया था। भारत में इसकी शुरुआत 1991 में तत्कालिक सरकार द्वारा की गई थी। तब से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है।

कोविड-19 पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। इस बीमारी से उबारने में देश के डॉक्टरों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। पूरे देश में उन्होंने एक टीम की तरह काम किया। किसी ने अपनी सोच पर बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाई, किसी के सेवा भाव ने कमाल किया, कोई समर्पण का चेहरा बना तो कोई साहस की मिसाल। 

 



from DDNews Feeds https://ift.tt/2BVY6wU

Labels:

कर्नाटक: सांस लेने में मुश्किल के चलते 50 बकरियों को किया क्वारन्टीन, ग्रामीणों में कोरोना की दहशत

Karnataka

जानवरों में कोरोना वायरस संक्रमण की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कर्नाटक के तुमकुरु  जिले के गोडीगेरे गाँव मे बकरियों की बीमारी ने ग्रामीणों के बीच दहशत बढ़ा दी है। यहां बकरियों को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। अब गाँव मे इस बात को ले कर दहशत है कि गांव में मौजूद 50 के आस पास भेड़ बकरियों को कोरोना संक्रमण हो गया है। फिलहाल पशु विभाग ने इन मवेशियों के सैंपल इकट्ठे किए हैं। इन्हें भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही 50 भेड़ बकरियों को क्वारन्टीन किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडीगेरे गांव में मवेशियों का चरवाहा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। गाँव वालों ने महसूस किया कि उसके बाद से इन मवेशियों की तबियत खराब रह रही है। इसके बाद उन्होंने पशु पालन विभाग से सम्पर्क किया। जांच के लिये पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने पाया कि वाकई इन जानवरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, एहितयात बरतते हुए पहले इन मवेशियों को आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही जानवरो के सैम्पल भी इकट्ठे किये गए हैं, जिन्हें भोपाल की वेटेनरी लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। 

बकरियों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

बकरियों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

गाँव के लोग इस बात से डरे हुए हैं कि ये मवेशी भी कोरोना से पीड़ित है, लेकिन वेटेनरी विशेषज्ञों का मानना है कि इस बात की सम्भावनाएं काफी कम हैं। मुमकिन है कि ये मवेशी गोट प्लेग का शिकार हों चूँकि ये बीमारी अन्य जानवरों में भी फैल सकती है इसीलिए इन 50 भेड़ बकरियों को फिलहाल कवारेन्टीन किया गया है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gbpBSb

Labels:

चीन के शातिर प्रस्ताव को भारत ने सिरे से किया खारिज, पैंगोंग सो को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार: सूत्र

Talks Between Major Generals Of India, China In Galwan Inconclusive: Sources Image Source : PTI

नई दिल्ली: एलएसी पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच कमांडर लेवल की कल यानी मंगलवार को मैराथन बैठक हुई। दोनों देशों के बीच ये बैठक करीब 12 घंटे तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच गलवान घाटी में सहमित बनने की उम्मीद है, हालांकि पैंगोंग सौ को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार है। बातचीत के दौरान चीन ने एक शातिर प्रस्ताव भी रखा जिसमें पैंगोग झील पर मौजूदा पोज़िशन से तीन-तीन किलोमीटर पीछे हटने की बात कही है। 

चीन ने शर्त रखी कि वो फिंगर 4 से फिंगर 6 तक पीछे हट जाएगा लेकिन भारत को फिंगर 2 तक पीछे हटना होगा। भारत ने चीन के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने इलाके में चीन के नये दावे पर चिंता जताई है और पुरानी स्थिति बहाल करने और तत्काल चीनी सैनिकों को गलवान घाटी, पेंगोंग सो और अन्य इलाकों से वापस बुलाने की मांग की।

हालांकि भारत के कड़े रूख का असर दिखना शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत-चीन के बीच गलवान इलाके में सहमति बन सकती है। चुशूल में कल हुई करीब 12 घंटे की बैठक में भारत ने अपना स्टैंड एक बार फिर से क्लीयर कर दिया लेकिन चालबाज चीन अपनी चाल चलता रहा और भारत के सामने एक शातिर प्रस्ताव रखा जिसे भारत ने तुरंत खारिज कर दिया।

भारत ने चीन  को साफ कर दिया कि हम अपनी मौजूदा पोज़िशन से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। नो कंप्रोमाइज पॉलिसी के तहत भारत ने साफ कर दिया कि पीछे लौटना है तो चीन को लौटना पडेगा वो भी ओरिजिनल पोजिशन पर, यानी फिंगर 8 के पीछे अपने पेट्रोलिंग कैंप में। चुशूल में कल हुई मीटिंग में भारतीय सेना की तरफ से कुछ बातें बिल्कुल साफ-साफ कही गई।

पहली बात तो ये कि चीन को पीछे हटना होगा और जहां दो महीने पहले था वहां वापस जाना होगा। दूसरी बात ये कि चीन को फ्लैश प्वाइंट वाली जगहों से अपनी सेना का जमावड़ा कम करना होगा। सेना और सामान लेकर चीन लौट जाए।

इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कोर कमांडर लेवल मीटिंग में भारतीय सेना की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया है कि चीन अप्रैल 2020 के स्टेटस को माने। चीनी सेना हर प्वाइंट पर अपनी ओरिजनल पोज़ीशन पर जाए। चुमार से लेकर DBO तक 832 किलोमीटर की लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर अपनी सेना की तादाद कम करते हुए पीछे हटे।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के विभिन्न स्थानों पर गत सात हफ्ते से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव है और यह तनाव और बढ़ गया जब 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। चीनी पक्ष को भी नुकसान हुआ लेकिन उसने इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की।

दोनों पक्षों के बीच 22 जून को हुई वार्ता में पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले सभी स्थानों पर पीछे हटने को लेकर परस्पर सहमति बनी थी। पहले दो दौर की बातचीत एलएसी के पास चीनी जमीन पर मोल्दो में हुई थीं। गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद सरकार ने सशस्त्र बलों को 3500 किलोमीटर लंबी एलएसी के पास चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी छूट दे दी है।

पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में बयान जारी कर कहा था कि तनाव के लिए चीन जिम्मेदार है और जिसने मई की शुरुआत में सभी आपसी सहमति को ताक पर रखकर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती एलएसी के पास की। लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की छह जून को हुई पहले दौर की वार्ता में दोनों पक्षों ने गलवान से शुरुआत कर उन सभी बिंदुओं से बलों को धीरे-धीरे पीछे हटाने पर सहमति जताई थी, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध की स्थिति है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dKWbbP

Labels:

जम्मू कश्मीर के सोपोर में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 जवान और 1 नागरिक घायल

CRPF  Image Source : FILE

जम्मू कश्मीर में एक बार​ फिर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमले की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला सोपार के मॉडल टाउन क्षेत्र के रेबान में हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं एक आम नागरिक भी इस आतंकी हमले में घायल हुआ है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल इस हमले में किसी प्रकार के जानमाल की क्षति की खबर नहीं है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2BYbYGU

Labels:

चीफ सेलेक्टर अरविंद डी सिल्वा से 6 घंटे पूछताछ, अगली पेशी में फाइनल के ओपनर उपुल थरंगा से सवाल-जवाब

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगामागे ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को तब के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डी सिल्वा से 6 घंटे पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अगली पेशी में फाइनल के ओपनर उपुल थरंगा से पूछताछ होगी।

हाल ही में महिंदानंद अथॉरिटी को मैच फिक्स होने के कारणों की लिस्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा था, ‘9 पन्नों में मैंने 24 संदिग्ध कारण दिए हैं, जिसकी वजह से हमें फाइनल में हार मिली।’ 2011 में अल्थगामागे ही श्रीलंका के खेल मंत्री थे।

संगकारा और जयवर्धने ने आरोपों के नकारा
वर्ल्ड कप में कप्तान रहे कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे श्रीलंका के कई पूर्व खिलाड़ी खेल मंत्री के आरोपों को खारिज कर चुके हैं। महिंदानंद द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद श्रीलंका की सरकार ने जांच बैठाई है। इसी के तहत अरविंद समेत कई खिलाड़ियों और अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है।

1996 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे डी सिल्वा
श्रीलंका ने अकेला वनडे वर्ल्ड कप 1996 में जीता था। तब के फाइनल में डी सिल्वा ने 124 बॉल पर 107 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 1996 फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। तब सनथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। वे भी 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिक्सिंग की बात कह चुके हैं।

डी सिल्वा ने बीसीसीआई से जांच करने को कहा
महिंदानंद के आरोपों के बाद डी सिल्वा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से फिक्सिंग मामले में जांच करने की बात कही है। डी सिल्वा ने कहा कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है। इसके बावजूद यदि बीसीसीआई की जांच में उनकी जरूरत होती है, तो वे इसके लिए भारत जाने को तैयार हैं।

भारत 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था
2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस मैच में श्रीलका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। महेला जयवर्धने ने 103, कुमार संगकारा ने 30 और कुलशेखरा ने 40 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलिंगा ने सचिन और सहवाग को जल्दी आउट कर दिया था, लेकिन गौतम गंभीर (97) और फिर महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी बार खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के बाद का है। श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा फिक्सिंग के आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ePp8ou

Labels:

Ashadhi Ekadashi: Buses Carrying 'Padukas' of Saint-poets Dnyaneshwar & Tukaram Reach Wakhri, 5 kms from Pandharpur

As per tradition, all palkhis meet at Wakhri before heading towards Pandharpur to celebrate Ashadhi Ekadashi, which falls on Wednesday.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3gcRSaN

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: New Cases of Covid-19 in US Could Double to 1 Lakh Per Day, Warns Top Expert Fauci; BJP MLA Tests Positive in Goa

Coronavirus LIVE Updates: New US coronavirus cases could more than double to 100,000 per day if the current surge spirals further out of control, the government's top infectious disease expert has warned, although he was "cautiously optimistic" a vaccine would be available early next year.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YL6rN5

Labels:

राहुल गांधी सुबह 10 बजे करेंगे कोरोना से जंग में शामिल नर्सों से बात, 'डॉक्टर्स डे' पर स्वास्थ्य कर्मियों को किया सलाम

Rahul Gandhi Image Source : FILE

आज 1 जुलाई यानि कि डॉक्टर्स डे है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड से लड़ाई में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है। इसी के साथ ही आज सुबह 10 बजे राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर में कोरोना संकट के बीच लोगों की सेवा कर रही नर्सों से बातचीत करेंगे। इस बातचीत का प्रसारण राहुल गांधी के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। 

डॉक्टर्स डे पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मैं कोविड 19 के मुश्किल दौर में आशा की प्रेरणा जगाने वाले समर्पित स्वास्थकर्मियों का आभारी हूं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे वे कोविड संकट के बारे में 4 समर्पित नर्सों के साथ वे बातचीत करेंगे। यहां नर्सों से वे ये जानने की कोशिश करेंगे कि हमें इस गंभीर बीमारी के बीच कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2VzYUyD

Labels:

LIVE: गर्मी में कैसे रहें फिट? स्वामी रामदेव से जानिए Water Yoga थेरेपी

Baba Ramdev Live Image Source : INDIA TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2BpReYV

Labels:

293 खिलाड़ियों की मप्र खेल अकादमियों से छंटनी, पिछले साल 22% खिलाड़ी बाहर हुए थे इस साल 33%

खेल विभाग की वीडिंग आउट प्रोसेस में कोरोना का प्रभाव देखने को मिला है। इस साल खेल अकादमियों से 293 (32.99%) खिलाड़ी बाहर किए गए हैं। जबकि 595 (67%) रिटेन हुए हैं। पिछले साल 176 खिलाड़ी बाहर (वीडआउट) हुए थे यानी 22 प्रतिशत।

खेल विभाग ने उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। कारण, कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव। कोरोना के बाद खेल विभाग खिलाड़ियों की सीमित संख्या चाहता है, इसीलिए इस साल अकादमियों में नए प्रवेश के लिए ट्रायल भी नही हो रहे हैं।

बॉडी कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स से 75 खिलाड़ी बाहर
इस बार बॉडी कॉम्बैट, बॉडी कॉन्टैक्ट और वॉटर स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा छंटनी हुई है। सबसे ज्यादा रेसलिंग (33) में, जो 11% है। बॉडी कॉम्बैट-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स (जूडो, कुश्ती, कराते, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो) में 75 खिलाड़ी बाहर किए गए हैं यानी 26.13%। जबकि वॉटर स्पोर्ट्स (स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग) से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। इन खेलों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

किस खेल के कितने खिलाड़ी
आर्चरी 17, एथलेटिक्स 14, बैडमिंटन 4, बॉक्सिंग 18, क्रिकेट 3, घुड़सवारी 19, फेंसिंग 5, जूडो 4, कराते 14, ताइक्वांडो 16, रेसलिंग 33, हॉकी पुरुष 20, महिला हॉकी 17, स्विमिंग 26, शूटिंग 33, कयाकिंग-केनोइंग 21, रोइंग 16, सेलिंग 13 खिलाड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉटर स्पोर्ट्स यानी स्विमिंग, कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग और सेलिंग से 76 खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो 26.48% है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vyKRh

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: New US Cases of Covid-19 Could Double to 1 Lakh Per Day, Warns Top Expert Fauci; BJP MLA Tests Positive in Goa

Coronavirus LIVE Updates: New US coronavirus cases could more than double to 100,000 per day if the current surge spirals further out of control, the government's top infectious disease expert has warned, although he was "cautiously optimistic" a vaccine would be available early next year.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3ihcuAx

Labels:

News18 Daybreak | Judicial Team Probe Reveals Father-Son Duo Assaulted through Night at Police Station and Other Stories You Need to Watch Out For

Get a fresh dose of the news that matters delivered directly to your inbox, every morning. The perfect way to get you started and informed for the day ahead.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2CXwsAk

Labels:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक कियाा विस्तार

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्‍य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्‍बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी।

आज शाम राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में करीब बीस करोड़ गरीब लोगों के जनधन खातों में 31 हजार करोड रुपए अंतरित किए गए हैं। इसी तरह नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं। गरीबों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि आज देश एक-राष्‍ट्र, एक-राशन कार्ड की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे रोजगार के लिए एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने वाले गरीब मजदूरों को बड़ा फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोरोना महामारी की वजह से मृत्‍युदर पर नजर डाली जाए तो यह बात स्‍पष्‍ट हो जाती है कि अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, इस महामारी से निपटने में बड़ी मजबूत स्‍थिति में रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि समय पर लॉकडाउन लागू करने के फैसले से कई जानें बचाई जा सकीं।

उन्‍होंने कहा कि जब से देश में अनलॉक-वन शुरू हुआ है, कुछ लोग अपने व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अनलॉकडाउन के दौरान भी नियमों पर उसी तरह से अमल किया जाना चाहिए जिस तरह लॉकडाउन के दौरान किया गया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को अनुशासन बनाए रखना चाहिए और जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्‍हें रोका जाना चाहिए, उन्‍हें जागरूक बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने आगाह किया कि कोई भी व्‍यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।



from DDNews Feeds https://ift.tt/31w2sWo

Labels:

जम्मू कश्मीर के त्राल में 48 घंटों के भीतर तीसरी बार मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

encounter in Jammu Kashmir Image Source : AP

जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में मंगलवार देर रात एक बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते ने आतंकियों को घेर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ त्राल के बिलालाबाद क्षेत्र में जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि अवंतीपोरा पुलिस और आतंकियों के ​बीच देर रात मुठभेड़ शुरू हुई है। दोनों ओर से गोलियां चलने का दौर जारी है। 

दिलबाग सिंह ने बताया कि यह पिछले 24 घंटों में दूसरा और 48 घंटों में तीसरा एन्काउंटर है। इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। मंगलवार सुबह बिजबेहारा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वाघमा में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इसी बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसपर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

सोमवार को आतंकवाद मुक्त हुआ था डोडा जिला

इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने कश्मीर के बडगाम के चिटगाम इलाके में ग्रेनेड हमला किया था। आतंकियों ने अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL)से 50 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप को निशाना बनाया था लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड कैंप के बाहर गिरा और इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के रुनीपोरा गांव के चुहार में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी मसूद भी था, जिसके मारे जाने के बाद डोडा जिला आतंक मुक्त हो गया।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2YOxsPH

Labels:

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 11 नए मामले सामने आए

हिमाचल के 11 नए लोगों के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके चलते कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 954 हो गया है। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे में इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। वहीं, प्रदेश के 11 नए लोगों के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है, जिसके चलते कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 954 हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल में तेजी से नए संक्रमित मिल रहे थे, जिस पर अब थोड़ा ब्रेक लग गया है।

महिला को थीं उम्र संबंधी बीमारियां

एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के हमीरपुर जिला में जंगलीबेरी गांव निवासी एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला को उम्र संबंधी कई बीमारियां भी थीं। उनकी मृत्यु मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सामने आए 11 नए मामलों में 4-4 मामले ऊना और कांगड़ा से हैं। इसके अलावा शेष 3 मामले हमीरपुर और सोलन से हैं।

नए संक्रमितों में एक 7 साल का
एक जिला अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में सामने आए नए मामलों में सेना के एक जवान का आठ साल का पुत्र शामिल है। 7 साल का उनका एक अन्य रिश्तेदार भी संक्रमित मिला है। जवान 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से लौटा था और दो दिन पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। जवान को पहले ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3giN6ZD

Labels:

कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं, श्वेत खिलाड़ी की स्किल और अश्वेत की ताकत पर अधिक बात होती है

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अश्वेत के साथ भेदभाव का मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल मैच के दौरान कमेंटेटर भी खिलाड़ी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करते हैं। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) ने डैनिश फर्म रन रिपीट के साथ मिलकर रिसर्च कराया है।

इसमें स्पेनिश लीग ला लिगा, इंग्लिश लीग प्रीमियर लीग, इटैलियन लीग सीरी ए और फ्रेंच लीग लीग-1 के 2019-20 सीजन के 80 मैचों का एनालिसिस किया गया है। इसमें पाया गया है कि कमेंटेटर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी के इंटेलिजेंस, वर्क एथिक्स के बारे में ज्यादा बात करते हैं। वहीं डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की क्षमता, ताकत और पावर के बारे में बात की जाती है। लाइटर स्किन वाले खिलाड़ियों की स्किल, लीडरशिप और नॉलेज के लिए लगातार तारीफ जबकि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की आलोचना से फुटबॉल देख रहे दर्शकों की सोच पर असर पड़ता है।

2074 बयान की समीक्षा की गई
रिसर्च 634 खिलाड़ियों पर हुआ। इसमें कमेंटेटर के 2,074 बयान की समीक्षा की गई। खिलाड़ियों को स्किन के आधार 1 से 20 तक का स्कोर दिया गया और फिर लाइटर स्किन वाले खिलाड़ी या डार्क स्किन वाले खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया। खिलाड़ियों को फुटबॉल मैनेजर 2020 वीडियो गेम के डेटाबेस का उपयोग करके स्किन टोन के अनुसार कोड किया गया। रिसर्च में पाया गया है कि डार्क स्किन वाले खिलाड़ियों की ताकत पर कमेंट की संभावना 6.59 गुना ज्यादा रहती है। उनकी स्पीड पर 3.38 गुना ज्यादा बार कमेंट किया जाता है। इंटेलिजेंस और वर्क एथिक्स पर 60% से अधिक तारीफ लाइटर स्किन टोन वाले खिलाड़ियों की होती है।

इंग्लिश फुटबॉल में मैनेजर की संख्या बढ़ाई जाएगी
प्रीमियर लीग, ईएफएल और पीएफए इंग्लैंड में ब्लैक, एशियन और माइनॉरिटी लोगों के मैनेजर की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। अभी 91 क्लब में सिर्फ 6 ऐसे मैनेजर हैं। अगले सीजन में 6 कोच को ईएफएल क्लब के साथ 23 महीने के लिए रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सनल क्लब ने ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gqmOor

Labels:

Monday 29 June 2020

भारत के पहले स्वदेशी Coronavirus टीके Covaxin को मिली ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी

Hyderabad company develops India's first DCGI-approved vaccine candidate, gets nod for human trials Image Source : FILE

हैदराबाद: भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की अनुमति मिल गई है। ‘कोवैक्सिन’ नामक टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर विकसित किया है।

देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीके के विकास में आईसीएमआर और एनआईवी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

कोरोना वायरस के खिलाफ एक टीका विकसित करने के प्रयास में दुनिया भर के ड्रग निर्माता लगे हुए हैं। वैक्सीन और जेनेरिक दवाओं के अग्रणी निर्माता, भारत को इस दौड़ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, जिसमें कई संस्थान विभिन्न दवाओं के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से कहा गया था कि 30 ग्रुप वैक्सीन बनाने के कार्य में लगे हुए हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण यानी अनलॉक-2 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नए दिशानिर्देशों में कंटेमेंट जोनों के बाहर और ज्यादा गतिविध‍ियों को खोलने की इजाजत दी गई है।

नए दिशानिर्देश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे। अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया इसमें आगे बढ़ाया गया है। जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dOYmLn

Labels:

पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा- पाकिस्तान का इंग्लैंड में जीतना बेहद मुश्किल, बिना दर्शकों के क्रिकेट गूंगी और बहरी

तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई से लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा है कि इंग्लैंड में पाकिस्तान का जीत पाना बेहद मुश्किल होगा। अजमल ने कहा- पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक बिल्कुल नया है। जबकि इंग्लैंड के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं। यहां के हालात में ढल पाना भी आसान नहीं होता।

बॉलिंग यूनिट बिल्कुल नई
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अजमल ने कहा, “पाकिस्तान की बॉलिंग यूनिट बिल्कुल नई है। जबकि, इंग्लैंड के पास बेहतरीन और अनुभवी बैटिंग लाइनअप है। हम सोच तो कुछ भी सकते हैं लेकिन, इतना जरूर है कि वहां जीतना बेहद मुश्किल काम है। हम पहले भी वहां संघर्ष करते रहे हैं। मैं तो यहां तक कहूंगा कि अगर यह टीम वहां एक मैच भी जीत जाए तो बड़ी कामयाबी होगी।”

दर्शकों के बिना क्रिकेट का मजा नहीं
अजमल खाली स्टेडियम में क्रिकेट के पक्ष में नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में अजमल ने कहा, “दर्शकों के बिना क्रिकेट का लुत्फ कैसे आएगा? मुझे लगता है जैसे क्रिकेट गूंगी और बहरी जैसी होगी। यह ठीक है कि क्रिकेट शुरू होना भी जरूरी है लेकिन कुछ नियमों और शर्तों के साथ हम दर्शकों को ला सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में दर्शक नहीं आते। आप किसी प्लेयर से पूछ कर देखिए, उसे कैसा महसूस होता है। अगर एक स्टैंड में 10 हजार बैठ सकते हैं तो कम से कम अब वहां एक हजार लोगों का मौका तो दिया ही जा सकता है।”

पहले विंडीज के खिलाफ सीरीज
कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी। इसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान से 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। दोनों के बीच पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे।

इंग्लैंड पहुंचने वाली 20 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम
अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहैल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह।

क्रिकेट पर आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. पाकिस्तान के 10 में से 6 क्रिकेटर्स की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड पहुंची 20 सदस्यीय टीम
2. स्टुअर्ट ब्रॉड बिना दर्शकों के मैच खेलने से परेशान, साइकोलॉजिस्ट से कहा- बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को तैयार करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक, कप्तान बाबर आजम और ओपनर इमाम उल हक। इंग्लैंड पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ibjBKW

Labels:

Mumbai's Taj Hotel Receives Bomb Threat Call 'from Pakistan', Security Beefed Up in Area

According to officials, the call is said to be made from Pakistan at around 12.30 am. It threatened to blow up the hotel.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2NG4k6T

Labels:

Govt Pitches for TikTok-like 'Made in India' Services as Fear Looms Over Job Loss Post Chinese Apps Ban

Chingari, an Indian alternative to TikTok was reportedly downloaded hundred thousand times since the news of ban on Chinese app spread.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3g8Ac07

Labels:

Millions to be Affected as Govt Bans Tik Tok and 59 Other Chinese Apps

Last month, after a backlash from users in India over a video on the platform, the app's rating on Google Play had dropped to as low as 1.2 stars within a couple of days.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dFjDas

Labels:

Amid Covid-19 Surge, Mumbai Hospitals Return 81 Made-in India Ventilators Over 'Discrepancy'

In the feedback presented, the doctors of the two hospitals said a test run had revealed a variation in FiO2 — the concentration of oxygen that is taken — to be more than 10 per cent.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/31vpBbw

Labels:

Gauhati HC Grants Divorce to Man after Wife Refuses to Wear 'Sindoor', 'Shaka'

The man and the woman had married on February 17, 2012, but they started fighting soon as she started demanding not to live along with his family members. As a consequence, the two have been living separately since June 30, 2013.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/38dob6J

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Worst is Yet to Come, Says WHO as it Warns Pandemic Not Even Close to Being Over; India Set for Unlock 2.0

Coronavirus LIVE Updates: Six months on from the novel coronavirus outbreak, the WHO said Monday it was sending a team to China to work towards finding the source as it warned the pandemic was far from over.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2NDxl39

Labels:

भारत-चीन में बातचीत से बनेगी बात? आज तीसरी बार होगी कोर कमांडर लेवल की बैठक

India, China corps commanders to meet in Ladakh today Image Source : FILE

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव कम करने के लिए आज एक बार फिर कोर कमांडर लेवल की बातचीत होगी। कोर कमांडर लेवल की ये बातचीत सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। इस महीने में ये तीसरा मौका है जब दोनों देशों के बीच कोर कमांडर लेवल की बातचीत होगी। खास बात ये है कि ये बैठक भारतीय क्षेत्र चुशूल में आयोजित की जा रही है। अब तक की पिछली दो बैठकें चीनी पक्ष में मोल्डो में हुई थी। 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद ये दूसरी बार है जब कोर कमांडर लेवल की बात हो रही है। कोर कमांडर लेवल की बातचीत का एजेंडा दोनों देशों के बीच गतिरोध को कम करना है।

नो कंप्रोमाइज पॉलिसी के तहत आज फिर से भारत अपनी बात चीनी सेना के अधिकारियों के सामने रखने वाला है। बता दें कि इसी महीने की 15 तारीख को भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के भी 43 से ज्यादा जवानों के मारे जाने की खबर थी। चीन ने अबतक मारे गए जवानों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

इस हिंसक झड़प ने दोनों देशों के तनाव को बढ़ा दिया है। यही वजह है कि आज एक बार फिर बातचीत होने वाली है। कोर कमांडर लेवल की बातचीत का एजेंडा गतिरोध को कम करना है। दोनों देशों द्वारा बनाए गए पीछे हटने के प्रस्तावों को आगे लेकर जाना है जिसके तहत डिसएंजेगमेंट के लिए दोनों पक्षों के प्रस्ताव पर बात की जाएगी। सभी विवादास्पद क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही तनाव कम करने और पहले जैसे हालात बनाने पर जोर होगा।

बता दें कि एलएसी पर जारी गतिरोध के बीच लद्दाख इलाके में भारत और चीन ने अपने-अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। वायुसेना भी अलर्ट पर है। चीन से लगे 3488 किलोमीटर लंबे बॉर्डर पर भारत ने चीन को माकूल जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। एक महीने में ये तीसरा मौका होगा जब दोनों देशों के बीच बातचीत होगी।

इससे पहले कोर कमांडर स्तर पर एक बैठक 6 जून को हुई थी, जबकि दूसरी बैठक 22 जून को हिंसक झड़प के बाद हुई थी। 22 जून को दोनों देशों के बीच मैराथन बैठक हुई थी। चीनी सेना के आग्रह पर यह बैठक बुलाई गई थी जो करीब 11 घंटे चली थी। बातचीत के दौरान भारत ने चीन से कहा कि वो एलएसी से सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा बताए। इसके अलावा फिंगर 4 पर 2 मई से पहले की स्थिति और तैनाती को बनाए रखने के लिए कहा गया है। 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2ZpPlnb

Labels:

आज पीएम करेंगे राष्ट्र को संबोधित, चालबाज चीन को मोदी देंगे सरप्राइज?

PM Narendra Modi to address nation at 4pm today Image Source : PTI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। आज शाम 4 बजे पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे इस पर केवल देश ही नहीं, विदेशियों की भी नजरें टिकी है। चीन से जारी तनाव के बीच पीएम मोदी का आज का संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि कल ही 59 चाइनिज एप को सरकार ने बैन किया है। मार्च महीने से लेकर अबतक ये छठा मौका होगा जब पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का ये संबोधन एक ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब देश में तेजी से राजनीतिक, सामाजिक और कूटनीतिक समीकरण बदल रहे हैं।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी चीन से जारी तनातनी, चाइनीज एप पर लगे प्रतिबंध, देशभर में बढ़ते कोरोना के मामले और अनलॉक-2 के गाइडलाइंस पर बात कर सकते हैं। इसके साथ हीं आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दे सकते हैं। इन सबके अलावा पीएम मोदी देशवासियों को कुछ सरप्राइज भी दे सकते हैं।

बता दें कि एलएसी पर चीन के साथ गतिरोध बरकरार है। इस गतिरोध को दूर करने के लिए हर सभंव कोशिशें जारी हैं। गतिरोध दूर करने के लिए आज एक बार फिर चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत होने वाली है। इस बीच बीती शाम मोदी सरकार ने 59 चाइनिज एप को बैन कर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया है जिससे चाइनिज कंपनियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ेगा।

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी मौजूदा तनातनी पर सरकार का स्टैंड जनता के सामने रख सकते हैं। खास बात ये है कि चीन के साथ जारी तनाव पर सरकार को विपक्ष का भी साथ मिलने लगा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बीएसपी अध्यक्ष मायावती जैसे नेताओं ने देशहित में सरकार के साथ खड़े होने का फैसला किया है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी देश में बढ़ते कोरोना के मामले पर भी अपनी बात कह सकते हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2YH4Vvg

Labels:

विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी में गैस लीक, 2 कर्मचारियों की मौत, 4 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार तड़के एक फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना हुई है।   Image Source : ANI

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार तड़के एक फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस लीक मंगलवार को तड़के परवदा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (JNPC) में स्थित सैनॉर लाइफ साइंस नाम की एक फार्मा कंपनी से हुई। जिस समय गैस लीक हादसा हुआ, उस समय फार्मा कंपनी में 30 लोग काम कर रहे थे। लीक हुई गैस का नाम बेंजीमिडाजोल बताया जा रहा है। यह एक जहरीली गैस होती है।

बेहोश होकर गिर गए थे 6 कर्मचारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब गैस लीक हुई उस समय कंपनी में काम कर रहे 30 लोगों में से अचानक 6 को चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। सभी बेहोश कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया जहां 2 की मौत हो गई, जबकि बाकी के 4 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में मृतकों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती बाकी के 4 कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी भी जांच की जा रही है कि यह गैस लीक कैसे हुई।


विशाखापट्टनम में हुई थी एक ऐसी ही घटना
गैस लीक होने का पता चलते ही कंपनी में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे। हादसे की सूचना मिलने पर विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर वी, विनय चंद और पुलिस कमिश्नर आरके मीना समेत कुछ और अधिकारी फार्मा कंपनी में पहुंचे। बता दें कि पिछले दिनों विशाखापट्टनम में हुई एक ऐसी ही घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। तब एलजी पॉलिमर कंपनी में गैस लीक की घटना हुई थी। उस हादसे में 500 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां लीक हुई गैस का नाम स्टाइरीन था।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2ZpKGSd

Labels:

Not Wearing Mask May Yield Prison Term, Says Goa CM Pramod Sawant

Pramod Sawant also said that lockdown was not a solution anymore, when asked whether the increase in the recent number of cases in Goa merited another phase of lockdown.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3dKY3Bl

Labels:

Pride Month: Google Honours LGBTQ+ Rights Activist Marsha P Johnson With its Doodle

Google Doodle | On this day in 2019, Marsha was posthumously honored as a grand marshal of the New York City Pride March.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3ieLvG4

Labels:

Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: Kerala Board Results to be Out Today at 11am at keralaresults.nic.in

Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: The results of Kerala SSLC 2020 will be released by the DHSE Kerala Board online at 2pm on June 30 (today) at keralapareekshabhavan.in.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2BSoM1y

Labels:

Coronavirus LIVE Updates: Worst is Yet to Come, Says WHO as it Warns Pandemic Not Even Close to Being Over; India Set for Unlock 2.0

Coronavirus LIVE Updates: Six months on from the novel coronavirus outbreak, the WHO said Monday it was sending a team to China to work towards finding the source as it warned the pandemic was far from over.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/3id0zE3

Labels:

झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में साहिबगंज, गिरिडीह और हजारीबाग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में इस महामारी के 40 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,426 पहुंच गई है.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2CU1l8M

Labels:

Swami Ramdev LIVE: गुस्से से कैसे मिले छुटकारा? स्वामी रामदेव से सीखिए Anger मैनेजमेंट

Swami Ramdev LIVE Image Source : INDIA TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dMMQAl

Labels:

बिहार विधानसभा चुनाव: RJD से गठबंधन के तहत 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है JMM

झारखंड में सत्तारूढ़ JMM ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में RJD के साथ मिलकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की। Image Source : PTI FILE

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ मिलकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की। JMM के महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में 12 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनकी पार्टी RJD गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों में गठबंधन के तहत RJD के 7 सीटें दी गई थीं।

झारखंड चुनावों में RJD को मिली थीं 7 सीटें

एक सवाल के जवाब में भट्टाचार्य ने बताया कि RJD और उसके सहयोगियों से बिहार विधानसभा चुनावों में JMM 12 सीटें मांगेगा और उसे उम्मीद है कि गठबंधन उनकी मांग का सम्मान करेगा, क्योंकि पिछले वर्ष झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में JMM ने गठबंधन के तहत RJD को 7 सीटें दी थी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 7 में सिर्फ एक सीट जीतने वाले RJD को मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई। भट्टाचार्य ने बताया कि RJD गठबंधन के साथ JMM की पहले से ही बातचीत चल रही है और इस सिलसिले को जल्दी ही और आगे बढ़ाया जाएगा।

JMM ने बताईं अपनी पसंद की सीटें
अपनी पसंद की विधानसभा सीटों के बारे में बताते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि JMM बिहार की तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, बांका, ठाकुरगंज, रुपोली, प्राणपुर, बनमक्खी, जमालपुर, पीरपैंती, चकाई और झाझा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि JMM ने चुनाव आयोग से अपना तीर-धनुष का चुनाव चिन्ह बिहार चुनाव के लिए मुक्त करने की मांग की है और उसे विश्वास है कि उसका चुनाव चिह्न बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुक्त कर दिया जाएगा। बता दें कि बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU की शिकायत पर चुनाव आयोग ने JMM का चुनाव चिन्ह बिहार के लिए सीज कर दिया था।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3ic3eO9

Labels:

टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलिंपिक के विरोध में, कहा- कोरोनावायरस की वजह से गेम्स टाल दिए जाएं तो बेहतर

टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलिंपिक हों। एक सर्वे के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण टोक्यो के लोग चाहते हैं कि 2021 में होने वाले गेम्स या तो टाल दिए जाएं या फिर कैंसिल कर दिए जाएं। जापान के क्योडो न्यूज और टोक्यो एमएक्स टेलीविजन ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन को लेकर 26 से 28 जून तक सर्वे किया। सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग आयोजन का विरोध कर रहे हैं। इतने लोग चाहते हैं कि गेम्स पोस्टपोन या कैंसिल हो जाएं। जबकि 46.3% लोग ओलिंपिक होते देखना चाहते हैं।

ओलिंपिक पर जापान में हुए सर्वे में लोगों की राय इस प्रकार थी।

क्या कहता है सर्वे

46.3% : लोग ओलिंपिक होते देखना चाहते हैं
51.7% : लोग नहीं चाहते आयोजन हो
2% : लोग इस मामले में कोई राय नहीं देना चाहते

27.7% लोगों का मानना कि गेम्स कैंसिल हो जाएं
51.7% में से 27.7% लोग चाहते हैं कि गेम्स कैंसिल हो जाएं। 24% लोग चाहते हैं कि ओलिंपिक को फिर स्थगित कर दिया जाए। ओलिंपिक मार्च में अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। गेम्स 23 जुलाई से होने हैं।

टोक्यो ओलिंपिक पर आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.टोक्यो बोर्ड ने इंटरनेशनल कमेटी से कहा- ओलिंपिक रद्द होने से भारी नुकसान होगा, एक बार और टालने का विकल्प हो
2. टोक्यो ओलिंपिक 1 साल टला; 124 साल के इतिहास में यह गेम्स 3 बार रद्द हुए और पहली बार टले



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक मार्च में अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। गेम्स 23 जुलाई से होने हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38eOycM

Labels:

News18 Daybreak | 59 Chinese Apps Banned by India over National Security Concerns and Other Stories You Need to Watch Out For

Get a fresh dose of the news that matters delivered directly to your inbox, every morning. The perfect way to get you started and informed for the day ahead.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/2YIWHTk

Labels:

2 Killed, Four Injured as Gas Leaks at Pharma Company in Visakhapatnam

About 30 workers were in the factory at the time of the incident. District collector and other officials reached spot in the morning and ordered for inquiry.

from Top India News- News18.com https://ift.tt/31rYePt

Labels:

दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनेगा प्लाज्मा बैंक

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में यह बैंक काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि सरकार कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान से जुड़ी जानकारियों को लेकर सरकार हेल्पलाइन भी स्थापित करेगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण किया है और इसके परिणाम 'उत्साहजनक' रहे हैं.



from DDNews Feeds https://ift.tt/2NFB93J

Labels:

स्कूल गेम्स फेडरेशन सिर्फ हाई प्रायोरिटी गेम्स का नेशनल करा सकता है, अंडर-19 खिलाड़ियों को प्राथमिकता

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) इस साल सिर्फ ओलिंपिक, हाई प्रायोरिटी और प्रायोरिटी गेम्स का नेशनल टूर्नामेंट करवा सकता है। कोरोना के कारण अभी स्कूल बंद हैं और खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी लगभग ना के बराबर है।

एसजीएफआई ने कहा कि गेम्स के आयोजन पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद लिया जाएगा। हाल ही में फेडरेशन को भारत सरकार की ओर से मान्यता मिल गई है। पिछले साल 90 से अधिक गेम्स के नेशनल टूर्नामेंट कराए गए थे। इसमें देश भर के 60 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे।

एसजीएफआई के महासचिव राजेश मिश्रा ने बताया कि अनलॉक-1 के बाद भी अभी स्कूल बंद हैं। सरकार से अनुमति मिलने के बाद एसजीएफआई टूर्नामेंट करा सकता है। सबसे अधिक नेशनल टूर्नामेंट नवंबर से जनवरी के बीच में होते हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए देरी से अनुमति मिलती है तो भी महत्वपूर्ण खेलों के नेशनल टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। राज्य अपनी टीम खिलाड़ियों के पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर या फिर ट्रायल के आधार पर बना सकते हैं। क्योंकि समय कम होने के कारण उनके पास टूर्नामेंट को आयोजित करने का समय नहीं होगा।

अंडर-19 के खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी
उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए ओलिंपिक गेम्स, हाई प्रायोरिटी और प्रायोरिटी गेम के नेशनल कराने की कोशिश करेंगे। इसमें अंडर-19 के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मौखिक रूप से सभी राज्यों को तैयारी रखने के लिए कहा गया है। गेम्स की बात की जाए तो अधिकतर टूर्नामेंट के मुकाबले दिल्ली में होते हैं लेकिन वर्तमान में वहां केस बढ़ने के कारण मुकाबले दूसरे वेन्यू पर हो सकते हैं।

नेशनल चैंपियनशिप कम केस वाले राज्य में: प्रदीप
नेशनल के दौरान एक रूम में सिर्फ दो खिलाड़ी रह सकेंगे, ताकि डिस्टेंसिंग रखी जा सके। एसजीएफआई के संयुक्त सचिव प्रदीप मिश्रा ने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप के मुकाबले उसी स्टेट में कराए जाएंगे, जहां कोरोना केस कम होंगे। एक ही स्थान पर अलग-अलग आयु वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप नहीं होगी। यानी एक आयु वर्ग की स्पर्धा एक स्थान पर हो सकेगी। शेष आयु वर्ग के मुकाबले अलग-अलग स्थान पर होंगे।

इन 23 खेलों को प्रमुख लिस्ट में शामिल किया गया है
1. हाई प्रायोरिटी गेम्स: आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, शूटिंग, टेनिस, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग।

2. प्रायोरिटी गेम्स: बास्केटबॉल, साइक्लिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, स्क्वैश, स्वीमिंग-डाइविंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, कबड्‌डी, सेपक टकरा, वुशू, चेस, हैंडबॉल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसजीएफआई के संयुक्त सचिव प्रदीप मिश्रा ने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप के मुकाबले उसी स्टेट में कराए जाएंगे, जहां कोरोना केस कम होंगे। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfRzW0

Labels: